Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

विधान सभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने युवा समागम समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित किया.. नोहटा में सामूहिक विवाह निकाह सम्मेलन आज, मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सम्मलित होंगे..जबेरा विधायक के साथ कलेक्टर एसपी ने तैयारियों का जायजा लिया..

विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया..

दमोह।  आजादी के अमृत महोत्सव तहत युवा समागम 2023 का आयोजन छात्र क्रांति दल द्वारा मप्र विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कृषि मंत्री कृषि मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने की।  मुख्य वक्ता वरिष्ठ  साहित्यकार नरेंद्र दुबे रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया, हटा विधायक पी.एल. तंतुवाय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटैल, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष आलोक आनंद श्रीवास्तव, भाजपा जिला महामंत्री सतीश तिवारी एवं पत्रकार दिनेश प्यासी मंचासीन रहे।
भारत माता, स्वामी विवेकानंद और चंद्रशेखर आजाद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया।  मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आयोजन को अभूतपूर्व बताते हुए कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजकों को बधाई दी। कार्यक्रम के अतिथि एवं वक्ताओं ने भी आयोजन की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम संयोजक यूथ अचीवर्स कृष्णा पटैल ने कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के साथ संचालन भी किया। आभार अधिवक्ता संघ दमोह के पूर्व अध्यक्ष आलोक आनंद श्रीवास्तव ने व्यक्त किया

इस अवसर पर संस्था द्वारा पू्र्व में आयोजित जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता "दी जीनियस ऑफ दमोह" में जिले स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने बाले शिवा/ भरत कुर्मी पथरिया, द्वितीय प्रियंका/ राकेश विश्वकर्मा, दमोह एवं तृतीय आरुषि/ केसी सैनी को क्रमशः  21 हजार, 11 हजार और 5100 की नगद राशि एवं जिले के टॉप 10 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित पुरस्कृत किया गया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं एवं प्रशाशनिक अधिकारियों और समाजसेवियों को विशेष सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य जनों छात्र-छात्राओं अभिभावकों की मौजूदगी रही।

विधायक, कलेक्टर एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा..

दमोह। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह निकाह योजना के तहत हाइस्कूल ग्राउंड नोहटा में आज 29 मई को आयोजित होने वाले विवाह सम्मेलन स्थल की तैयारियों का अंतिम चरण में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी के साथ कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं एसपी राकेश कुमार सिंह ने रविवार को जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को विभिन्न कार्यो के दायित्व सौपे गए। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने स्थल पर पंडाल,मंच,वेदी,भोजन एवं पेयजल व्यवस्था,वर बधू के रुकने की व्यवस्था,बैठक व्यवस्था सहित विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया। साथ ही एसपी राकेश कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बता दे कि मुख्यमंत्री विवाह निकाह योजना अंतर्गत आज हाइ स्कूल ग्राउंड नोहटा में करीब 700 जोड़े सात फेरे लेकर एकता के सूत्र में बंधेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सम्मलित होंगे एवं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर वर बधू को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
इस मौके पर एसडीएम अविनाश रावत,जनपद सीईओ जबेरा रामेश्वर पटेल,सीईओ तेंदूखेड़ा मनीष बागरी, तहसीलदार जबेरा विवेक व्यास, नायाब तहसीलदार नीलू बागरी, एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवीसिंह एवं नोहटा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही। इसके साथ ही विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने विधानसभा क्षेत्र जबेरा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमे अनेक कार्यकर्ताओ को पंजीयन, पंडाल, भोजन-पेयजल, बैठक व्यवस्था सहित विभिन्न व्यव्यथाओ का प्रभारी बनाया गया। विधायक ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments