Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में.. 527 हितग्राहियों को 221 लाख रूपये की ऋण राशि का हितलाभ मिला.. इधर कड़ी मेहनत और लगन से बटियागढ़ के बेली गांव के अनुभव जैन ने UPSC में पाई 485 वी रेंक.. SP ने 11 स्थाई वारंटियों पर 18500 रू का ईनाम घोषित किया..

 527 हितग्राहियों को 221 लाख की ऋण का हितलाभ
दमोह। जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन आज कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के सभागार संपन्न हुआ। राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में उमरिया से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री मंगू भाई पटैल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा 527 हितग्राहियों को 221.09 लाख रूपये की ऋण राशि का हितलाभ प्रदान किया गया। 
जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन श्याम गौतम जिला उद्योग केन्द्र से अशोक शर्मा सहायक संचालक उद्यानिकी यश कुमार सिंह एवं सैडमैप से पीएन तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 2 हितग्राहियों को 11 लाख की ऋण राशि का हितलाभ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित एसएचजी बैक लिंकेंज के 63 समूहो को 97 लाख एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 31 हितग्राहियों को 3.10 लाख की ऋण राशि हितलाभ वितरित किये गये।
एवं कैम्पस प्लेसमेन्ट में 244 चयन जिला शहरी अभिकरण द्वारा संचालित पीएमस्वनिधि योजना में 179 हितग्राहियों को 40.10 लाख की ऋण राशि का हितलाभ मुद्रा योजना में 5 हितग्राहियों को 22.50 लाख की राशि का हितलाभ जिला अंत्यावसायी कार्यालय द्वारा संचालित डॉ भीमराव अम्बेडकर आर्थिक योजना में 01 हितग्राही को 01 लाख रूपये की ऋण राशि का हितलाभ एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित पीएमएफएमई योजना में 02 हितग्राहियों को 46.39 लाख रूपये की राशि का हितलाभ वितरित किये गये। 
 अनुभव जैन ने सिविल सेवा परीक्षा में पाई 485 वी रैंक
 दमोह। हो अगर हौसला, राहे कठिन कितनी भी हो, परिश्रम से मुसाफिर मंजिल पा ही लेता है। जिले के बटियागढ़ ब्लॉक के एक छोटे से गांव बेली के नौजवान ने वह कर दिखाया जो हर युवा का सपना होता है। बटियागढ़ ब्लॉक के ग्राम बेली के शिक्षक के बेटे 27 वर्षीय अनुभव जैन ने अपनी लगन और मेहनत के दम पर देश के सबसे कठिन कहे जाने वाले यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा मैं सफलता हासिल की है। हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2022 के परिणामों में अनुभव जैन ने देश में 450वी रैंक हासिल है। जैसे ही संघ लोक सेवा आयोग द्वारा परिणाम घोषित हुए एवं अनुभव का स्थान 485 वे नंबर पर देख कर उनके गांव में जश्न सा माहौल निर्मित हो गया। माता पिता सहित अन्य रिश्तेदारों द्वारा अनुभव को बधाइयां देने का क्रम शुरू हो गया।
बेटे की सफलता की खबर सुनकर माता अर्चना जैन एवं पिता महेंद्र जैन की खुशी का पार नहीं रहा। एक छोटे से गांव से निकलकर आज अनुभव एक बड़े अफसर बनने जा रहे है। अनुभव के पिता प्राइमरी टीचर है। अनुभव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता सहित पूरे परिवार को दिया। माता पिता एवं दादा दादी के आशीर्वाद से ही मुझे ये सफलता मिली ऐसा अनुभव कहते है। अनुभव की प्राथमिक शिक्षा हटा नगर के महावीर मंदिर में हुई। इसके बाद वे कुछ समय नागपुर में रहे एवं  हाई स्कूल व  हायर सेकेंडरी की परीक्षा एक्सीलेंस स्कूल हटा से उत्तीर्ण करने के बाद इंजीनियरिंग में रुचि रखने वाले अनुभव अपनी आगे की पढ़ाई के लिए मंगलायतन विश्वविद्यालय अलीगढ़ उत्तर प्रदेश चले गए जहां से उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक किया। अपनी कॉलेज लाइफ के दौरान उन्हें यूपीएससी की जानकारी मिलती रही एवं उन्होंने इसी बीच तैयारी शुरू कर दी।
इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में उन्होंने नौकरी ना कर सिविल सर्विसेज की तैयारी करने का निर्णय लिया। अनुभव का यह सातवां अटेम्प्ट था एवं दूसरी बार इंटरव्यू दिया जिसमें सफलता मिल गई। सिविल सेवा 2022 के परिणामों में उनकी रैंक 485 रही है जिससे उनको आईपीएस आईआरएस मिलने का अनुमान है। उन्होंने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस का भी एग्जाम दिया था जिसका इंटरव्यू होना है।  अनुभव कहते हैं की यदि लक्ष्य बना लिया जाए तो फिर पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने अपने सफ़र से यही सीखा। कॉन्फिडेंस और डिटरमिनेशन सफलता के सूत्र हैं। बधाई देने बाले अनिवेश जैन, अरिहंत जैन (भाई) कालूराम जैन (दादा जी) रमेश जैन (बड़े पापा) पवन जैन (चाचा )सुनील जैन, मनोज जैन (मामा) सिद्धान्त जैन, सम्यक् जैन, अर्चित जैन सभी ने बहुत बहुत बधाई दी।
 11 स्थाई वारंटियों पर 18 500 रूपये का ईनाम घोषित 
दमोह। एसपी राकेश कुमार सिंह ने जिले के 11 प्रकरणों 11 स्थाई वारंटियों पर 18 हजार 500 रूपये रूपये का ईनाम घोषित किया है। थाना पथरिया अंतर्गत दर्ज प्रकरण क्रमांक 43.2018 धारा 363,366,376,506 ताहि 3;2.5 एससीएसटी एक्ट के तहत स्थाई वारंटी प्रमोद काछी पिता स्व परमलाल ऊर्फ कलू काछी पटेल निवासी ग्राम किन्द्रहो थाना पथरिया पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।
इसी प्रकार थाना पथरिया के प्रकरण क्रमांक 262.2001 धारा 394 भादवि के तहत स्थाई वारंटी नन्नेभाई यादव पिता हजारी यादव उम्र 19 वर्ष निवासी सादगिर थाना बण्डा जिला सागर पर 2 हजार 500 रूपयेए प्रकरण क्रमांक 232.2016 अपराध क्रमांक 241.2016 धारा 279,304, ताहि 3.181 मोव्हीएक्ट के तहत स्थाई वारंटी लोकमन पिता परसू रजक उम्र 23 साल निवासी ग्राम बांसाकला थाना पथरिया पर 2 हजार रूपये प्रकरण क्रमांक 437.2017 अपराध क्रमांक 771.2017 धारा 354,506,34 ताहि के तहत स्थाई वारंटी सतेन्द्र ऊर्फ पप्पू पिता करन सिंह परिहार उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम लुधनी थाना मगरौन हाल छापर मुहल्ला पथरिया पर 2 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।
इसी प्रकार थाना पथरिया के प्रकरण क्रमांक 202014 धारा 125 ;3 दप्रसं के तहत स्थाई वारंटी बलवंत सींग पिता निरन सींग लोधी उम्र 35 साल निवासी ग्राम किन्द्रहो प्रकरण क्रमांक 222.2022 धारा 138 एनआई एक्ट के तहत स्थाई वारंटी शिवराम पटेल पिता रामेश्वर पटेल निवासी ग्राम भौरासा प्रकरण क्रमांक 194.2016 अपराध क्रमांक 89.2015 धारा 380 ता.हि के तहत स्थाई वारंटी आकाश पिता लक्ष्मण सिंह बाथम उम्र 22 वर्ष निवासी लक्ष्मन बूटा वाली गली वार्ड क्रमांक 07 भितरवार जिला ग्वालियर प्रकरण क्रमांक 19.2016 अपराध क्रमांक 428.2016 धारा 279 337 338 304ए ताहि 3.180 5 181 मोव्हीएक्ट के तहत स्थाई वारंटी राजेन्द्र पिता गजराज सींग लोधी उम्र 26 वर्ष निवासी टौरी देवरी जमादार थाना तेजगढ़ प्रकरण क्रमांक 261.2016 अपराध क्रमांक 232.2016 धारा 457 380 ताहि के तहत स्थाई वारंटी बबलू अहिरवार पिता पल्टू अहिरवार उम्र 21 वर्ष  निवासी ग्राम डूडा प्रकरण क्रमांक 215.2016 अपराध क्रमांक 73.2016 धारा 323 294 506 34 ताहि के तहत स्थाई वारंटी सुरेन्द्र पिता मुन्ना आदिवासी उम्र 28 साल निवासी पाटन जिला जबलपुर प्रकरण क्रमांक 232 2016 धारा 279 304 ए ताहि 03.181 39.192 मोव्ही एक्ट के तहत स्थाई वारंटी बाबूलाल पिता परसू रजक उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बांसाकला थाना पथरिया पर एक.एक हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।

Post a Comment

0 Comments