दमोह। पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा समस्त थाना प्रभारीयो को चोरी एवं नकबजनी में अपराधियो की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था जो अति. पुलिस अधीक्षक निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में 16/07/23 को प्रार्थी मुकेश पिता कुंदनलाल जैन निवासी नया बाजार 01 दमोह की मकान से पीतल के वर्तन के दो वोरा अज्ञात चोरो द्वारा वर्तन चोरी कर ले गये थे..
जो उक्त चोरी के संबंध में चोरो की धरपकड एवं माल मशरूका बरामदगी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली दमोह द्वारा पुलिस टीम का गठन किया, जो पुलिस टीम द्वारा सी. सी. टी. व्ही फुटेज एवं सायबर सेल की मदद से 03 संदेहियों को पकड़कर एवं चोरी के संबंध में पूछतांछ किया जिनके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया एवं उनके पास से चोरी गये पीले धातु के वर्तन कीमती करीबन 60000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त आटो के जप्त किये गये।
नाम आरोपी (1) अमरान पिता समीर खान उम्र 22 साल निवासी बजरिया वार्ड 7 दमोह (2) समीर पिता रामलाल वंशकार उम्र 19 साल निवासी सिविल वार्ड3 कैदो की तलैया दमोह जब्त मशरूका- (1) लगभग 2 बोरी पीली धातु के वर्तन वजनी करीब 121 किलो कीमती 60,000/- रू (2) एक आटो कीमती करीबन 2,50,000/- रूपये सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम थाना प्रभारी कोतवाली विजय राजपूत, सउनि अलजार सिंह, प्र. आर. राकेश आठ्या (सायबर सेल), प्र. आर. अनिल गौतम आर. सौरभ टंडन (सायबर सेल), आर. कृष्णकुमार, आर. देशराज, आर. ओमप्रकाश, आर. भूपेन्द्र, म. आर. शिखा, म. आर. आरती का विशेष योगदान रहा।
चलती ट्रेन से यात्री की गिरने से मौत.. दमोह। पत्नि को लेने कटनी से ससुराल दमोह आ रहे पति की चलती गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन से नीचे गिरकर मौत हो जाने का दुखद घटनाक्रम सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक भानु प्रताप सेन पिता मुकुंदी लाल उम्र 35 वर्ष वार्ड क्रमांक 30, पाठक मोहल्ला कटनी निवासी अपनी पत्नी को दमोह लेने आ रहा था, तभी आनू के पास ट्रेन से गिरने पर मौत हो गई. मौके पर जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर शव को सुरक्षित शव गृह में रखवा दिया गया था, सुबह बांदकपुर चौकी से एएसआई गोपाल सिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश शर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कार्रवाई कर मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत..सड़क दुर्घटना में घायल राजेश प्रसाद पिता किशनलाल पाल उम्र 42 वर्ष निवासी बांदकपुर की इलाज के दौरान मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम राजेश प्रसाद मौत हो जाने पर शव को जिला अस्पताल के शव गृह में सुरक्षित रखवाया गया है, सुबह पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
0 Comments