Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सावन मास में मथुरा बिंद्राबन से लौट रहे दमोह के श्रद्धालुओं की.. गामा गाड़ी टीकमगढ़ सागर हाईवे पर पलटी, एक की मौत 4 गंभीर.. पन्ना पुलिस ने अवैध हथियार लिये घूम रहे दो बदमाशों को पकड़ा.. कट्टा, पिस्टल, 03 जिन्दा कारतूस जप्त

गामा गाड़ी टीकमगढ़ सागर हाईवे पर पलटी एक की मौत

टीकमगढ़दमोह जिले से सावन मास में मथुरा बिंद्राबन में दर्शन करने के लिए गए देहात थाने के खिरिया मडला क्षेत्र निवासी श्रद्धालुओं की गामा गाड़ी वापसी में टीकमगढ़ सागर हाईवे पर पलट के दुर्घटनाग्रस्त हो गई हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल है। वहीं अन्य यात्रियों को मामूली चोटे आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मथुरा बिंद्राबन में सावन के झूले और भगवान की झांकियों को देखने के लिए दर्जनभर से अधिक श्रद्धालु दमोह के देहात थाना क्षेत्र से पिछले दिनों गए थे। तूफान गामा गाड़ी से वापस लौटते समय रविवार दोपहर वाहन क्रमांक एमपी 16 टी 1561 टीकमगढ़ सागर मार्ग पर बड़ागांव थाना अंतर्गत गाड़ाघाट के पास अनियंत्रित होकर पुलिया से पलट गया। जैसे चीख-पुकार के हालात निर्मित हो गए
गाड़ी में महिलाओं तथा बच्चों की संख्या अधिक थी। जैसे तैसे करके सभी को गाड़ी से बाहर निकाला गया वहीं गंभीर हालत में राजेंद्र अठ्या 55 वर्ष की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई कोई चार अन्य महिला को गंभीर हालत में टीकमगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि वाहन की रफ्तार तेज होने और मोड़ पर क्रॉसिंग के दौरान अनियंत्रित होने से गामा गाड़ी पलट गई। 
 
पन्ना पुलिस ने हथियार लिये घूम रहे दो बदमाशों को पकड़ा
पन्ना पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शस्त्र रखने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुनौर श्री पीयूष मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सलेहा उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अलग- अलग स्थानो भटिया तिराहा एवं ग्राम बंधूर बस स्टेंण्ड मे अलग अलग 02 व्यक्ति अवैध हथियार लिए घूम रहे है।  मुखबिर सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर हमराह पुलिस टीम के मुखबिर के बताए स्थान बंधूर बसस्टेण्ड पर पहुचें ।
जहां देखा की एक व्यक्ति  कोई गंभीर घटना घटित करने की फिराक मे घूम रहा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबन्दी कर पकङा गया । आरोपी की तलाशी लेने पर  एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस लिये मिला जो कट्टा कारतूस जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया । इसी प्रकार भटिया तिराहा की सूचना पर पुलिस टीम को एक अन्य आरोपी हाँथ मे देशी पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस लिये घूमते मिला, जिसे पुलिस टीम द्वारा  विधिवत गिरफ्तार किया गया दोनो आरोपियों के विरूद्ध थाना सलेहा मे आर्म्स एक्ट के प्रथक- प्रथक अपराध क्र. 203/23 ,204/23 कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया । 
जप्त सामग्री – एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस, 01 देशी पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूश , कुल कीमती 30200/- रूपये के जप्त किये गये । नाम पता आरोपी 01. धरमराज वर्मा 24 साल निवासी गंज थाना सलेहा । 02. सुशील वर्मा 24 साल निवासी विष्णू मानिकपुर थाना सलेहा। सराहनीय योगदानः- थाना प्रभारी उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि शिवेन्द्र सिंह परिहार, सउनि रावेन्द्र सिंह मरावी, प्रआर.  भूपेन्द्र त्रिपाठी,  राजीव बेदिया, रविनन्दन सिंह, आर. सुजीत सिंह, अमित बागरी, अंकित त्रिपाठी, द्वारका प्रसाद, संजय मिश्रा, विश्वास शुक्ला, सतीश श्रीवास, अवनीष गौतम , पुष्पेन्द्र जाट , म.आर. नीतू द्विबेदी का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments