कमिश्नर आईजी ने CM कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया
दमोह। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का दमोह भ्रमण कार्यक्रम 04 अगस्त को प्रस्तावित है। इसी क्रम में आज सागर संभाग के कमिश्नर डॉ बीरेन्द्र सिंह रावत पुलिस महानिरीक्षक सागर प्रमोद वर्मा के साथ दमोह पहुंचे और कार्यक्रम स्थल हैलीपेडए तहसील ग्राउण्ड आदि स्थानों का जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर मयंक अग्रवालए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह अपर कलेक्टर मीना मसराम एडीशनल एसपी शिवकुमार सिंह एसडीएम आरएल बागरी तहसीलदार मोहितजैन मौजूद थे।कमिश्नर डॉ रावत ने कार्यक्रम स्थल पर बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्थाओं पुलिस सुरक्षा व्यवस्था हैलीपेड एवं तीनगुल्ली से प्रस्तावित रोड शो के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक सागर प्रमोद वर्मा ने भी पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
दमोह। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का दमोह भ्रमण कार्यक्रम 04 अगस्त को प्रस्तावित है। इसी क्रम में आज सागर संभाग के कमिश्नर डॉ बीरेन्द्र सिंह रावत पुलिस महानिरीक्षक सागर प्रमोद वर्मा के साथ दमोह पहुंचे और कार्यक्रम स्थल हैलीपेडए तहसील ग्राउण्ड आदि स्थानों का जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर मयंक अग्रवालए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह अपर कलेक्टर मीना मसराम एडीशनल एसपी शिवकुमार सिंह एसडीएम आरएल बागरी तहसीलदार मोहितजैन मौजूद थे।कमिश्नर डॉ रावत ने कार्यक्रम स्थल पर बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्थाओं पुलिस सुरक्षा व्यवस्था हैलीपेड एवं तीनगुल्ली से प्रस्तावित रोड शो के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक सागर प्रमोद वर्मा ने भी पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
विहिप बजरंग दल ने आतंकवाद का पुतला दहन किया
दमोह।
बजरंग दल विभाग संयोजक पवन रजक ने बताया की हरियाणा के मेवात नूह में
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा ब्रज यात्रा निकाली जा रही थी जिसमें 20
से 25 हजार लोग थे। यात्रा की संपूर्ण जानकारी प्रशासन को दी गई थी यात्रा
जैसे ही मुस्लिम इलाके में पहुंची और वहां से पत्थर गोली पेट्रोल बम के
गोले जिहादियों ने फेंकना चालू कर दिया शासन-प्रशासन इन अपराधियों पर
गंभीरता से कार्रवाई करें अन्यथा बजरंग दल हर तरीके से जवाब देने में सक्षम
है।
जिला मंत्री कौशलेंद्र
पांडे ने बताया की हरियाणा जैसी घटनाओं काम हिंदू समाज प्रतिकार करेगा अब
हिंदू समाज ऐसी घटनाओं को सहन नहीं करेगा जिला संयोजक
शंभू विश्वकर्मा ने बताया परंपरागत यात्रा संगठन द्वारा निकाली जा रही थी
जिहादियों ने इस पर हमला कर 2 होमगार्ड के जवान एवं 3 हिंदू समाज के
व्यक्तियों की निर्मम हत्या कर दी संगठन ने सरकार से मृतक परिवार के लोगों
को 1-1 करोड़ की सहायता राशि की मांग की है। जिहादियों द्वारा निरंतर हिंदू
समाज की धार्मिक यात्राओं पर हमले किए जा रहे हैं जो अब बर्दाश्त नहीं किए
जाएंगे। हम केवल सरकार के आश्र्य नहीं रह सकते, आत्मरक्षा का अधिकार सभी को
है और हम अपनी आत्मरक्षा में कुछ भी करेंगे। इसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं
होगी।
कार्यक्रम में श्री राम पटेल विभाग
मंत्री नरेंद्र जैन जिला अध्यक्ष अजय खत्री जिला मंत्री कौशलेंद्र पांडे
जिला उपाध्यक्ष शारदा पटेल सुधीर पांडे सहसंयोजक रजित जैन ,जिला सुरक्षा
प्रमुख कलू ठाकुर , गोलू चौबे, आशीष पांडे दयाराम कुर्मी दीपक शर्मा केशव
राठौर नगर संयोजक अनुराग यादव नगर मंत्री कन्हैया पटेल ,राम मिश्रा, मनीष
अग्रवाल, नीरज असाटी, निखिल राजपूत, सौरव यादव, सुधांशु खरे, कुलदीप
शर्मा, धर्म प्रसार नगर संयोजक पंकज तिवारी, सुरेन्द्र राय, महेंद्र राठौर, राहुल यादव, दिनेश कर्ण, अंशुल यादव, मनोज रैकवार, राजकुमार सेन, नीलेश यादव,
प्रदीप परिहार, आयुष अग्रवाल, आदर्श मिश्रा, रुपेश कुचबंदिया, अभय रजक, अजय
चौरसिया, दीपक लखेरा, बहादुर राजपूत, नरेश, दिनेश खटीक राजेश पटेरिया,
नवीन उपाध्याय छोटू दुबे आदित्य कुमार शुभम यादव कुलदीप राजपूत, मनीष
चौधरी प्रदीप महेश्वर दुबे ,राम राठौर,अर्जुन वर्मा, मोनू ठाकुर
अर्पित सिंह डालचंद पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का हुआ समापन, दिया ज्ञापन
हटा। कांग्रेस की विधानसभा स्तरीय पदयात्रा जो कि आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत नोनपानी से प्रारंभ हुई थी। कांग्रेस नेता प्रदीप खटीक के नेतृत्व में हटा विधानसभा के समस्त वरिष्ठ युवा कांग्रेसजनों ने लगभग 60 ग्रामों का दौरा करते हुए वहां की समस्यायें जानी एवं स्थानीय समस्याओं का ज्ञापन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन की उपस्थिति में राज्यपाल के नाम एसडीएम महोदय को सौंपा।
हटा। कांग्रेस की विधानसभा स्तरीय पदयात्रा जो कि आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत नोनपानी से प्रारंभ हुई थी। कांग्रेस नेता प्रदीप खटीक के नेतृत्व में हटा विधानसभा के समस्त वरिष्ठ युवा कांग्रेसजनों ने लगभग 60 ग्रामों का दौरा करते हुए वहां की समस्यायें जानी एवं स्थानीय समस्याओं का ज्ञापन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन की उपस्थिति में राज्यपाल के नाम एसडीएम महोदय को सौंपा।
जिसमें कांग्रेस नेता प्रदीप खटीक ने कहा कि ग्राम नोनपानी में
अबतक आदिवासी भाईयों को पट्टे वितरित नहीं किये गये पूरी विधानसभा की बिजली
व्यवस्था अस्त व्यस्त है। घोषणावीर सीएम जो घोषणाये ंतो कर रहे है किंतु
जमीनी स्तर पर सब शून्य है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने
कहा कि अब लड़ाई आर पार की है लालच देकर पुनः सरकार का सपना देखने वाले
शिवराज मामा को सिंधिया ही डुबो देगें।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम
यादव, कमलेश उपाध्याय, महेन्द्र प्रताप सिंह, सुनील बजाज, मनीष चौबे, भीम
नामदेव, सुनील राय, शहजाद खान, शैलेन्द्र खटीक, हेमंत पटेल, हरिशंकर साहू
सहित अनेकों कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।
0 Comments