राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष पहुंचे दमोह
दमोह। राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो के रविवार रात दमोह सर्किट हाउस पहुंचने पर प्रमुख पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी करते हुए स्वागत किया। श्री कानूनगो सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को तेंदूखेड़ा रवाना होंगे।
इस दौरान कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसपी राकेश कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव, एएसपी शिवकुमार सिंह, एसडीएम गगन बिसेन, डिप्टी कलेक्टर अदीती यादव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रदीप राय, महिला सशक्तिकरण अधिकारी संजीव मिश्रा, टीआई कोतवाली विजय सिंह राजपूत आदि ने पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत किया।
बाल अधिकारों एवं संरक्षण के मामलों सुनवाई आज
दमोह। तेंदूखेड़ा के जनपद पंचायत भवन में राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो की अध्यक्षता में बाल अधिकारों एवं बाल संरक्षण के मामलों/मुद्दों पर बच्चों (0 से 18 वर्ष) के अधिकारों एवं संरक्षण से संबंधित मामलों की सुनवाई आज 29 मई 2023 को आयोजित की जायेगी। इस शिविर में बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति, अनाथ या एकल परिवार वाले बच्चे, बाल विवाह, गंभीर बीमारी या समस्या से ग्रसित बच्चे एवं इनका परिवार, स्वास्थ, शाला में प्रवेश, बच्चों के लैंगिक शोषण, बच्चों के मूलभूत दस्तावेज बनवाने में समस्याओं में जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खातों को खुलवाने में समस्या, या बच्चों से सम्बन्धित अन्य सभी मामलों की सुनवाई एवं समस्या के निदान हेतु बेंच लगाई जा रही हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप राय ने कहा इसके संबध में कोई भी मुद्दे हों तो उक्त दिन ओर दिवस पर प्रात: 10 बजे जनपद भवन तेंदूखेड़ा में आकर लाभ ले सकते हैं।
वीर सावरकर जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित
दमोह। भारत के वीर सपूत, इतिहासकार, समाज सुधारक, क्रांतिवीर वीर सावरकर की जयंती पर आज भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा दमोह द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार परोहा, महेन्द्र जैन, अटल राजेन्द्र जैन, विवेक दत्त शर्मा, नित्य गोपाल शर्मा, सीताराम नागर की उपस्थिति रही। वीर सावरकर की जयंती पर जिले के युवाओं द्वारा अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया गया।
0 Comments