ATM बदलकर धोखाधड़ी करने वाले 04 गिरफ्तार
पन्ना । ATM बदलकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग के चार सदस्यों पर पन्ना पुलिस ने शिकंजा कसा है। बैंक खाता से 2 लाख 27 हजार 523 रूपये आहरित करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार करके उनके कब्जे से अलग-अलग बैंक एवं अलग-अलग नाम के 30 ATM कार्ड, 01 मोटर साइकिल, 01 टी.व्ही. एवं 05 मोबाइल कुल मशरूका कीमती करीब 90 हजार रूपये का जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का
संक्षिप्त विवरण – दिनांक 28/03/23 को फरियादी खुमान प्रसाद प्रजापति पिता
स्व. श्री बारेलाल प्रजापति उम्र 57 वर्ष निवासी इन्द्रपुरी कॉलोनी पन्ना
द्वारा थाना कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट की गई कि दिनांक 21/07/23 को मैं
अपनी बैंक पासबुक में इन्ट्री करवाकर घर आया और पासबुक अपने बेटे को दिखाई
तो पता चला कि मेरे बैंक खाता से अलग-अलग दिनांक को कुल 02 लाख 27 हजार 523
रूपये आहरित हुये हैं । इसके बाद जब मैनें ए.टी.एम. कार्ड निकालकर अपने
बेटे को दिखाया तो उस कार्ड में शिव शक्ति बेल्डिंग वर्क्स लिखा था तब जाकर
मुझे याद आया कि पूर्व में दिनांक 28/03/23 को ए.टी.एम. बूथ में मेरे साथ
घुसे 02 अज्ञात लोगो द्वारा बातो में उलझाकर धोखाधड़ी पूर्वक मेरा ए.टी.एम.
कार्ड बदल लिया गया है । ए.टी.एम. कार्ड बदलकर उक्त व्यक्तियों द्वारा
धोखाधड़ी पूर्वक मेरे बैंक खाता में जमा 02 लाख 27 हजार 523 रूपये की राशि
आहरित कर ली गई है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में अज्ञात
आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 531/23 धारा 379, 420, 34 भादवि का कायम किया
जाकर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस
द्वारा की गई कार्यवाही – थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना उनि अनफासुल हसन
द्वारा घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । पुलिस अधीक्षक
पन्ना श्री साईं कृष्णा एस. थोटा द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती
आरती सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना श्री राजेन्द्र मोहन दुबे के
मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का
गठन किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं
गिरफ्तारी हेतु पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को उक्त गठित पुलिस टीम की
सहयतार्थ जानकारी एकत्रित करने हेतु आदेशित किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना
के निर्देशानुसार पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना द्वारा जानकारी एकत्रित करते
हुये फरियादी के ए.टी.एम. कार्ड के माध्यम से आरोपियों द्वारा जिन ए.टी.एम.
