Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

खबर का असर.. आखिरकार केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने.. क्षिप्रा एक्सप्रेस प्रतिदिन चलाने, छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति स्टॉपेज के लिए लिखा पत्र.. दक्षिण एवं नागपुर के लिए यात्री गाड़ी प्रारंभ करने के लिए लगातार प्रयास जारी..

दक्षिण एवं नागपुर के लिए यात्री गाड़ी प्रारंभ करने प्रयास
दमोह।. बीना .कटनी रेलखंड की रेल सुविधाओं के लिए दमोह सांसद तथा भारत सरकार के केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल मध्य रेल जबलपुर को एक पत्र लिखते हुए इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस 22911 एवं 22912 को प्रतिदिन चलानेए रीवा अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 11703 एवं 11704 का स्टापेज तीर्थ स्थल बांदकपुर एवं पथरिया में किये जाने के साथ दमोह से निकलने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति क्रमांक 12823 एवं 12824 का स्टापेज दमोह में करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने नागपुर एवं दक्षिण भारत के लिए नई यात्री गाड़ी चलाने के लिए भी पत्र लिखा हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना काल में कुछ यात्री गाड़ी बंद की गई थी एवं बांदकपुर एवं पथरिया रेल्वे स्टेशन पर स्टापेज भी बंद कर दिये गये थे ऐसी यात्री गाड़ियों की सेवाएं फिर से बांदकपुर एवं पथरिया के यात्रियों को मिल सकें इस संबंध में भी महाप्रबंधकए पश्चिम मध्य रेल को पत्र लिखकर कार्यवाही हेतु कहा गया हैं।
ज्ञात हो कि जबलपुर.इंदौर.जबलपुर इंटरासिटी एक्सप्रेस 11701ध्02 ट्रेन को पुनः प्रांरभ करने एवं विध्यांचल एक्सप्रेस 11271ध्72ए क्षिप्रा एक्सप्रेस 22911ध्12ए रीवांचल एक्सप्रेस 12185ध्86ए कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 18477ध्78  का ठहराव बांदकपुर एवं पथरिया में अभी बंद हैं। उक्त यात्री रेल गाड़ियां शीघ्र प्रांरभ करने एवं स्टापेज करने के लिए पत्र रेल महाप्रबंधक को पत्र लिखा गया हैं।

Post a Comment

0 Comments