Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मरीज को घर छोड़ने रूपए मांगना महंगा पड़ा, 108 एम्बुलेंस पायलेट को सेवा से पृथक.. कमिश्नर ने अग्नि-बोरवेल घटनाओं को दृष्टिगत सुरक्षा के दिये आदेश.. कोतवाली पुलिस ने चोरी की 02 बाइक, 03 गैस सिलेंडर, देहात थाना पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी..

 108 एम्बुलेंस के पायलेट को सेवा से किया पृथक
दमोह। प्रत्येक मरीज को निःशुल्क वाहन समय पर उपलब्ध हो इसके लिये प्रदेश एवं जिले में 108 इमजेंसी एम्बुलेंस सेवाऐं राज्य शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित की जा रही है। जिसमें मातृ एवं शिशु हेतु जननी वाहन एवं अन्य विशेष परिस्थितियों यथा एक्सीडेट अन्य संभीर समस्या होने पर 108 एम्बुलेंस सेवा दी जा रही है।

 सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया गत दिनों एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें जननी का पायलट राघवेन्द्र चौबे द्वारा जिला अस्पताल से डिचार्ज मरीज को घर छोड़ने के एवज में पैसे की मांग की गई थी। जिसकी जानकारी मिलने पर अनुबंधित संस्था के संचालक को बुलाकर त्वरित कार्यवाही करने के साथ जननी एम्बुलेंस पायलट द्वारा की गई अनियमित्ता के विरूद्ध तत्काल प्रभाव से पालयट राघवेन्द्र चौबे को पद से पृथक करने के निर्देश दिये है।

जिसका अनुबंधित संस्था द्वारा पालन करते हुये सेवा से पृथक कर दिया है। संचालक द्वारा लिखित में आश्वासन दिया गया की भविष्य में ऐसी गलती नहीं दुहराई जायेगी। उन्होंने कहा भविष्य में पुनः इस प्रकार की अनिमित्ता पायी गई तो शासन दिशा.निर्देशों के अनुरूप जुर्मानाध्चार्ज लगाते हुये संस्था के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।  

कमिश्नर ने घटनाओं को दृष्टिगत सुरक्षा के दिये आदेश
दमोह
विगत दिनों भोपाल में भयंकर अग्नि दुर्घटना एवं पूर्व में ग्रामीण क्षेत्रों में खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने एवं मृत होने संबंधी घटनाएं होने के कारण शासकीय भवनों कार्यालयों एवं अन्य सामुदायिक भवनों में ऐसी घटना की पुर्नावृत्ति ना होने पाये इस संबंध में कमिश्नर सागर संभाग सागर डॉ वीरेन्द्र रावत ने सुरक्षा की दृष्टि से आदेश जारी किया है।
इस संबंध में कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है आगजनी की घटनाओं को रोकने हेतु प्रत्येक सरकारी भवन का इलेक्ट्रॉनिक ऑडिट कराया जाना सुनिश्चित किया जाये और आवश्यकता अनुसार सुधार भी किया जाये जिन भवनों में अग्नि-सुरक्षा संयंत्र स्थापित है उनका मॉक-ड्रिल किया जाये। प्राइवेट भवनों में जहां एनओसी जारी की गई है वहां सभी प्रकार के आवश्यक प्रोटोकॉल के पालन संबंधी निरीक्षण संबंधित नगरीय निकाय/राजस्व अधिकारियों के माध्यम से कराया जाये। प्रायः देखने में आता है कि हस्त चलित अग्नि शामक यंत्र क्रियाशील नहीं होते हैं और उनके संचालन के संबंध में कर्मचारियों को जानकारी नहीं होती है इस हेतु एसडीआरएफ के माध्यम से कर्मचारियों का आवश्यक प्रशिक्षण भी कराया जाए।
 कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अपर कलेक्टर से कहा है कि जिले के रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण कर अग्नि सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें एवं रिकॉर्ड रूम के निरीक्षण हेतु संबंधित को निर्देशित किया जाये।उन्होंने कहा समस्त बोरवेल (सरकारी/प्राइवेट) यदि उपयोग में नहीं है, तो तत्काल बंद किये जाये बंद इस प्रकार से किये जाये जिसे आसानी से खोला न जा सके, पूर्व में भी इस संबंध में निर्देशित किया गया है, परंतु इसकी निरंतर मॉनिटरिंग किया जाना आवश्यक है। यह देखने में आता है कि कुओं बावड़ी में जगत मुंडेर नहीं बनाई जाती है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। अतः ऐसे कुआं एवं बावड़ी पर कम से कम 2-5 फीट की जगत/मुंडेर संबंधित पंचायत अथवा भूमिस्वामी के माध्यम से बनाया जाना सुनिश्चित किया जाये।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि उपरोक्त कार्यवाही व्यक्तिगत रूप से सुनिश्चित करते हुए प्रतिवेदन तीन दिवस में आवश्यक रूप से कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाये। समय-सीमा में प्रतिवेदन प्राप्त न होने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

