Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सीधे-सादे लोगो के नाम पर फाइनेंस कराकर वाहनों की अफरा-तफरी करने वाले फ्रॉड को पन्ना पुलिस ने पकड़ा.. 20 बाइक 01 सोनालीका ट्रैक्टर सहित करीब 25 लाख रूपये का मशरूका जप्त.. गरीब लोगो को फ्रॉड से बचाने पुलिस की पहल

गरीब लोगो को फ्रॉड से बचाने पुलिस की महत्वपूर्ण पहल

पन्ना फरियादी सौखी लाल आदिवासी ने थाना कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट किया कि लगभग 2 महीने पहले मेरे पास एक व्यक्ति आया जिसे मैं पहले से पहचानता था । जो मुझसे बोला कि मुझे एजेंसी से मोटरसाइकिल खरीदना है गवाही/गारण्टर की जरुरत है, तुम मेरे साथ चलो उक्त व्यक्ति द्वारा गवाही/गारण्टर पर हस्ताक्षर कराने के नाम पर मोटर साईकिल की एजेंसी मे ले जाकर मुझसे एवं मेरी पत्नी से कागजात पर हस्ताक्षर करा लिए थे । कुछ दिनो बाद एजेंसी वालों का मेरे पास मोटरसाइकिल की किश्त भरने के लिए फोन आया, कि तुमने जो गाड़ी फायनेंस पर उठाई है, उसकी किस्ते जमा नही हुई है । तब मुझे पता चला कि उक्त व्यक्ति के द्वारा मेरे और मेरी पत्नी के साथ झूठ बोलकर छलकपट धोखाधड़ी करके गाड़ी उठायी है । फरियादी की रिपोर्ट पर उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली पन्ना मे धोखाधड़ी का अपराध क्रंमाक 510/23 कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरूण कुमार सोनी द्वारा उक्त प्रकरण की जानकारी पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना को दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त वारदात को गंभीरता से लिया गया । मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के कुशल मार्गदर्शन और थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी एवं थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा मामले के खुलासा एवं अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को गठित टीम की सहायतार्थ जानकारी एकत्रित करने हेतु आदेशित किया गया । मामले में गठित पुलिस टीमो द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना निर्देशानुसार मामले के आरोपी की तलाश पतारसी हेतु संभव प्रयास किये गये । 

पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना एवं मुखबिर सूचना के आधार पर मामले के आरोपी को पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर के पास शाहनगर से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई । पूँछताछ पर उक्त आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया । मामले में पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि मैं जानपहचान के भोले भाले लोगो को गवाही/गारण्टर के नाम पर ले जाकर अलग-अलग मोटरसाइकिल ऐजेन्सियों में डाउन पेमेन्ट जमा करके मोटर साइकिल उनके नाम पर फायनेन्स करवा लेता था । फायनेंस करवाई गई गाडियों को मैं दूसरे लोगो को बेचकर पैसा कमाना चाहता था । अभी तक मैने अपने नाम से 01 एवं अन्य भोले भाले लोगो के नाम पर अलग-अलग कंपनियों की 22 मोटरसाइकिले एवं 01 ट्रैक्टर फायनेन्स करवाया है । फायनेन्स करवाई गई मोटरसाइकिलो में से 03 मोटर साइकिल ऐजेन्सी वालो के पास जमा है शेष सभी वाहन मेरे घर में रखे है । पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बताये अनुसार आरोपी के घर से अलग-अलग कंपनियों की कुल 20 मोटरसाइकिल एवं 01 सोनालिका ट्रैक्टर कुल मशरूका कीमती करीब 25 लाख रूपये का जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । मामले में अलग-अलग फरियादियो की रिपोर्ट पर थाना पवई में आरोपी के विरूद्ध धोखाधड़ी के अप.क्र. 294/23, 295/23 कायम किये जाकर विवेचना में लिये गये हैं । मामले में विवेचना जारी है ।

नाम पता आरोपी - विजय उर्फ बिज्जू साहू पिता केशव प्रसाद साहू उम्र 27 वर्ष निवासी बोरी रोड शाहनगर जप्त सामग्री आरोपी के बताये अनुसार आरोपी के घर से अलग-अलग कंपनियों की 20 मोटर साइकिल कीमती करीब 20 लाख रूपये , 01 सोनालीका ट्रैक्टर कीमती करीब 5 लाख रूपये कुम मशरूका कीमती करीब 25 लाख रूपये का जप्त किया गया है । मामले में 03 मोटरसाइकिल संबंधित मोटसाइकिल ऐजेन्सी में जमा है ।

सराहनीय योगदान - उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरुण कुमार सोनी, थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर, थाना प्रभारी पवई उनि विकास सिंह गहरवार, थाना प्रभारी शाहनगर उनि घनश्याम मिश्रा, उनि अनफासुल हसन, रचना पटेल, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं पुलिस टीम में शामिल प्र.आर. गणेश सिंह, लक्ष्मी यादव, आइमात सेन, मनीष विश्वकर्मा, रज्जाक खान, मुकेश सोनी, आर. राजीव मिश्रा, लखन पटेल, हेमन्त कौरव का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को 10 हजार रूपये के ईनाम से पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

Post a Comment

0 Comments