चोरी गया नया ट्रैक्टर रैपुरा से बरामद, तीन गिरफ्तार
दमोह।
थाना हिण्डोरिया में फरियादी रामदयाल पाल निवासी किला खदान ने 25 जुलाई को
थाना आकर रिपोर्ट लेख कराई थी कि 23-24 जुलाई की दरम्यानी रात में उसका
नया ट्रैक्टर क्र. एमपी 34 जेडए 8829 पावर ट्रेक कंपनी का एवं ट्रेक्टर की
लाल रंग की ट्राली, ट्रेक्टर का जैक ट्रैक्टर की डिग्गी में रखा प्रार्थी
का पेन कार्ड, आधार कार्ड व नगद रूपए अज्ञात चोर बाउण्ड्री बाल के अंदर
घुसकर चोरी करके ले गये है। जो प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अप.क्र. 294/23
धारा-457, 380 ताहि का अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबद्ध किया जाकर
विवेचना में लिया गया था।
उक्त प्रकरण की गंभीरता को
देखते हुए एसपी राकेश कुमार सिंह ने एसडीओपी हटा वीरेन्द्र बहादुर सिंह को
स्वयं संज्ञान लेने हेतु आदेशित किया गया था। एसडीओपी
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हिण्डोरिया निरी. संधीर चौधरी को उक्त
अपराध की पतारसी हेतु टीम का गठन कर निर्देश दिया गया। टीम
ने 26 जुलाई को मुखबिर की सूचना मिलने पर किला खदान हिण्डोरिया से 03
संदेहियानो को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई। जो
संदेहियान राहुल पिता बद्री मुडा, नन्ने उर्फ बित्ते पिता पंचम एवं दाउ
उर्फ मोहन पिता नन्नू उर्फ श्यामबिहारी आदिवासी निवासी किला खदान
हिण्डोरिया ने दिनाँक वक्त घटना को उक्त मशरूका चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी
राहुल से चुराया गया लोहे का जैक, 1000/- रूपए नगद, आधार कार्ड, पेन
कार्ड, आरोपी के घर किला खदान हिण्डोरिया से जम कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी नन्ने उर्फ बित्ते आदिवासी से चोरी की ट्राली ग्राम कुम्हारी से जम
कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी दाउ उर्फ मोहन आदिवासी से चोरी गया ट्रैक्टर
ग्राम चमरैया थाना रैपुरा जिला पन्ना से जप्त किया गया । जो उक्त मामले में
चोरी गया 9 लाख 0-4 हजार रुपए का मशरूका वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन
में थाना हिण्डोरिया पुलिस द्वारा बरामद किया गया।
सराहनीय
कार्य करने वाले अधिकारियो एवं कर्मचारियो के नाम थाना प्रभारी निरीक्षक
संधीर चौधरी, उनि शेष कुमार दुबे, का. वा. प्र. आर. अभिषेक चौबे, का.
वा प्रआर. प्रदीप जोशी, आर. संदीप, गब्बर सींग की विशेष
भूमिका रही है। जिनके उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा
पुरुष्कृत किया जाएगा।
0 Comments