नहीं रहे हर दिल अजीज पत्रकार लक्ष्मीकांत तिवारी
दमोह। हर दिल अजीज हमेशा मुस्कुराते रहने वाले गुनगुनाते रहने वाले हंसते हंसाते रहने वाले पत्रकार साथी लक्ष्मीकांत तिवारी अब इस नश्वर संसार नहीं रहे। रविवार शाम उन्होंने पत्रकार साथियों के बीच ही हंसी मजाक चर्चा करते हुए अंतिम सांस ली और सभी को रोते बिलखते छोड़ कर संसार से विदा हो गए।
नगर
के वरिष्ठ पत्रकार करीब 30 वर्षों से रंगमंच पत्रकारिता के क्षेत्र में
सक्रिय स्वराज एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल के संवाददाता लक्ष्मीकांत तिवारी अब
इस दुनिया में नहीं रहे यह खबर सोमवार शाम जैसे ही सोशल मीडिया के जरिए शहर
में फैली तो लोगों को भरोसा नहीं हुआ। जानकारी लगते ही सबसे पहले पत्रकार
साथी जिला अस्पताल पहुंचे वहीं कुछ ही देर में उनकी पत्नी और बेटियां जिला
अस्पताल आ गई। लेकिन तब तक डॉक्टरों की सभी कोशिशें बेकार हो चुकी थी।
बताया
जा रहा है कि लक्ष्मीकांत पत्रकार साथियों के साथ सचदैव मेडिकल और संतोष
होटल के बाहर स्टूल पर पत्रकार साथियों के साथ बैठे हुए थे। अचानक उनको
चक्कर आया और वह बैठे-बैठे गिर गए। तत्काल ही उनको जिला अस्पताल पहुंचाया
गया। आजम खान, सुनील गौतम, दिनेश प्यासी, बीडी शर्मा, रितेश अवस्थी, नितिन चौबे, विनय असाटी, बिट्टूू दुबे सहित अन्य
पत्रकार साथी तत्काल अस्पताल पहुंच गए इधर डॉक्टर भी सीने पर पंपिंग करके उनकी
सांसे वापस लौट आने का प्रयास करने में जुट गए लेकिन अंत में सभी कोशिश
नाकाम रही।
इधर जानकारी लगते ही अस्पताल में मित्रों
शुभचिंतकों की भीड़ लगना शुरू हो गई किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि
हमेशा हंसते हंसाते रहने वाली लक्ष्मी भाई सभी को रोने को मजबूर करके चले
गए। हर कोई यह जानना चाहता था कि आखिर क्या हुआ था। फिलहाल पार्थिव देह को सब गृह में रखवा दिया गया है। सुबह 10 बजे सिद्धिविनायक कॉलोनी सरस्वती स्कूल केशव नगर के पास से उनकी अंतिम यात्रा प्रारंभ होकर सुरेखा कॉलोनी मुक्तिधाम पहुंचेगी।
जानकारी लगने पर सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्वीट करके श्रद्धांजलि अर्पित की है। वही विधायक अजय टंडन, युवा समाजसेवी
सिद्धार्थ मलैया, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत छाबड़ा, जिला
कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज जिला पंचायत
सदस्य रजनी ठाकुर, एसपी राकेश कुमार सिंह, समाजसेवी राकी सुरेखा, राजीव
अयाची आलोक सोनवलकर, केके परोहा सहित सभी पत्रकार साथी और सैकड़ों स्नेही जन रात तक जिला अस्पताल परिसर में गमगीन रहे। परमपिता परमेश्वर परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति शांति..
0 Comments