Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का 45 वां प्रांतीय अधिवेशन एवं निर्विरोध निर्वाचन संपंन.. इंजीनियर रविन्द्र सिह कुशवाह बने प्रान्ताध्यक्ष.. इधर बाबूलाल विश्वकर्मा बने एनएमओपीएस-एम सागर संभाग के आईटी सेल प्रभारी..

डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन

भोपाल संघ के प्रांतीय सचिव इं.प्रीतम सिंह रावत द्वारा अवगत कराया गया कि म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का 45 वां प्रांतीय अधिवेशन एवं निर्वाचन यांत्रिकी भवन 181 एम.पी.नगर जोन-1 भोपाल में स्थित प्रदेश कार्यालय मे ई. राजेन्द्र सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में 500 अभियंताओं की विशाल भागीदारी में संपन्न हुआ अधिवेशन में इं. रविन्द्र सिंह कुशवाह को प्रांताध्यक्ष निर्विरोध चुना गया अन्य पदो पर वरिष्ठ उपप्रांताध्यक्ष इं.जी.पी.पाठक, अंकेक्षक के लिए इं.गिरीश भटेले को भी निर्विरोध चुना गयाविभिन्न विभागो के विभागीय अध्यक्षो एवं सचिवो का भी चुनाव निर्विरोध हुआ

 जिसमे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के विभागीय अध्यक्ष इं.एस.सी गावनडे सचिव पद के लिए इं.प्रीतम सिंह रावत को चुना गया। जल संसाधन विभाग की विभागीय समिति के अध्यक्ष इं.मनीष दीक्षित जबलपुर एवं सचिव व्ही. के. पाठक नर्मदापुरम चुने गए लोक निर्माण विभाग की विभागीय समिति के अध्यक्ष इं. ओंकार नाथ मिश्रा रीवा एवं सचिव के लिए इं.मनोज जैन रतलाम को चुना गया। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की विभागीय समिति के लिए प्रवीण नागर इंदौर एवं सचिव पद पर इ.आर. के. गुप्ता इंदौर को चुना गया। नर्मदा घाटी विकास की विभागीय समिति के अध्यक्ष के लिए इं.एस.एन अहिरवार जबलपुर तथा सचिव के लिए इ.एस.एन निमाड को चुना गया वि/यां विभाग की विभागीय समिति के अध्यक्ष पद हेतु इं.जे.एल.अहिरवार भोपाल एवं सचिव पद के लिए इं.मनोज खरात, इदौर को चुना गया। मनरेगा विभागीय समिति के अध्यक्ष पद हेतु इं. देवेन्द्र उपाध्याय नर्मदापुरम एवं देवेद्र अग्रवाल इंदौर को सचिव पद हेतु चुना गया। ये निर्वाचन चुनाव अधिकारी ई.जी.पी. चौहान इंजी जे पी पटेल इंजी ए पी सिंह एवं सुनील व्यास ने संपन्न कराये। 
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष इं. रविन्द्र सिंह कुशवाह ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए इं.मनोज शर्मा को महामंत्री, इं मनोज पाठक भोपाल को कार्यकारी अध्यक्ष, *इ.व्ही.पी.सिंह राठौर* भोपाल को वित्त मंत्री, इं.कुवेर सिंह यादव भोपाल को अतिरिक्त महामंत्री इं.श्रीमती रश्मिी शेडगें को अतिरिक्त महामंत्री के पद पर मनोनीत किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष इं. राजेन्द्र सिंह भदौरिया एवं पूर्व अध्यक्ष इं. सुरेश द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने वर्ग के हितो के लिए संघर्ष करेगें एवं संगठन को मजबूत करेगे।  नवनिर्वाचित अध्यक्ष इं. रविन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि म.प्र. में डिप्लोमा इंजीनियर्स को 4200 ग्रेड पे देने के लिए इस मांग का संघ प्राथमिकता पर रखेगा और इसके लिए संघर्ष करेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रांतीय / क्षेत्रीय/जिला समिति के पदाधिकारी गण एवं जी.पी.एस. भदौरिया, अरविन्द गोयल, विजय केशरवानी, विजय खेमरिया, सुनील व्यासजी,  ए.पी.सिंह जी..मनीष दीक्षित, ओंकार मिश्रा आदि उपस्थिति रह
बाबूलाल विश्वकर्मा बने एनएमओपीएस-एम सागर संभाग के आईटी सेल प्रभारी..
दमोह। एनएमओपीएस एम के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहेरिया जी ने मनमोहन दुबे संभाग अध्यक्ष रीवा की सहमति पर बाबूलाल विश्वकर्मा दमोह को सागर संभाग का आईटी सेल प्रभारी मनोनीत किया है निश्चित ही सागर संभाग के सभी जिलो के लिये कुशल मेहनती संघर्षशील साथी बाबूलाल विश्वकर्मा जी शा.जे.पी.वी.क.उ.मा.वि. दमोह को आईटी सेल प्रभारी मनोनीत कर संगठन के प्रचार प्रसार एवं आईटी की गतिविधियों को संचालित करने में सहयोग एवं बल मिलेगा। 
बाबूलाल विश्वकर्मा को बधाईयां देते हुए एनएमओपीएस एम तथा दमोह के मित्रमंडली शिक्षको एवं अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है बधाईयां देने वालों में यशवंत कोरी बीईओ दमोह, डीके मिश्रा प्राचार्य, प्रमोद कुमार अहिरवार, अभिषेक राजपूत, ललित कुमार राज, मंगलेश्वर सिंह परस्ते, रामलाल अहिरवाल, कैलाश कुमार बेदौलया, संजय अठया, लक्ष्मण रोहित, हरिशंकर जाट, प्रेमलाल अहिरवाल, राजकुमार अहिरवाल, आकाश चक्रवर्ती आदि साथियों ने बधाईयां प्रेषित की है। 

Post a Comment

0 Comments