Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

चूड़ी बेचने की आड़ में महिलाओं के सोने के गहनों पर हाथ साफ कर देने वाली.. छग की अंतर्राज्यीय चोर गिरोह की तीन सक्रिय महिला सदस्यों को पन्ना पुलिस ने पकड़ा.. 83 हजार से अधिक का चोरी का माल बरामद, पूछताछ में अन्य खुलासे की उम्मीद

पन्ना पुलिस ने छत्तीसगढ़ की तीन महिलाओ को पकड़ा

पन्ना। पन्ना पुलिस ने अंतर राज्य चोर गिरोह की सक्रिय सदस्य 3 महिलाओं को पकड़ने के साथ उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है पकड़ी गई तीनों महिलाएं छत्तीसगढ़ की निवासी है वही उन के कब्जे से चोरी किये गये सोने चाँदी के जेवरात एवं मोबाइल सहित कुल 83 हजार रूपये का मशरूका पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। 22 मई को फरियादी द्वारा थाना सलेहा में रिपोर्ट की गई कि 03 अज्ञात महिलायें कस्बा में चूड़ी बेच रही है । जो महिलाओं द्वारा मेरी पत्नी को चूड़ी पहनाते समय मौका पाकर मेरी पत्नी की सोने की अद्दी करीब चार 06 ग्राम की चोरी कर ले गई है।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सलेहा में अज्ञात महिलाओं के विरूद्ध चोरी का अपराध क्र. 122/2023 कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया । पूर्व में भी थाना सलेहा में इसी प्रकार की रिपोर्ट पर अज्ञात महिलाओं के विरूद्ध अलग-अलग चोरी के अपराध क्रमांक 264/2022 ,191/2022 कायम किये गये थे । थाना प्रभारी सलेहा उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा उक्त घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा घटना को गंभीरता से लिया जाकर मामले में त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये । साथ ही एएसपी श्रीमती आरती सिंह व एसडीओपी  पियूष मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सलेहा उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में थाना स्तर पुलिस टीम का गठन किया गया।

उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों एवं प्रतिष्ठानो में महिलाओं की तलाश की गई एवं अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । मुखबिर सूचना पर  संदिग्ध 03 महिलाओं को अभिरक्षा मे लेकर पूँछतांछ की गई। महिलाओं द्वारा थाना सलेहा क्षेत्रान्तर्गत कस्वा सलेहा ग्राम बंधौरा, ग्राम माल्हन में चोरी करना स्वीकार किया । पुलिस टीम द्वारा महिलाओं के कब्जे से पृथक - पृथक अपराधों में एक नग सोने की अध्धी कीमती करीब 35000 रूपये, दो जोडी सोने की अंगूठी कीमती करीब 15000 रूपये , एक जोड चांदी की पायल 100 ग्राम कीमती करीब 6000- रूपये, एक जोड चांदी की पायल बजनी 200 ग्राम कीमती करीब 12000 एवं एक रियलमी कम्पनी का मोबाईल कीमती करीब 15000 रूपये कुल मशरुका कीमती करीब 83 हजार रूपये का जप्त किया गया ।

 उक्त तीनो महिलायें छत्तीसगढ़ राज्य की रहने वाली है जो म.प्र. एवं अन्य राज्यो में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुकी हैं । पूँछताछ पर अन्य मामलों के खुलासा होने की संभावना है । तीनो महिलाओं को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया, उनि रामफल शर्मा , सउनि शिवेन्द्र सिंह परिहार, सउनि रावेन्द्र सिंह मरावी, प्रआर. बुद्ध सिंह यादव, आर. संजय मिश्रा, द्वारका प्रसाद, अमित बागरी, राकेश सिहं, सुजीत सिंह, सतीष श्रीवास, म.प्रआर. तेजवती सिंह बुन्देला, म.आर. नीतू द्विबेदी का सराहनीय योगदान रहा । उक्त पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

Post a Comment

0 Comments