घनश्यामपुरा में सम्मेलन में 459 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
दमोह। प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत आज जिला प्रशासन एवं कैथौरा और घनश्यामपुरा के सरपंच के सहयोग से एम एच समाज सेवी संस्था के तत्वाधान में जिले के बटियागढ़ विकासखंड के घनश्यामपुरा कृषि मंडी परिसर में सामूहिक कन्या विवाह निकाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम रीति अनुसार हवनए पूजा एवं बारात निकालकर गाजे.बाजे के साथ बडे़ ही उल्लास के साथ हुआ तथा सम्पूर्ण वैवाहिक कार्यक्रम संस्कृति के अनुरुप संपन्न हुए। जिसमे विभिन्न समाज के 459 जोड़ों ने शादी कर अपने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया और 22 निकाह भी संपन्न हुए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रामबाई सिंह पूर्व क़ृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व विधायक लखन पटेल जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू धर्मेंद्र कटारे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेए कलेक्टर मयंक अग्रवाल पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जिन्होंने सर्वप्रथम सभी नव विवाहित जोड़ो को आर्शीवाद के साथ उपहार भी भेंट किये तथा उनके मंगलमय जीवन की शुभा कामनाएं दी। वहीं 5 विवाहित जोड़ों को 49 हजार रुपये का चैक वितरित किया। बाकी चैक 11 जुलाई को सभी नवविवाहित जोड़ों को वितरित किए जाएंगे। विवाह स्थल पर वैवाहिक जोड़ों के लिए सेल्फी जोन भी बनाया गया था। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने घनश्यामपुरा और कैथौरा सरपंच सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम में आए हुए दोनो पक्षों के परिवारों को भी शुभकामनाएं दी। विधायक रामबाई सिंह ने कहा कि इस योजना से परिवारों को शादी सम्पन्न कराने में मदद मिलती है। प्रदेश के ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैए ऐसे माता पिता के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कारगर सिद्ध हो रही है। सामूहिक विवाह समारोह में उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं मुख्य अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।नरेन्द्र व्यास ने नव विवाहित जोड़ों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आप सभी वैवाहिक बंधन में बंध रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य कन्या के विवाह में होने वाली आर्थिक कठिनाईयों का निवारणए विवाह के अवसर पर होने वाले फिजुलखर्चे को रोकना एवं सादगीपूर्ण विवाह को बढ़ावा देना है। जिससे उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार हो तथा विवाह में दहेज की लेनदेन की रोकथाम हो सके।इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पथरिया भव्या त्रिपाठीए तहसीलदार बटियागढ़ विजय कुमार साहूए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद बटियागढ़ रानू जैन कपिल शुक्लाए राजवीर चौहान रामावतार कुड़ेरिया हटा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा पथरिया थाना प्रभारी बटियागढ़ थाना प्रभारी सोनाली जैन बकायन सरपंच बीरेंद्र पटेल घनश्यामपुरा सरपंच नरेन्द्र कटारे धर्मेंद्र कटारे गोलू पाठक एम एच समाज सेवी संस्था के संचालक जितेंद्र ठाकुर एमएच क्लब के अध्यक्ष आनंद त्रिवेदीए अन्नू खान हेमंत चौरसिया इस्माइल खान संतोष साहू सहित नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।कुंडलपुर में 209 जोड़े परिणय सूत्र में 3 ने कुबूला निकाह
दमोह। प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत आज जिला प्रशासन जिले के पटेरा विकासखंड के कुंडलपुर परिसर में सामूहिक कन्या विवाहध्निकाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम रीति अनुसार हवनए पूजा एवं बारात निकालकर गाजे.