मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर का शुभारंभ
दमोह। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के शिविरों का शुभारंभ 16 मई से प्रारंभ हो गया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी बीएल सिंह ने बताया मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन 16 मई से 25 मई तक किया जाना है जिसमें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले उनकी समस्याओं का निराकरण हो इसमें शासन की 67 सेवाओं के अलावा अन्य सेवाओं का कार्य भी किया जाएगा। हितग्राहियों की समस्याओं के तुरंत निराकरण हेतु प्रयास किया जाएगा।
मंगलवार को शुभारंभ अवसर पर सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज मानस भवन स्थित शिविर में पहुंचे जहां उन्होंने समूह की बहनों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। सीएमओ नगरपालिका ने सभी से अपील की है कि 25 मई तक लगातार शिविर वार्डों में लगाये जायेंगे। आमजन वहा पहुंच कर शासन की योजनाओं का लाभ लें और समस्या का निराकरण कराएं।सभी कालेजों में लर्निंग लाइसेंस शिविर आज से..दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत जिला परिवहन अधिकारी
क्षितिज सोनी द्वारा शहर के महाविद्यालयों सहित जिले के सभी महाविद्यालयों
में लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित आज 17 मई से किए जा रहे हैं। इस दौरान
छात्राओं के लिए लाइसेंस निशुल्क बनेंगे और युवाओं को शुल्क जमाकर लर्निंग
लाइसेंस दिए जाएंगे। आरटीओ ने सभी विद्यार्थियों से कहा हैं कि वे अपने
अपने कॉलेज में प्रातः 10.30 बजे से उपस्थित हो जाएं जिन्हें लर्निंग
लाइसेंस बनवाना हैं ऑपरेटर वहां मौजूद रहेंगे प्रक्रिया कर लाइसेंस बनाए
जाएंगे। यह शिविर 25 मई तक चलेंगे।
राहुल को सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन नं. जानकारी दी
दमोह। मप्रश वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन एवं लॉजिस्टिक अध्यक्ष ;कैबिनेट मंत्री दर्जा राहुल सिंह के यहां पहुंचकर सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग के प्रदीप नामदेव ;फील्ड रिस्पांसिबल ऑफिसर द्वारा सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन नंबर की सेवा शुरू की गई हैं। 60 वर्ष की आयु से अधिक लोगों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14567 के द्वारा उक्त बिंदुओं पर मदद की जाती हैं। उन्होंने कहा अगर इस प्रकार की कोई भी समस्या किसी परिवार या आसपास
पड़ोस में होती है तो टोल फ्री नंबर 14567 पर कॉल करके तुरंत समस्या का
निदान प्राप्त किया जा सकता हैं एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस
योजना का लाभ लिया जा सकता हैं। इनमें माता.पिता एवं वरिष्ठ नागरिको का भरण.पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 दुर्व्यवहार संबंधी ;व्यक्तिगत और पारिवारिक दोनों स्तरों परद्धए विवाद समाधान ;संपत्तिए पड़ोसीए परिवार वित्तीय मार्गदर्शन पेंशन अतंर्गत वृद्धा पेंशन एवं अन्य विभाग पेंशन से संबंधित की योजनाएं भावनात्मक सहयोग एवं दुर्व्यवहार रोकने एवं बचाव हेतु सहयोग आदि शामिल हैं।
विधायक रामबाई ने पशु चिकित्सा वाहन को रवाना किया
दमोह।
पशुपालन विभाग मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत आज श्रीमती
रामबाई गोविंद सिंह विधायक पथरिया द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास
खंड पथरिया एवं बटियागढ़ के लिए पशु चिकित्सा वाहन को पशुपालन विभाग जिला
दमोह कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस
वाहन के विकास खंड में पहुंचने से विकासखंड के सभी पशुपालकों द्वारा
मोबाइल क्रमांक 1962 पर सूचना देने से थोड़ी ही देर में पशु चिकित्सा वाहन
पशुपालक के घर पर पहुंच जाएगा, जिसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सहायक
दबाएं एवं सूक्ष्मा सर्जरी के उपकरण साथ में होंगे ।इस योजना का लाभ लेने
हेतु प्रत्येक पशुपालक को 150 रुपए का शुल्क सुविधा प्राप्त होने पर देना
होगा । विधायक महोदय द्वारा बताया गया की मेरे
क्षेत्र भ्रमण के दौरान मैंने देखा है कि कई पशु लाचार, बीमार अथवा
दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर इलाज से वंचित होते थे एवं अत्यंत असहनीय
दर्दनाक जीवन जीने को मजबूर होते थे लेकिन अब इस चलित चिकित्सालय की सेवा
प्रारंभ होने से विधानसभा क्षेत्र पथरिया में सभी स्थानों पर पशुओं का इलाज
संभव हो सकेगा । इस अवसर पर उपसंचालक श्री खान
पशुपालन विभाग दिग्विजय पटेल निज सहायक विधायक, कुम्मेर सिंह सोलंकी विधायक प्रतिनिधि, करण सिंह पटेल युवा नेता की
विशेष उपस्थिति रही।
एंबुलेंस 1962 पूजन अर्चन के साथ लोकार्पित हुई..
दमोह। कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग के परिसर में मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्राप्त एंबुलेंस 1962 पशु चिकित्सा इकाई जोकि दमोह विकास खंड एवं डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर को प्राप्त हुई हैं उक्त दोनों वाहनों का पूजन श्री राम पटेल उपाध्यक्ष जिला गोपालन समिति एवं सदस्य श्री संजय जैन पारस मणि एवं उनके अन्य सदस्यों के द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ एडब्ल्यू खान उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग श्री विकास मिश्रा जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद श्री अमित राय जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद श्री अजय खत्री जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद श्री शंभू विश्वकर्मा जिला संयोजक श्री दयालु ठाकुर जिला गोरक्षा प्रमुख श्री राम मिश्रा नगर अध्यक्ष श्री नीरज असाटी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सचिव उपस्थित रहे यह ज्ञात हो कि 1962 टोल फ्री नंबर पर फोन कर पशुपालक पशुओं के उपचार हेतु एंबुलेंस का लाभ उठा सकते हैं
0 Comments