दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर डंफर की टक्कर से पल्सर बाइक सवार जनपद के बाबू की मौत.. इधर शराब दुकान के बाहर पुलिसकर्मी को दबंगई दिखाकर.. होमगार्ड सैनिक पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल.. जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित..
दमोह। दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 मील के पास एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। गुरुवार रात तेज रफ्तार डंफर वाहन पल्सर बाइक सवार को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगने पर थाना प्रभारी नोहटा विकास सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को जिला अस्पताल दमोह भिजवाया गया है। मृतक की पहचान जबेरा जनपद में पदस्थ लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है।
पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच के साथ टक्कर मारने वाले अज्ञात डंपर वाहन की पतासाजी में जुटी हुई है। वही दुर्घटनाग्रस्त बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घटनास्थल की जो तस्वीर सामने आई है उसे देखकर कहा जा सकता है कि बाइक सवार यदि हेलमेट पहने होते तो शायद जान बच सकती थी। विनम्र श्रद्धांजलि
होमगार्ड सैनिक पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार
दमोह। देहात थाना अंतर्गत नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र में पिछले दिनों शराब दुकान के बाहर उपद्रव कर रहे कुछ बदमाशों द्वारा दबंगई दिखाते हुए होमगार्ड सैनिक पर हमला किए जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन को जेल भेज दिया गया है। इधर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही भी प्रस्तावित की गई है।
एसपी राकेश कुमार सिंह एवं एसपी शिवकुमार सिंह के निर्देशन तथा सीएसपी भावना दांगी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए देहात थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह एवं नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी मनोज यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी संजू उर्फ संजय राजपूत 28 वर्ष निवासी कल्याणपुरा, छोटू उर्फ कमलेश राजपूत 22 वर्ष निवासी नरसिंहगढ़ को 10 मई को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल दमोह में निरुद्ध किया गया। आरोपी छोटू उर्फ कमलेश राजपूत अपराधिक प्रवृत्ति का होने से उसके विरुद्ध धारा 110 जा.फौ. के तहत इस्तगासा तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया एवं जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।
उल्लेखनीय है कि 8 मई की रात देशी शराब दुकान नरसिंहगढ पर कुछ लोगों के उपद्रव करने की सूचना पर चौकी नरसिंहगढ़ में पदस्थ आरक्षक ओंकार पटेरिया एवं सैनिक कोमल प्रसाद अठ्या को देशी शराब दुकान नरसिंहगढ रवाना किया गया था। जो देशी शराब दुकान के सामने संजू उर्फ संजय ठाकुर कल्याणपुरा एवं छोटू उर्फ कमलेश राजपूत नरसिंहगढ के चिल्लाते हुए कह रहे थे कि कलारी यहां से उठवा देंगे। संजू कह रहा था कि शराब दुकान वालों ने मेरा रंग लगा 500 रूपये का नोट नहीं लिया। तब सैनिक कोमल प्रसाद अठ्या एवं आरक्षक ओंकार ने संजू एवं छोटू को शांत हो जाने एवं घर जाने को कहा। तो संजू ठाकुर ने लाठी कोमल को मारी जो सिर में पीछे तरफ लगी खून निकलने लगा।
मौके पर उपस्थित ओमकार पटैरिया पवन शिवहरे एवं टिल्लू उपाध्याय ने बीच बचाव किया।
कोमल प्रसाद अठ्या की रिपोर्ट पर थाना दमोह देहात में अपराध क्र 300/2023 धारा 353, 332,186,323, 294, 506, 34 भा.द.वि. 3 ( 1 ) द, 3 (1)ध, 3 (2) (va) SC/ST - ACT आरोपी 1 संजू उर्फ संजय ठाकुर नि कल्याणपुरा 2 छोटू उर्फ कमलेश राजपूत निवासी नरसिंहगढ़ के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
Previous
Next
Post a Comment
0
Comments
एक रक्तदान मां के नाम.. अटलजी की पुण्यतिथि पर 12 वां रक्तदान
0 Comments