वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती चंद्रानी देवी टंडन का निधन
दमोह के पूर्व विधायक दमोह की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले स्वर्गीय श्री चंद्र नारायण टंडन की धर्मपत्नी और वर्तमान विधायक श्री अजय टंडन की माताजी नगर चाची श्रीमती चंद्रानी देवी टंडन अब इस नश्वर संसार में नहीं रही। शनिवार रात उन्होंने मिशन हॉस्पिटल में अंतिम सांस लेते हुए इस नश्वर काया का त्याग किया और उनकी आत्मा परमात्मा में विलीन हो गई।
दमोह नगर में जंगल में आग की तरह श्रीमती चन्द्ररानी देवी टंडन के निधन की खबर फैलते देर नहीं लगी और लोग शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए मिशन हॉस्पिटल तथा टंडन बगीचा स्थित विधायक श्री अजय टंडन के आवास पर पहुंचना शुरू हो गए। 1980 के दशक में दमोह से कांग्रेस के सांसद रहे प्रभु नारायण टण्डन के बड़े भाई एवं कांग्रेस विधायक रहे श्री चंद्र नारायण टंडन चंदू चाचा की धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रानी देवी टंडन दमोह के टंडन परिवार की सबसे वरिष्ठ सदस्य थी। उनकी उम्र करीब 100 वर्ष थी पिछले कुछ समय से वह मामूली तौर पर अस्वस्थ थी जिस वजह से उन्हें मिशन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।
उनके निधन पर समस्त राजनीतिक दलों के साथ साथ सर्व समाज के लोगों द्वारा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए हैं रविवार 30 जुलाई को सुबह 11 :00 बजे टंडन बगीचा से उनकी अंतिम यात्रा बस स्टैंड घंटाघर होते हुए सिनेमा रोड स्थित टंडन बिल्डिंग पहुंचेगी। यहां से महाकाली चौक होते हुए हटा नाका मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान दे एवं शोक संतप्त परिवार को इस गहन दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। ओम शांति शांति शांति..
0 Comments