Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

एक ट्रैक्टर में दो ट्राली फसाकर चलाना महंगा पड़ा.. बांदकपुर दर्शन करके लौट रहे करेली नरसिंहपुर के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से अनेक घायल.. इधर ऑपरेशन मुस्कान तहत पन्ना पुलिस ने अपहृत बालिका को सकुशल दस्त्याब किया..

 एक ट्रैक्टर में दो ट्राली फसाकर चलाना महंगा पड़ा..

दमोह। ट्रैक्टर में लगी ट्राली में सवारियों को बैठाना वैसे भी खतरनाक साबित होता है लेकिन यदि एक ट्रैक्टर में दो ट्रालियों को लगाकर उसमें महिलाओं बच्चों को बैठा लिया जाए तो क्या कितना खतरनाक साबित हो सकता है इसका अंदाजा तेजगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रालियों के पलटने के घटनाक्रम में घायल हुए महिलाओं बच्चों सहित ग्रामीणों की हालत को देखकर लगाया जा सकता है।
दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत केवलारी गांव की टेक पर बुधवार को ट्रेकर ट्राली पलटने से दर्जन भर से अधिक ग्रामीण जनो के घायल हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है। इनमे से 7 दमोह व एक गंभीर को जबलपुर रैफर किया गया है। यह सभी लोग अमावस्या पर ग्राम झीरी थाना करेली नरसिंहपुर एवं लिंगा बहर गांव से बांदकपुर में भगवान जागेश्वर नाथ के दर्शन करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान तेजगढ़ झलौन रोड पर ट्रैक्टर ट्राली केवलारी की टेक पर अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे की सूचना मिलने पर तेजगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने टीम के साथ मौके पर पहुचकर 21 घायलों को जिनमें महिला बच्चे भी शामिल है को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेजगढ़ में भर्ती करवाया। लेकिन यहा पर डॉक्टर नही होने से घायलों का उपचार सही तरीके से नही हो पाया। बाद में सात गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय एवं एक को तेन्दूखेड़ा से जबलपुर रेफर किया गया है। धनकुमार विश्वकर्मा हर्रई तेजगढ़ 
पन्ना पुलिस ने अपहृत बालिका को दस्त्याब किया
पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री साईं कृष्णा एस .थोटा  के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालक /बालिकाओं को सुरक्षित दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी अनुक्रम में दिनांक 02/08/23  को  फरियादी ने थाना देवेंद्रनगर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर  ले गया है । मामला नाबालिक बालिका से संबंधित होने के कारण पन्ना पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लिया गया । उपरोक्त मामलो में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व एसडीओपी पन्ना श्री एस. पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन  एवं थाना प्रभारी देवेंद्रनगर उपनिरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में एवं नाबालिक बालिकाओं को  स्तयाब करने हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया। 
पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा बालिकाओं की  दस्तयाबी के  सार्थक प्रयास किए गए जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 16/08/2023 को उक्त बालिका को ग्राम बंडी थाना सिंहपुर जिला सतना से सकुशल दस्तयाब किया जाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।  नाबालिक  बालिका को अपने पास  वापस पाकर उनके परिजनों के द्वारा पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।   पन्ना पुलिस अधीक्षक के द्वारा उक्त टीम की प्रशंसा की गई है।
उल्लेखनीय भूमिका- उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय थाना प्रभारी देवेंद्रनगर, उप निरीक्षक जया सोनी, स. उ. नि. असीम सिंह, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह, आइमत सेन, कमलेश शर्मा, बृजेश छारी , राजेश प्रजापति आरक्षक दिलीप शर्मा , प्रदीप पाण्डेय, आशीष बुनकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments