अंबेडकर नगर दानापुर समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन शुरू
इंदौर। ग्रीष्म काल में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा अंबेडकर नगर से दानापुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आज 15 मई से प्रारंभ कर दी गई है। जो इंदौर उज्जैन के रास्ते बीना सागर दमोह मुड़वारा कटनी होकर दानापुर पहुंचेगी तथा वापसी में इसी रूट से वापस आएगी।
संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की जन्म भूमि महू जिसे अब रेलवे के नक्शे में डॉ अंबेडकर नगर के नाम से जाना जाता है। यहां से इंदौर होते हुए बिहार के पटना के समीप दानापुर तक के लिए साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन को 15 मई को दोपहर में 2:50 पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 15 मई से 26 जून के बीच प्रत्येक सोमवार को यह समर स्पेशल ट्रेन क्रमांक 09 341 अंबेडकर नगर से दोपहर 2:50 बजे रवाना होकर 3:25 बजे इंदौर पहुंचेगी यहां से 4:05 पर देवास 4:55 पर उज्जैन 5:50 पर मक्सी होते हुए शाम 7:18 पर संत हिरदाराम नगर रात 10:00 बजे विदिशा 11:52 बजे बीना स्टेशन पर पहुंचेगी।
बीना से रवाना होने के बाद मंगलवार रात 1:30 सागर, 2:48 बजे दमोह, 4:10 बजे कटनी मुड़वारा, 6:55 बजे सतना, 8:25 बजे मानिकपुर, 10 बजे छिवकी, 1:00 बजे दीनदयाल नगर, 2:20 बजे बक्सर, 3:20 बजे आरा और 4:15 बजे दानापुर पहुंचेगी। मंगलवार शाम यही ट्रेन दानापुर अंबेडकर नगर 09 342 बनकर शाम 6:15 बजे दानापुर से रवाना होगी। और वापसी में इसी रूट से होकर बुधवार सुबह कटनी दमोह सागर होकर बीना शाम 6:00 बजे इंदौर होते हुए अंबेडकर नगर पहुंचेगी। दानापुर से अंबेडकरनगर के बीच यह ट्रेन 16 मई से 27 जून तक चलेगी।
कुल मिलाकर यह समर स्पेशल ट्रेन फिलहाल सात सात ट्रिप के लिए चलाई जा रही है। तथा इसका रूट चार्ट भी पहले से चल रही दुई साप्ताहिक साप्ताहिक इंदौर पटना मार्ग का ही है फर्क सिर्फ इतना है क्या इंदौर की जगह अंबेडकर नगर से शुरू हो रही है तथा पटना में समाप्त होने के बजाय उसके पहले दानापुर में खत्म होकर वापस लौट रही है। कुल मिलाकर स्पेशल ट्रेन के चलने से बीना कटनी रेलखंड के यात्रियों को साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्राप्त होने लगेगी।
0 Comments