Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

प्रदेश में हर खेत को पानी, हर घर को नल से जल, गड़बड़ी करने वालों को ठीक कर दूँगा.. जनता की जिंदगी बदलना और प्रदेश का विकास ही सरकार का उद्देश्य है.. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिवनी में 287 करोड़ के कार्यों का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण

जनता की जिंदगी बदलना और प्रदेश का विकास ही सरकार का उद्देश्य है:श्री शिवराज सिंह चौहान

सिवनी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनता की जिंदगी बदलना और प्रदेश का विकास हमारी सरकार का मकसद है। प्रदेश में विकास पर्व मनाया जा रहा है, जिसमें बड़े पैमाने पर विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन के साथ ही जनता को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। दीन-दुखियों का दुख दूर करना मेरा उद्देश्य है। आज जन-दर्शन के दौरान, मुझे एक बुजुर्ग अम्मा मिली, जिनका मकान टूट गया था। मैंने तुरंत उनको मकान बनाने के लिये स्वेच्छानुदान से ढाई लाख रूपये स्वीकृत किये। मैं किसी बहन की आँखों में आँसू नहीं रहने दूँगा, यह मेरा संकल्प है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज सिवनी जिले में विकास पर्व में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने २८७ करोड़ ४८ लाख ३९ हजार के विकास कार्यों का भूमि-पूजन/लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हर परिवार की खुशहाली के लिये कार्य किये जा रहे हैं। लाड़ली बहनों को प्रतिमाह १००० रूपये की सहायता दी जा रही है, जिसे बढ़ा कर आगामी समय में ३००० तक किया जायेगा। वहीं गरीब किसान भाइयों को किसान सम्मान निधि में प्रतिवर्ष केन्द्र द्वारा दिये जाने वाली ६००० रूपये की राशि के साथ ही राज्य सरकार द्वारा भी ६००० रूपये दिये जाते हैं। वृद्धावस्था पेंशन की राशि को भी बढ़ा कर प्रतिमाह १००० रूपये कर दिया गया है। गरीब परिवारों को निरूशुल्क राशन प्रदान किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना में अच्छे इलाज की व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के उत्थान के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। महिलाओं को आजीविका मिशन में विभिन्न व्यवसाय से जोड़कर स्व-सहायता समूहों को आत्म-निर्भर बनाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है हर बहन की मासिक आय कम से कम १० हजार रूपये हो, हर दीदी लखपति दीदी बने। ऐसे टोल नाके, जिनकी वार्षिक आय २ करोड़ रूपये तक है, को बहनों को संचालन के लिये दिया जा रहा है। इन नाकों की एक लाख की आय पर बहनों को ३० हजार रूपये मिलेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। हर खेत को पानी और हर घर नल से जल पहुँचाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। पहले प्रदेश में सड़कों और सिंचाई की हालत बहुत खराब थी अब उत्तम गुणवत्ता की सड़कें हैं और सिंचाई क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। बिजली भी २४ घंटे मिलती है। सिंचाई के लिये इस क्षेत्र में पेंच डायवर्सन योजना बनाई गई है, नहरें पक्की करने का प्रोजेक्ट भी स्वीकृत किया गया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने जन-कल्याण की कई योजनाएँ बंद कर दी। हमने मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप प्रदाय, संबल, शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण योजनाएँ पुनरू प्रारंभ की हैं। विद्यार्थियों को लेपटॉप के लिये २५ हजार रूपये, साइकिल के लिये ढाई हजार रूपये दिये जायेंगे। उच्च शिक्षा की फीस भी मामा भरवा रहा है। पिछली सरकार ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों से झूठा वादा किया और उन्हें डिफाल्टर बना दिया। हमारी सरकार ने उनका ब्याज माफ किया है। उन्होंने तीर्थ-दर्शन योजना बंद कर दी, हमारी सरकार रेल से तीर्थ-यात्रा के साथ ही अब बुजुर्गों को हवाई जहाज से भी तीर्थ-यात्रा करवा रही है। पिछली सरकार ने नये मेडिकल कॉलेज बनाने के स्थान पर स्वीकृत कॉलेज को अन्य स्थान पर ले जाने का कार्य किया, वहीं हमारी सरकार ने अनेक नये मेडिकल कॉलेज प्रारंभ किये हैं, जिनमें सिवनी मेडिकल कॉलेज भी शामिल है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हर हाथ को काम दिलाया जा रहा है। बड़ी संख्या में सरकारी पदों पर भर्ती हो रही है। साथ ही मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति जैसी योजना में स्व-रोजगार के लिये सरकार अपनी गारंटी पर युवाओं को ऋण दिलवा रही है। पिछली सरकार ने बेरोजगारी भत्ते की झूठी घोषणा की, हमारी सरकार ने सीखो-कमाओ योजना बनाई है, जिसमें हर शिक्षित बेरोजगार को उनकी रूचि अनुसार अनुसार प्रशिक्षण भी दिया जायेगा और ८ से १० हजार रूपये प्रतिमाह तक मानदेय भी मिलेगा। प्रदेश में गड़बड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जायेगा। पटवारी परीक्षा में शिकायत पर तुरंत नियुक्तियाँ रोक दी गईं और जाँच शुरू करा दी गई है। गड़बड़ पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

सांसद ढालसिंह बिसेन, विधायक सिवनी दिनेश राय, विधायक केवलारी राकेश सिंह पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती डहेरिया, आलोक दुबे सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में जन-समुदाय उपस्थित था।

Post a Comment

0 Comments