बाजे के साथ बडे़ ही उल्लास के साथ हुआ तथा सम्पूर्ण वैवाहिक कार्यक्रम संस्कृति के अनुरुप संपन्न हुए। जिसमे विभिन्न समाज के 209 जोड़ों ने शादी कर अपने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कियाए जिसमें 3 निकाह भी संपन्न हुए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक पीएल तंतुवायए कलेक्टर मयंक अग्रवालए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंहए हटा एसडीएम अभिषेक सिंहए हटा एसडीओपी के मार्गदर्शन में सक्रिय रूप से तैनात नजर आईटीआई श्याम बिहारी थाना पटेरा थाना प्रभारी बंद नागौर सहित बल मौजूद रहा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जिन्होंने सर्वप्रथम सभी नव विवाहित जोड़ो को आर्शीवाद के साथ उपहार भी भेंट किये तथा उनके मंगलमय जीवन की शुभाकामनाएं दी। वहीं विवाहित जोड़ों को टोकन दे दिये है बाकी चैक एक हफ्ता के अंदर को सभी नवविवाहित जोड़ों को वितरित किए जाएंगे। विवाह स्थल पर वैवाहिक जोड़ों के लिए सेल्फी जोन भी बनाया गया था।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम में आए हुए दोनो पक्षों के परिवारों को भी शुभकामनाएं दी।विधायक पी एल तंतुवाय ने कहा कि इस योजना से परिवारों को शादी सम्पन्न कराने में मदद मिलती है। प्रदेश के ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैए ऐसे माता पिता के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कारगर सिद्ध हो रही है। सामूहिक विवाह समारोह में उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं मुख्य अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।विजय खमरिया राकेश पाण्डेय ने नव विवाहित जोड़ों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आप सभी वैवाहिक बंधन में बंध रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य कन्या के विवाह में होने वाली आर्थिक कठिनाईयों का निवारणए विवाह के अवसर पर होने वाले फिजुलखर्चे को रोकना एवं सादगीपूर्ण विवाह को बढ़ावा देना है। जिससे उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार हो तथा विवाह में दहेज की लेनदेन की रोकथाम हो सके।इस अवसर पर तहसीलदार पटेरा विजय कुमार चौधरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद ब्रतेश जैन जहीर बाबू तिलक सिंह राजपूत ओम प्रकाश पौराणिक अंगदसीग लोधी सुनील सेन एराहुल पटेल के एल पटेल राकेश खरे एवं जनपद पंचायत पटेरा एवं ग्राम पंचायत सरपंच सचिव रोजगार सहायक समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
60 से अधिक डॉक्टर एवं 200 मेडिकल स्टाफ देगा सुविधाएं
दमोह। सभी स्वस्थ्य रहें असमय काल के गाल में किसी बीमारी के कारण न समा पायें ऐसे उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुये केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री और सांसद श्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के सौजन्य से जिला मुख्यालय पर सरस्वती शिशु मंदिर केशव नगर पुराना आरटीओ ऑफिस के पास एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 28 एवं 29 जून बुधवार और गुरुवार को सुबह 9. 30 से संध्या 5 बजे तक किया जायेगा।
ज्ञात हो कि दमोह संसदीय क्षेत्र के इतिहास का यह अभी तक का सबसे बडा निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर है जिसमें लगभग 60 विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ 200 से अधिक पेरामेडीकल टीम सेवायें देंगी। आयोजन स्थल पर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल के अपर निज सचिव रमेश कुमार पटले एवं सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर सुशील गुप्ताए इंजीनियर अमर सिंह राजपूत एवं यशपाल सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विशेषज्ञों टीम रहेगी उपस्थितएमिलेंगी सुविधाएं.. केंद्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल के निर्देश एवं मणि नागेंद्र सिंह फाउंडेशन सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित होने वाले 28 एवं 29 जून 2023 को विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान चिकित्सकों का विशेषज्ञ दल लोगों को हर प्रकार की सुविधाएं देने का प्रयास करेगा। उक्त शिविर में मेडिसन सामान्य रोगए हड्डी रोगए हृदय रोग स्त्री रोग छाती एवं श्वास रोग नाक कान गला रोग शिशु रोगए नेत्र रोग दंत रोग चर्म रोग एवं सर्जरी की सुविधा प्रदान की जाएगी। डिजिटल एक्स.रेए ईसीजीए इको जांच डायबिटीज के साथ सभी प्रकार की खून की जांच के साथ पैथोलॉजी की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जटिल रोग एवं ऑपरेशन के मरीजों का इलाज भोपाल ले जाकर किया जाएगा जो पूर्णता निशुल्क होगा।
0 Comments