Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सागर, छतरपुर, ग्वालियर, चंबल रेंज की टीम ने.. मायसेम फैक्ट्री में करोड़ो के मादक पदार्थ का विनष्टीकरण कराया.. इधर ऑन लाइन फ्रॉड के शिकार हुये पीडित को साइबर सेल की मदद से हटा पुलिस ने 89700 रूपए वापिस दिलाये.

मायसेम फैक्ट्री में मादक पदार्थ विनष्टीकरण कार्यवाही 

दमोह। भारत सरकार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा जारी स्टेंडिंग आदेश एवं वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग द्वारा रूल्स एवं नोटिफिकेशन 10 मई 2007 के अंतर्गत धारा 4.1 के अनुसार तथा नारकोटिक्स विंग पुलिस मुख्यालय के आदेश दिनाँक 03.07.2010 के द्वारा मादक पदार्थों के विनष्टीकरण हेतु सागर रेंज, छतरपुर रेंज, ग्वालियर रेंज एवं चंबल रेंज की गठित ड्रग विनष्टीकरण समितियों द्वारा पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, सागर श्री प्रमोद वर्मा के निर्देशानुसार सागर, छतरपुर, ग्वालियर एवं चंबल रेंज के जिलों में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध प्रकरणों में जप्त अवैध मादक पदार्थ को नष्ट किये जाने की कार्यवाही की गई।

माइसेम सीमेंट फैक्ट्री संयंत्र नरसिंहगढ़ में हुई मादक पदार्थों को नष्ट कराने की कार्यवाही में कुल गांजा 1290 किलो 458 ग्राम, डोडाचूरा 1507 किलो 994 ग्राम, स्मैक 2 किलो 499 ग्राम 29 मि.ग्रा. एवं चरस 1.7 किलो का विनष्टीकरण तकनीकी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदूषण संबंधी सावधानियों के तहत 17 जुलाई 2023 को किया गया। 

इस अवसर पर ड्रग विनष्टीकरण समिति सागर रेंज के अध्यक्ष पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर/सागर रेंज श्री ललित शाक्यवार, ग्वालियर/चंबल रेंज की अध्यक्ष पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर / चंबल रेंज श्रीमती कृष्णावेनी देशावतु, ड्रग विनष्टीकरण समिति के सदस्य क्रमश: पुलिस अधीक्षक दमोह श्री राकेश कुमार सिंह, सदस्य पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना, सदस्य पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल, सदस्य पुलिस अधीक्षक मुरैना श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सदस्य पुलिस अधीक्षक भिंड श्री मनीष खत्री, सदस्य पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश कुमार सिंह भदौरिया एवं एफ एस एल अधिकारी तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर पूरे देश के पुलिस अधिकारियों को माननीय केन्द्रीय गृहमंत्री भारत सरकार द्वारा वचुअल माध्यम से संबोधित किया गया, जिसमें नशे की रोकथाम करने, मादक पदार्थों का अवैध कारोबार एवं तस्करी करने वालों पर कार्यवाही व इनके नेटवर्क को ध्वस्त करने एवं इनसे संबंधित प्रकरणों के त्वरित अनुसंधान पर जोर दिया गया। नशे का कारोबार कहीं न कहीं आतंकवाद में सहायक होने पर नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक कार्यवाही करने तथा एन.डी.पी.एस. एक्ट के विभिन्न प्रावधानों को भी सख्ती से लागू किये जाने के निर्देश दिये गये।

आनलाइन फ्रॉड का शिकार हुये पीडित को सायबर सेल एवं हटा पुलिस के द्वारा 89700 रूपए वापिस दिलाये गये

दमोह। दिनांक 05.07.23 को आवेदक श्री आशाराम पटेल निवासी ग्राम सोजना जो कि पेशे से शिक्षक है, के द्वारा थाना हटा में उपस्थित आकर शिकायत की गई कि उसके खाते से 89700 रूपये की आनलाईन ठगी की गई है। जो घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी हटा निरीक्षक मनीष मिश्रा के द्वारा तत्काल आवेदक की बैंक खाते संबधी आवश्यक जानकारी संकलित कर सायबर सेल दमोह को अवगत कराया गया। सायबर सेल दमोह के द्वारा तत्परता दिखाते हुये उपरोक्त आवेदक के बैंक खाते से जो पैसे निकाले गये थे उसके संबध मे कार्यवाही कर जानकारी प्राप्त की गई कि उक्त खाते से निकाली गई राशि से एजियो एप्प पर शांपिंग की गई है। जो सायबर सेल टीम के द्वारा संबंधित कंपनी से संपर्क कर उक्त शापिंग पर होल्ड लगवाकर आवेदक के संपूर्ण पैसे उसके बैंक खाते मे वापिस कराये गये।

 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवकुमार सिंह तथा श्रीमान एसडीओपी हटा श्री वीरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक मनीष मिश्रा थाना प्रभारी हटा, सायबर सेल दमोह से उप निरीक्षक अमित मिश्रा, प्रआर सौरभ टण्डन, राकेश अठ्या, आर कुलदीप की उल्लेखनीय एवं प्रशसनीय भूमिका रही।


Post a Comment

0 Comments