सागर नाका  पुलिस ने 50 हजार की अवैध शराब पकड़ी
दमोह। एसपी राकेश कुमार सिंह द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार देहात थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब का क्रय-विक्रय एवं परिवहन करने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में बीती रात मुखबिर सूचना पर देहात थाना निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत, चौकी प्रभारी सागर नाका गरिमा मिश्रा और  स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
आरोपी रामेश्वर उर्फ पप्पू पटैल के रहवासी मकान मड़ियाहार से 8 पेटी देशी मदिरा एवं 2 पेटी लाल शराब एवं 22 पाव थैले में लीटर अवैध शराब कीमत 50 हजार 200 रुपये बरामद की गई।  आरोपी से पूंछताछ में इन्द्रपाल उर्फ इंदु निवासी हिरदेपुर एवं लब्बू राय निवासी सिविल वार्ड 9 एवं बिज्जू उर्फ बिजेन्द्र नानवानी के द्वारा 2-2 पेटी करके आरोपी रामेश्वर के पास रखना बताया. आरोपी इन्द्रपाल, लब्बू राय एवं बिज्जू उर्फ बिजेन्द्र की तलाश की. जिनके कब्जे से पृथक-पृथक कुल 67 पाव अवैध शराब एवं एक मो.सा. जप्त की गयी। आरोपियों के विरुद्ध थाना दमोह देहात में अपराध क्र 375/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. आरोपियों को न्यायालय जेआर पर पेश किया गया. इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दमोह देहात निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत, सागर नाका चौकी प्रभारी उनि गरिमा मिश्रा, सउनि के एल अठ्या आर. दीपेश, आर. दीपचंद, सैनिक सुनील, सैनिक गीता पटैल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
थाना कोतवाली को मिली बडी सफलता मागंज वार्ड 3 दमोह से चोरी हुये 03 गैस सिलेंडर 04 बोरी मटर एवं टीव्हीएस मोटरसाईकिल की बरामद
दमोह SP श्री राकेश सिंह द्वारा चोरी एवं नकबजनी के अपराधियो की धरपकड़ हेतु एवं चोरी गये मशरूका बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था जो ASP श्री शिवकुमार सिंह एवं CSP भावना दांगी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली विजय राजपूत नेतृत्व में गठित टीम द्वारा लगातार तलाश कर आरोपी योगेश पिता मूलचंद पटैल उम्र 20 निवासी न्यू ब्रिज के पास सतावडिया थाना दमोह देहात एवं एक अन्य से थाना कोतवाली के अप.क्र. 521/23 धारा 457,380 ताहि मे चोरी हुये 03 गैस सिलेंडर एवं 4 बोरी मटर की एवं चोरी मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल आरोपियो के घर से बरामद किये।
 सराहनीय कार्य करने वाले थाना प्रभारी कोतवाली निरी. विजय राजपूत, सउनि रघुवीर सिंह, सउनि साहब सिंह, प्रधान आरक्षक महेन्द्र आरक्षक नरेन्द्र, आरक्षक रामकुमार आरक्षक ललित आरक्षक नितिन आरक्षक मनोज आरक्षक बिष्णु शामिल रहे।
 कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद की
दमोह कोतवाली पुलिस ने गार्ड लाईन तथा बड़ापुरा क्षेत्र से पिछले दिनों चोरी हुई दो हीरों होंडा बाइक क्रमांक एमपी 34 ई 0347 एवं एमपी 15 एमबी 9198 बरामद करके आरोपी विजय श्रीवास्ताव निवासी फुटेरा वार्ड को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। सराहनीय कार्य करने वालों में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विजयसिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक लालबहादुर, हीरालाल आरक्षक नरेंद्र, रामकुमार,नितिन, दरबारी लाल शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments