Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

साली पर थी जीजा की बुरी नजर.. इन्स्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर करता था अश्लील फोटो अपलोड.. आहत साली ने कर ली जीवन लीला समाप्त.. पुलिस साइबर सेल की जांच में आशिक मिजाज जीजा का हुआ पर्दाफाश..

साली की मौत का जिम्मेदार जीजा को किया गिरफ्तार

पन्ना। मध्य प्रदेश की पन्ना पुलिस ने एक ऐसे जीजा को पकड़ा है जिसकी अपनी साली पर बुरी नियत थी साली को बदनाम करने के लिए जिसने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपडेट कर दी। जिस से आहत होकर साली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बाद में पुलिस ने जब पूरे घटनाक्रम की जांच की तो सच्चाई सामने आई फिलहाल पुलिस ने जीजा को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

घटना का संक्षिप्त विवरण – फरियादी द्वारा थाना गुनौर में रिपोर्ट की गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरी बेटी के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आई.डी. बनाकर उसमें फोटो एडिट कर मेरी बेटी की अश्लील फोटो अपलोड कर रहा था । सोशल मीडिया में बेटी की अश्लील एडिट फोटो वायरल हो जाने से मेरी बेटी ने आहत होकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गुनौर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मर्ग क्रंमाक 20/23 कायम कर जाँच में लिया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक व्ही. के. अहिरवार द्वारा घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमति आरती सिंह एवं अनुविभगीय अधिकारी पुलिस गुनौर श्री पियूष मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक व्ही. के. अहिरवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा मामले में पुलिस सायबर सेल टीम को फर्जी इंस्टाग्राम आई.डी. के बारे में जानकारी एकत्रित किये जाने के निर्देश दिये गये ।

 पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना द्वारा उक्त फर्जी इंस्टाग्राम आई.डी. के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई । दौरान मर्ग जाँच थाना गुनौर में नाबालिक लङकी को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का अपराध क्र.228/23 पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी के आधार पर मामले में आरोपी को चिन्हित करते हुये आरोपी कि तलाश पतारसी हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया ।

 पुलिस सायबर सेल पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी रामस्वारूप पिता हनुमत कोरी उम्र 30 साल निवासी कमताना थाना अमानगंज जिला पन्ना को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई  जिसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया।  पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से फर्जी आई डी बनाने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन सिम कार्ड सहित जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश कर न्याय0 आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया है ।   

सराहनीय योगदान – उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गुनौर निरी0 विजय अहिरवार, सउनि0 श्रीलाल राजपूत, पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना प्र0आर0 नीरज रैकवार, राहुल सिहं बघेल, आर0 आशीष अवस्थी धर्मेन्द्र सिहं राजावत, राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुलिस टीम के कार्य की प्रशंसा की गई है ।

Post a Comment

0 Comments