बूथों से फरियादी के बैंक खाता से राशि आहरित की गई थी उन ए.टी.एम. बूथों
के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज प्राप्त किये गये । गठित पुलिस टीम एवं पुलिस
सायबर सेल टीम द्वारा उक्त सी.सी.टी.व्ही. फुटेज में दिख रहे संदेहियों की
पहचान करने हेतु उक्त सी.सी.टी.व्ही. फुटेज फरियादी एवं आसपास के लोगो को
दिखाया जाकर उक्त संदेही व्यक्तियों की पहचान की गई । आज दिनांक 13/08/23
को गठित पुलिस टीम द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं
मुखबिर सूचना के आधार पर सी.सी.टी.व्ही. में दिख रहे हुलिया के 02
व्यक्तियों को देवेन्द्रनगर रोड मोहनगढ़ी के पास से पुलिस अभिरक्षा में
लिया जाकर पूँछताछ की गई ।
पूँछताछ पर उक्त दोनो संदेही व्यक्तियों द्वारा
अपने- अपने नाम 1. सतेन्द्र पिता प्रभुदयाल गौतम निवासी बड़ागाँव
देवेन्द्रनगर एवं 2. बसंतराज प्रजापति पिता नत्थूलाल प्रजापति निवासी–
बड़ागाँव देवेन्द्रनगर का होना बताया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त मामले के
संबंध में कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर दोनो संदेहियो द्वारा अपने 02
अन्य साथियों लखन प्रताप सिंह पिता मुलायम सिंह निवासी ग्राम मकरी कुठार
थाना देवेन्द्रनगर एवं दयानंद उर्फ चिन्टू निवासी ग्राम जिगदहा के साथ
मिलकर घटना कारित किया जाना स्वीकार किये । पुलिस टीम द्वारा मामले के 02
अन्य आरोपियों में से आरोपी लखन प्रताप सिंह को इन्द्रपुरी कॉलोनी पन्ना
एवं आरोपी चिन्टू को हनुमान झिरिया मन्दिर जिगदहा से पुलिस अभिरक्षा में
लिया जाकर पूँछताछ की गई । पूछताछ पर चारो संदेहियों द्वारा मिलकर घटना
कारित किया जाना स्वीकार किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियो के कब्जे से
अलग-अलग बैंको एवं अलग-अलग नाम के कुल 30 ए.टी.एम. कार्ड, 01 मोटर साइकिल,
फरियादी के बैंक खाते से आहरित की गई राशि से खरीदी गई 01 टी.व्ही. एवं 05
मोबाइल जप्त किये जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । गिरप्तार
आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में म.प्र. के सतना, छतरपुर, पन्ना एवं उ.प्र.
के करबी चित्रकूट जिलों के अलग-अलग थानों में ए.टी.एम. बदलकर पैसा निकालने
संबंधी दर्जनो अपराध दर्ज है जिनकारी जानकारी संबंधित थानो से मंगाई गई है ।
मामले आरोपियों से पूँछताछ पर अन्य मामलो के खुलासा होने की प्रबल संभावना
है । मामले में पुलिस टीम की विवेचना जारी है ।
गिरफ्तार
आरोपी- 1. सतेन्द्र पिता प्रभुदयाल गौतम निवासी बड़ागाँव देवेन्द्रनगर,
2. बसंतराज प्रजापति पिता नत्थूलाल प्रजापति उम्र निवासी – बड़ागाँव
देवेन्द्रनगर, 3. लखन प्रताप सिंह पिता मुलायम सिंह निवासी ग्राम मकरी
कुठार थाना देवेन्द्रनगर 4. दयानंद उर्फ चिन्टू निवासी ग्राम जिगदहा ।
जप्त
मशरूका – अलग-अलग बैंको एवं अलग-अलग नाम के कुल 30 ए.टी.एम. कार्ड, 01
मोटर साइकिल कीमती करीब 30 हजार रूपये, फरियादी के बैंक खाते से आहरित की
गई राशि से खरीदी गई 01 टी.व्ही. कीमती करीब 20 हजार रूपये एवं 05 मोबाइल
कीमती करीब 40 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 90 हजार रूपये का जप्त
किया गया ।
तरीका-ए-वारदात-
उक्त आरोपी ए.टी.एम. बूथ में जाकर भोले भाले लोगो को टारगेट करके उनके
ए.टी.एम. कार्ड का गोपनीय पिन देखकर यहाँ वहाँ बातों में उनका ध्यान भटकाकर
मौका पाकर ए.टी.एम. कार्ड बदल लेते हैं एवं उक्त कार्ड के माध्यम से बैंक
खातो में जमा राशि को आहरित कर लेते हैं ।
सराहनीय
योगदान – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना उनि
अनफासुल हसन, थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उनि शक्ति पाण्डेय, उनि सोनम
शर्मा, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्र.आर. नीरज
रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल
पाण्डेय एवं पुलिस टीम में शामिल प्र.आर. धीरेन्द्र सिंह, आइमात सेन,
लक्ष्मी यादव, रवि खरे, आर. वीरेन्द्र कुमार, सलीम, सर्वेन्द्र कुमार एवं
दिलीप शर्मा का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त
पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।
0 Comments