Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

कटनी बीना रेल खंड पर बांदकपुर के पास थर्ड लाइन प्री नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते.. भोपाल इटारसी विंध्याचल, भोपाल बिलासपुर भोपाल एवं कटनी बीना कटनी मेमू ट्रेन आगामी दिनों में 3 दिन तक तक निरस्त रहेंगी..

 आगामी दिनों में ति दिन वनिरस्त रहेंगी चार ट्रेन..

जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खंड पर रेल लाइन तिहरीकरण कार्य के तहत बांदकपुर स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण इस खंड से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

निरस्त होने वाली गाड़ियां-गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल  विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 26.07. 2023 से 28.07. 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 11272 भोपाल- इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 27.07.2023 से 29.07.2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 11601/11602 बीना-कटनी-बीना एक्सप्रेस मेमू  ट्रेन दिनांक 27.07. 2023 से 29.07. 2023 तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 06603/ 06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना एक्सप्रेस मेमू  ट्रेन दिनांक 27.07. 2023 से 29.07. 2023 तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 25.07.2023 से 28.07.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 27.07. 2023 से 30.07.2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।

Post a Comment

0 Comments