Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

निलंबित राशन दुकान सेल्स मैन ने जीवन लीला समाप्त की.. राशन दुकान की बहाली नहीं होने से था परेशान.. सुसाइड नोट में कुछ प्रभाव शाली लोगों के नाम सामने आए.. निष्पक्ष जांच में हो सकता बड़ा खुलासा..

 संचालक ने राशन दुकान में फांसी लगाकर जान दी..

 दमोह। नगर के बड़ापुरा क्षेत्र में संचालित रही राशन दुकान के अंदर सेल्समैन द्वारा गुरुवार रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेने का दुखद दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है। घटना के बाद परिजन तथा मोहल्ले के लोग तत्काल युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरिया नंबर 3 बड़ापुरा क्षेत्र से भाजपा नेता रहे पूर्व पार्षद डेलन अहिरवाल के बेटे विक्रम उर्फ विक्की रोहित के द्वारा लंबे समय से मोहल्ले में राशन दुकान का संचालन किया जा रहा था परंतु पिछले माह खाद्य विभाग द्वारा इनकी राशन दुकान को निलंबित कर दिया गया था। जिसे बहाल कराने के लिए विक्की लगातार प्रयासरत था वही इनकी दुकान को दूसरी दुकान में मर्ज कर दिया गया था।

राशन दुकान को बहाल कराने लगातार प्रयास कर रहे विक्की को जब कुछ राजनीतिक प्रभावशाली लोगों के कारण अपनी राशन दुकान बहाल कराने में सफलता नहीं मिली तथा उनकी राशन दुकान का इस माह का सामान दूसरी दुकान पर उतर गया तो इस सदमा रूपी मानसिक प्रताड़ना को बर्दाश्त नहीं कर सके तथा जिस राशन दुकान से वह बरसों से राशन विक्रेता संचालन करते थे उसी में उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

 

 जिला अस्पताल लाए जाने पर विक्की के कपड़ों से दो पेज का एक सुसाइड नोट तथा कलेक्टर खाद्य विभाग शाखा से दुकान निलंबित करने की नोटिस की प्रति आदि मिली है जो अस्पताल कर्मियों ने पुलिस को सौंप दी है। इस दुखद घटना की जानकारी लगने पर जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ लगी रही। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना रहा।

 

इस दौरान अजाकस संघ के अध्यक्ष मोहन आदर्श, पूर्व अध्यक्ष प्रताप पुरोहित, युवा समाज सेवी सिद्धार्थ मलैया, धर्मेंद्र रोहित, सन्तुलाल रोहित, कांग्रेस नेता अजय जाटव सहित अनेक लोग परिजनों को सांत्वना देते नजर आए। शुक्रवार को पोस्टमार्टम उपरांत सब परिजनों को सौंपा जाएगा वही सुसाइड नोट में जिन प्रभावशाली लोगों ने राशन दुकान को दूसरी जगह मर्ज करा लिया था उन लोगों के नाम सामने आए हैं।

Post a Comment

0 Comments