अनियंत्रित ट्राला सड़क किनारे सैलून की दुकान में घुसा..
दमोह सागर स्टेट हाईवे पर एक बार फिर रफ्तार का कर देखने को मिला। शुक्रवार को रेत से भरा एक ओवरलोड तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सैलून की दुकान में जाकर पलट गया। सागर जिले के गढ़ाकोटा के ग्राम रोन में बाईक को बचाने के प्रयास में ट्राला सैलून में जा घुसा जिसमें एक महिला की मौत हो गई तथा 6 लोगो के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है । घटना की जानकारी लगते ही केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे ।
घायलों को
गोपाल जी एमबुलेंस की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र गढ़ाकोटा ले जाया गया जहाँ उनका इलाज जारी है कंटेनर को जेसीबी की
मदद से उठाया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमरई ग्राम निवासी सरोज
रानी खान अपने परिवार के अन्य चार लोगों के साथ गढ़ाकोटा के लिए एक सैलून
की दुकान पर खड़ी हो गई थी वह लोग बाजार करने के लिए गढ़ाकोटा जा रहे थे
बाजार रवाना हो पाते कि उसके पहले ही तेज रफ्तार ट्राला बेकाबू होकर पहले
सैलून की दुकान से टकरा गया वहीं पास में खड़े अन्य लोगों को भी उसने चपेट
में ले लिया था..
घटना के बाद चीख पुकार मच गई लोग उनकी मदद के लिए दौड़े जिन
में सात लोग घायल हुए हैं, इन्हें गोपाल जी एंबुलेंस से गढ़ाकोटा अस्पताल
भेजा लेकिन हालत गंभीर होने पर सागर रेफर कर दिया गया सूचना मिलते ही
गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे पुलिस बल के साथ पहुंच गए थे ओर घटना
स्थल पर रहली एसडीएम गोविंद दुबे, तहसीलदार गढाकोटा ऋषि गौतम,थाना प्रभारी
रहली भी पहुंचे साथ ही घटना कि जानकारी लगते ही मंत्री गोपाल भार्गव मौके
पर पहुंचे जहां उन्होंने तत्काल घायलों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज भेजा
गया है । मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि सभी घायलों का अच्छे से अच्छा
इलाज किया जाएगा और इसके लिए में लगातार डॉक्टर से सतत संपर्क में हूं। रवि सोनी की रिपोर्ट
0 Comments