Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

जबलपुर इटारसी रेल रूट बाधित.. अनेक ट्रेन बीना सागर दमोह कटनी होकर संचालित.. कुछ को आंशिक रूप से निरस्त किया गया.. भारी बारिश के चलते करेली नरसिंहपुर के बीच बालू रेवा ब्रिज खतरनाक स्थिति में पहुचने के बाद सुधार जारी..

 जबलपुर इटारसी रेलखंड का यातायात परिवर्तित..

जबलपुर/ भोपाल। पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के जबलपुर-इटारसी रेलखण्ड पर करेली-नरसिंहपुर स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या 897/21-897/15 पर स्थित बालू रेवा ब्रिज के खतरे की स्थिति में होने के कारण रेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये इस मार्ग से होकर  चलने वाली कुछ गाड़ियों को इटारसी से मार्ग परिवर्तित कर वाया भोपाल-बीना-कटनी होकर चलाया जा रहा है तथा कुछ गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट किया गया है। 


1-परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियॉं में गाडी संख्या 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12149 पुणे- दानापुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12167 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20903 एकता नगर-वाराणसी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस, गाडी संख्या 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस  को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुरवाड़ा-कटनी-कटनी होकर चलाया जा रहा है।
2- आशिंक निरस्त/ओरिजिनेट की जाने वाली गाड़ियॉं में 28 जून.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-आधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस गाडरवाड़ा स्टेशन पर आशिंक निरस्त की जायेगी तथा गाड़ी संख्या 22188 आधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस गाडरवाड़ा स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन के मध्य चलाई जायेगी। ये दोनों गाड़ियॉं गाडरवाड़ा-आधारताल-गाडरवाड़ा स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेंगी। 
इसी तरह गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस को जबलपुर स्टेशन पर आंशिक निरस्त किया गया है। यह गाड़ी इटारसी नहीं आएगी। 28.जून 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस को जबलपुर स्टेशन से गन्तव्य के लिए चलाया जाए गा। यह गाड़ी इटारसी-जबलपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

Post a Comment

0 Comments