जेल में बंद तीनों आरोपियों की जमानत याचिका निरस्त
दमोह। गंगा जमना स्कूल मामले में जेल में बंद प्राचार्य सहित तीनों आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद माननीय न्यायालय ने इनकी याचिका को निरस्त कर दिया। अब इनकों हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाना पडेगी। इधर गंगा जमना स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहने पोस्टर में दिखाए जाने के मामले में शुरूआती दौर में जिला प्रशासन द्वारा टवीट करके क्लीन चिट दे दी गई थी। जिसकों लेकर भी जमानत याचिका में राहत चाही गई थी।
गंगा जमुना संस्था के छात्र छात्राओं के लिए हेप्लडेस्क
दमोह। गंगा जमुना उमा विद्यालय दमोह छात्र छात्राओं के संदर्भ में हेल्पडेस्क जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे बनायी गयी हैं जिसमें उक्त संस्था के छात्र छात्रायें सपंर्क कर अपनी समस्यायें हल कर सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया हेल्पडेस्क में प्राचार्य आर के रविदास मोबाईल नं 9826832193 एवं प्राथमिक शिक्षक कनिष्क साहू मोबाईल नं 9584630845 नियुक्त किये गये हैं।
0 Comments