श्रमदान कर बदले नवगजा पहाड़ी की सीढ़ियों के हालात
दमोह।
नगर के मध्य में स्थित नौ गजा पहाड़ी पर शहर की जल सप्लाई के लिए करीब बीस
वर्ष पूर्व सीमेंट टंकी का निर्माण कराया गया था। इसी के साथ यहां आने
जाने के लिए सीड़िया भी बनवाई गई थी। जिनका उपयोग पहाड़ पर आने जाने में
होने के साथ इनके क्षतिग्रस्त हो जाने पर धीरे-धीरे पहाड़ के मलबे से इन
सीढ़ियों का अस्तित्व लगभग खत्म हो गया था। इधर नगर में आने वाले जैन साधु
संतों के द्वारा इस पहाड़ी का उपयोग शौच क्रिया के लिए किया जाता रहा है।
वर्तमान
में दमोह नगर में गणाचार्य विराग सागर जी महाराज के शिष्य उपाध्याय श्री
विश्रुत सागर जी का मंगल चातुर्मास पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर में चल
रहा है। जिनकी प्रेरणा से जैन समाज के युवाओं द्वारा पहाड़ी मार्ग की सीढ़ियों
पर पड़े मलबे, कचरे को लगातार 20 दिनों तक श्रमदान करके सीढ़ियों को
पुनर्स्थापित करने का कार्य किया गया है। जिससे अब यहां पर साफ-सुथरे हालात
के साथ पर्यावरण संरक्षण को निर्मित करने वाली स्थिति भी नजर आने लगी है।
यहां पर लगातार श्रमदान करके साफ सुथरा माहौल निर्मित करने वाले युवाओं ने
लगभग 6 फीट मलबे को खोदकर अन्य स्थान पर डालने का कार्य किया हैं। जिसमें
सहयोगी जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई, नेमचंद बजाज, गिरीश नायक, केसर
जैन, राजेंद्र लॉट साव, स्वतंत्र जैन, लालू जैन, रानू जैन, अंकित, अंकेश,
ऋषि, रितिक, सपन, संदीप जैन, जीतू मलैया, छुटकी चिक्की जैन, अर्णव, रघु,
प्रसू ,बाबू ,वीरा अभिषेक, मंटू लहरी, सौरभ लहरी, बाइनल चौधरी, सौरभ सिंघई
आदि का विशेष सहयोग योगदान रहा।
सोनी टीवी पर हैरतअंगेज कारनामे करते दिखेंगे बद्री विश्वकर्मा
दमोह
देश में दमोह जिले का नाम रोशन करने वाले स्टंट कलाकार बद्री विश्वकर्मा
सोनी टेलीविजन पर आज रात 9:30 इंडियागॉट टैलेंट प्रोग्राम में नजर आएंगे आपको
बता दें कि बटियागढ़ निवासी बद्री विश्वकर्मा ने अखाड़े से स्टंट की शुरुआत
की थी बेहतर प्रदर्शन के बाद उन्होंने अनेक प्रदेशों चैनलों पर अपने
हैरतअंगेज कारनामे दिखाए बीते सालों में कलर्स टीवी पर देश के हुनरबाज जैसे
प्रोग्राम में सेमीफाइनल तक प्रदर्शन किया..
इस बार उन्हें सोनी टीवी से
आमंत्रण मिला और इंडिया गॉट टैलेंट में पहला शो बद्री विश्वकर्मा के नाम
हुआ इस प्रोग्राम में वह हैरतअंगेज कारनामे करते हुए दिखाई देंगे यह शो 29
जुलाई शनिवार को 9:30 बजे सोनी टीवी से प्रसारित होगा बद्री विश्वकर्मा के
सभी प्रशंसकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है..
0 Comments