पांच करोड़ की ठगी करके व्यापारी का परिवार चंपत
छतरपुर जिले कि महाराजपुर थाना अंतर्गत एक गल्ला व्यापारी का परिवार स्थानीय किसानों का करोड़ों का माल खरीद कर भुगतान किए बिना ही अपनी जमीन जा जात प्रॉपर्टी बेचकर परिवार सहित गायब हो गया किसानों को जब अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उन्होंने महाराजपुर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई लेकिन इस पर जब कोई कार्यवाही नहीं की गई तो आज छतरपुर एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक अमित शाह जी को ज्ञापन देते हुए किसानों ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की व्यथा कथा सुनाते हुए फसल के रुपए दिलाने कार्यवाही की मांग की।
महाराजपुर तहसील के अनेक किसानो ने आज छतरपुर एसपी को ज्ञापन देते हुये बताया कि महाराजपुर क्षेत्र मे रहने वाले अरविंद शिवहरे का परिवार दस.साल से किसानो की फसल और पिपरमेंट खरीदता था। इस बार उससे डेढ़ सौ किसानो ने अपनी फसल बेची ,जिसका भुगतान व्यापारी के परिवार ने तीन चार दिन के अंदर करने का वादा कर अपना घर मकान बेचकर फरार हो गया है। जिससे परेशान पीडित किसानो ने एसपी से शिकायत की है। एसपी का कहना है कि ठगी करने वाले व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए महाराजपुर 2 घंटे थाना प्रभारी को निर्देश दे दिए गए हैं।
लक्ष्मणकुटी में भारतीय किसान संघ ने लगाया जाम..
0 Comments