Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

जियो कंपनी का अधिकारी बनकर ईनाम/लॉटरी जीतने का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले 04 अंतर्राज्यीय बदमाशो को पन्ना पुलिस ने पकड़ा.. इधर अपहृत बालिकाओं को वापस घर पहुँचाने वाली टीम को दिया धन्यवाद..

लाखों की ठगी करने वालों पर पन्ना पुलिस का शिकंजा

पन्ना। जियो कंपनी का अधिकारी बनकर ईनाम/लॉटरी जीतने का लालच देकर 1 लाख 44 हजार रूपये की ठगी करने वाले 04 अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। वही एक विधि विरूद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से 06 मोबाइल कीमती करीब 60 हजार रूपये एवं नगद 5 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 63 हजार रूपये का जप्त किया गया है..


घटना का संक्षिप्त विवरण.. दि. 30/05/23 को आवेदक नरेन्द्र सिंह पिता तुलसीदास सोलंकी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हिनौती थाना गुनौर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना में आकर शिकायत की गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे मोबाइल में मैसेज के माध्यम से 07 लाख रूपये एवं पल्सर गाड़ी का ईनाम जीतने का मैसेज किया गया । मैनें ईनाम के लालच में आकर मैसेज में बताये गये मोबाइल नम्बर पर कॉल करके बात की तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को जियो कंपनी का मैनेजर बताकर मुझसे फोनपे के माध्यम से क्यू.आर. कोड स्कैन करवाकर अलग-अलग समय में कुल 01 लाख 44 हजार रूपये धोखाधड़ी पूर्वक डलवा लिये गये । इसके बाद मेरे द्वारा ईनाम की राशि माँगने पर वो मुझसे और रूपये डालने के लिये दबाव बनाते हुये अलग-अलग नम्बरों से  कई प्रशासिनक अधिकारियों (पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर) के नाम पर फोन करके मुझे पैसा डालने की धमकी दे रहें है । फरियादी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना में आवेदन पत्र जाँच हेतु थाना गुनौर एवं पुलिस सायबर सेल पन्ना भेजा गया । 

पुलिस  द्वारा की गई कार्यवाही पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा उक्त आवेदक के साथ हुई धोखाधड़ी की घटना को गंभीरता से लिये गया । मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के आदेशानुसार थाना गुनौर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध क्रमांक 272/23 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरुण कुमार सोनी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गटन किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में गठित पुलिस टीम द्वारा मामले में धोखाधडी करने वाले आरोपियों की पतारसी के लगातार प्रयास किये गये । पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 16/07/23 को ग्राम थोना, चौकी तरीचरकला थाना सेंदरी जिला निवाड़ी से मामले में 04 संदेहियों एवं 01 विधिविरूद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई तो संदेहियों द्वारा अपने अपने नाम पता बताये गये । पुलिस द्वारा मामले के संबंध में पूँछे जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया । मामले के बारे में विस्तृत जानकारी पूँछे जाने पर मामले के मास्टर माइंड आरोपी द्वारा बताया गया कि लाटरी का लालच देकर मैनें फरियादी से अपने यहाँ के पेट्रोल पंप के 02 संदेहियों को अपने साथ मिलाकर अलग-अलग बैंक खातों का क्यू आर कोड देकर अलग-अलग बैंक खातों में पैसा डलवाया था । फिर मैने 01 विधिविरूद्ध बालक और एक संदेही को भेजकर उक्त पैसा पेट्रोल पंप से नगद मंगवा लिया था । उक्त पैसो में से मैने 5 परसेन्ट रूपया पेट्रोल पंप में कार्यरत 02 संदेहियों एवं 05 परसेन्ट रूपया पेट्रोल पंप से पैसा लाने वाले 01विधिविरूद्ध बालक और 01 संदेही को देकर बाकि का रूपया अपने पास रख लिया था । उक्त पैसो से मैने अपनी बहिन की शादी कर दी है । पुलिस द्वारा उक्त 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर मामले में 01 विधि विरूद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । आरोपियों के कब्जे से कुल 06 मोबाइल एवं 05 हजार रूपये जप्त किये गये हैं । 

गिरफ्तार आरोपी नाम पता आरोपी.. 1. राजकुमार पिता बादाम पाल उम्र 33 साल निवासी ग्राम ग्वाबली थाना टहरका जिला निवाड़ी , 2. बलवान सिंह पिता उत्तम सिंह वैश्य उम्र 22 वर्ष निवासी जाबन थाना सकरार जिला- झॉंसी उ.प्र., 3. रमेश कुशवाहा पिता मैथली कुशवाहा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम थोना, थाना सेंदरी जिला - निवाड़ी, 4. प्रितपाल सिंह पिता सियाराम यादव उम्र 32 साल निवासी ग्राम - थोना, थाना - सेंदरी जिला निवाड़ी 5. विधि विरुद्ध बालक ग्राम थोना थाना सेंदरी जिला निवाड़ी का रहने वाला।

जप्त सामग्री.. 06 मोबाइल कीमती करीब 60 हजार रूपये एंव 05 हजार रूपये नगद कुल मशरुका कीमती करीब 63 हजार रूपये का जप्त । 

तरीका –ए-वारदात..उक्त आरोपी जियों कंपनी के मैनेजर बनकर लोगो के मोबाइल नम्बर पर लॉटरी/ ईनाम जीतने का लालच देकर राशि प्राप्त करने हेतु कॉल करने के लिये एक मोबाइल नम्बर मैसेज के माध्यम से भेज देते हैं । जिन नम्बरों से फोन वापस आते हैं उनसे अलग-अलग बैंक खातो में पैसा डलवा लेते हैं । बाद में पुलिस अधीक्षक एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों जैसे (कलेक्टर, एसपी, ग्राम पंचायत अधिकारी, नगर पंचायत अधिकारी) के नाम पर भी पैसा डलवाने का दबाव बनाते हैं । 

सराहनीय योगदान.. उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी, थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक विजय कुमार अहिरवार, उनि अनफासुल हसन, सउनि श्रीलाल राजपूत, महेश तिवारी, पुलिस सायबर सेल टीम से प्र.आर. नीरज रैकवार , राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय, पुलिस टीम में शामिल प्र.आर. आइमात सेन, आर महेन्द्र चढ़ार एवं निवाड़ी पुलिस से उप निरीक्षक शाहिद खान, आर अनूप यादव, आर0 नवजोत सिंह का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को 5000 हजार रूपये के ईनाम से पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

 02 अपहृत बालिकाओं को किया गया दस्तयाब..

पन्ना। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपहृत बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपहृत बालक / बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है । 

इसी तारतम्य में पूर्व में अलग-अलग दिनांक को अलग-अलग फरियादियों की रिपोर्ट अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपहरण के अपराध दर्ज किये गये थे । थाना कोतवाली पन्ना में दर्ज अप.क्र. 444/23, 488/23 की अपहृताओं की जानकारी के संबंध में थाना स्तर गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किये गये । काफी तलाश पतारसी एवं सायबर सेल पन्ना से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरणों की अपहृताओ को दिल्ली से विधिवत दस्तयाव किया जाकर परिजनो के सुपुर्द किया गया है । 

उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी, सउनि मान सिंह, प्र.आर. शिवस्वरूप तिवारी, म.प्र.आर. उर्मिला चौधरी, आर. दीपप्रकाश सोनकिया एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस अधि/ कर्मचारियों के कार्य की प्रशंसा की गई है ।

Post a Comment

0 Comments