Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

आजादी का अमृत काल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम की लगेगी पट्टीका.. कलेक्टर से मिले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन.. केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल के नेतृत्व में.. तिरंगा यात्रा मोटर साईकिल रैली आज..

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन कलेक्टर से मिले
दमोह
देश में इस समय आजादी का अमृत महोत्सव समाप्त होने के बाद अमृत काल प्रारंभ हो गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किस समय चल रहा है। देश के उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जिन्होंने भारत माता को गुलामी की जंजीरों से स्वतंत्र कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी एवं विभिन्न प्रकार की यात्राएं सही ऐसे सभी का पुण्य स्मरण करने के लिए आने वाले पीढ़ी को उनकी जानकारी मिल सके इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर उसी जिले के स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों नाम की एक बृहद शिलालेख लगाने का निर्णय और आदेश जारी किया गया। 

दमोह जिला मुख्यालय पर भी एक बृहद शिलालेख लगाया जाना है। कलेक्टर मयंक अग्रवाल से दमोह जिले की स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने सौजन्य भेंट करते हुए भारत सरकार द्वारा लिए गए निर्णय को एक सराहनीय कदम बताया एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों में अधिवक्ता अनिल धगट, अधिवक्ता पंकज हर्ष श्रीवास्तव, अधिवक्ता जलज हर्ष श्रीवास्तव, अरुण टंडन, दुष्यंत प्यासी, राजकुमार आर्य, शिव शंकर चौधरी एवं संतोष अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

तिरंगा यात्रा मोटर साईकिल रैली आज निकलेगी
दमोह। जिले में तिंरगा यात्रा मोटर साईकिल रैली केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल के नेतृत्व में आज  संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से निकाली जायेगी। यह तिरंगा यात्रा मोटर साईकिल रैली  22 अगस्त को प्रात 11 बजे से देवरी बंडा विधानसभा अतंर्गत देवरी, फसिया आमद्ध अनंतपुरा रहली बलेह गढ़ाकोटा से सरदार पटेल प्रतिमा स्थल सागर नाका दमोह पहुँचेगी। रैली में शाहगढ़ बंडा.शाहपुर के कार्यकर्ता गढ़ाकोटा से शामिल होंगे।
इसी प्रकार तिरंगा यात्रा मोटर साईकिल रैली जबेरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिंग्रामपुर रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल से प्रारंभ होकर तेंदूखेड़ा. झलौन. तेजगढ़. अभाना होते हुये सरदार पटैल प्रतिमा स्थल सागर नाका पहॅुंचेगी। दमोह पथरिया एवं हटा विधानसभा क्षेत्रांतर्गत प्रात 11 बजे से शहीद यशवंत सिंह चौक दमोह से तिरंगा यात्रा प्रारंभ होकर हिण्डोरिया बिलाई बनगांव फसिया नाला नरसिंहगढ़ जेरठ पथरिया होते हुये सरदार वल्लभ भाई पटैल प्रतिमा स्थल सागर नाका दमोह पहॅुंचेगी। यात्रा में मलेहरा विधानसभा के कार्यकर्ता नरसिंहगढ में शामिल होंगे। इसी प्रकार तिरंगा यात्रा मोटर साईकिल रैली दमोह नगर में दोपहर 02 बजे तिरंगा यात्रा सरदार पटैल प्रतिमा स्थल सागर नाका से प्रारंभ होकर तीनगुल्ली.घंटाघर चौक.अम्बेडकर चौक.कीर्ति स्तम्भ होते हुये अपरान्हृ 04 बजे तीन मूर्ति स्थल बेलाताल पहॅुंचेगी।

Post a Comment

0 Comments