Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

नेशनल लोक अदालत में निराकृत हुये 766 प्रकरण.. दो करोड़ 8 लाख 16 हजार रूपये के अवार्ड पारित.. सीएम राइज माडल स्कूल दमोह-जबेरा में समर कैंप का समापन.. आयुक्त निशक्तजन चलित न्यायालय का अयोजन 24 मई को जबेरा में

 नेशनल लोक अदालत में निराकृत हुये कुल 766 प्रकरण
दमोह। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार परस्पर समझौते के आधार पर आमजन को त्वरित एवं सुलभ न्याय दिये जाने के उद्देश्य से  रेणुका कंचन प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय दमोह तथा तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 मई को किया गया है।
नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिला मुख्यालय दमोह एवं तहसील हटा पथरिया व तेंदूखेड़ा हेतु एक न्यायाधीश एवं एक एक सुलहकर्ता सदस्यों से गठित कुल 17 खण्डपीठों का गठन किया गया था।

जिला मुख्यालय पर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला न्यायालय परिसर में स्थित एडीआर भवन में श्रीमती रेणुका कंचन प्रधान न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर एवं माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। 

इस अवसर पर श्री अंजनी नंदन जोशीए प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री शरत चंद सक्सेना विशेष न्यायाधीश श्री अम्बुज पाण्डेय जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री जितेन्द्र नारायण सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित समस्त न्यायाधीशगण श्री एसके मेहता अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री मुकेश पाण्डेय उपाध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री शिवकुमार सिंह अति पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश चैरसिया जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशासनिक अधिकारी अधिवक्तागण न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

उक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य दांडिक सिविल चैक अनादरण वाहन दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा वैवाहिक मामले विद्युत से संबंधित प्रकरणों का आपसी सहमति एवं राजीनामा के आधार पर निराकरण किया गया। साथ ही बैंक ऋण वसूली बीएसएनएल की बकाया वसूली विद्युत विभाग एवं नगर पालिका से संबंधित प्रिं.लिटिगेशन प्रकरणों का भी निराकरण किया गया।
श्री अम्बुज पाण्डेय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के 59  प्रकरणों में कुल दो करोड़ आठ लाख सोलह हजार रूपये के अवार्ड पारित किये गये। इसके अतिरिक्त न्यायालयों में लंबित 110 विद्युत प्रकरणों 48 चैक अनादरण 05 पारिवारिक विवाद 197 दांडिक 23 सिविल प्रकरण प्रकरणों सहित कुल 476 प्रकरणों का नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकरण किया गया। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से प्रिलिटिगेशन के मामलों में विद्युत विभाग के 215 प्रकरण विभिन्न बैंकों के 12 प्रकरण जलकर के 63 प्रकरणों सहित  290 प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया।

सीएम राइज माडल स्कूल जबेरा में समर कैंप का समापन
दमोह। शासकीय सीएम राज मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबेरा में समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 13 दिन बच्चों द्वारा समर कैंप में स्पोर्ट्स आर्ट्स एंड क्रापट स्पोकन इंग्लिशए पर्सनालिटी डेवलपमेंट में भाग लिया। सभी छात्र.छात्राओं ने हर एक्टिविटी में अच्छा परफॉर्मेंस दिया। 13 मई को क्षेत्रीय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी की अध्यक्षता में  समर कैंप का समापन किया गया।

विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित करते हुए कहां कि शासन द्वारा जो यह समर कैंप एक्टिविटी प्रोग्राम चला जा रहे हैं यह छात्र.छात्राओं के लिए शिक्षा के साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए आवश्यक है। शिक्षक शिक्षा के साथ इन सभी एक्टिविटी में छात्र.छात्राओं को निपुण बना रहे है जो कि प्रसन्नता का विषय है। सीएम राइज विद्यालय जबेरा का नाम भोपाल में भी रोशन हो रहा है पूरे प्रदेश में जबेरा सीएम राइज विद्यालय की चर्चा है। यहां विद्यालय प्राचार्य संजय बाजपई और समस्त स्टाफ के द्वारा लगातार मेहनत कर छात्रों को अनुशासन सिखाकर शिक्षित बनाया जा रहा है जिसकी प्रसन्नता हो रही है।
प्राचार्य संजय बाजपेई ने बताया अभी भोपाल में आयोजित प्रोग्राम में हम सम्मिलित हुए थे जहां पर जबेरा सी एम राइज विद्यालय की फोटो को सभी के सामने प्रदर्शित किया गया था। स्कूल की प्रशंसा की गई थी यह  हमारे स्कूल के शिक्षकों व छात्रों की मेहनत है जो जबेरा का नाम रोशन हो रहा है। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन जुगल शर्माए राजेंद्र जैन मयंक जैन अमित तिवारी रविकांत अवस्थी सुनील पुरवेया महेंद्र राय प्रशिक्षक उमेश शर्मा रामकिशोर शर्मा विवेक जैन संजय तिवारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि छात्र.छात्रा परिजन व शिक्षकों की उपस्थिति रही। संचालन उपप्राचार्य अजय सिंघई द्वारा किया गया।
समर कैंप समापन में छात्र.छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

दमोह सीमराइज विद्यालय दमोह में समर कैंप का समापन मुख्य अतिथि डॉ आलोक सोनवलकर सीमराइज स्कूल भोपाल मुकेश तिवारी उत्कृष्ट स्कूल मनीष नेमा राजेश विश्वकर्मा सुधीर गुप्ता के आतिथ्य में हुआ।

समापन अवसर पर छात्र.छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियां की गई। सभी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उपस्थित सभी विषय विशेषज्ञ जिन्होंने 13 दिन तक मेहनत की उन्हें प्रमाण पत्र एवं समर कैंप के लिए प्राप्त सम्मान राशि से नवाजा गया। छात्र.छात्राओं पालकों विषय विशेषज्ञों शिक्षकों विद्यालय के समस्त कर्मचारियों को संस्था प्राचार्य आर पी कुर्मी प्रधानाध्यापक बी डी राय और महेंद्र दुबे ने शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की।
इस दौरान छात्रों से संवाद के माध्यम से प्रश्न किए गए जिसमे पूछा गया इन 13 दिनों में क्या सीखा छात्रों का रिस्पॉन्स बहुत अच्छा था। आभार नितेश दिम्हा ने और संचालन डॉ चौराहा ने किया। इस अवसर पर 75 पालक 200 छात्र.छात्राएंए 25 विषय विशेषज्ञ सभी शिक्षक साथी और विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। 

आयुक्त निरूशक्तजन चलित न्यायालय 24 मई को जबेरा में
दमोह। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत् दिव्यांगजनों की शिकायतों समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से तथा उन्हें प्रदत्त सुविधाओं एवं उनके अधिकारों को संरक्षित किये जाने हेतु आयुक्त निरूशक्तजन मध्यप्रदेश का चलित न्यायालय मोबाईल कोर्ट का अयोजन 24 मई 2023 को किये जाने जिसमें दिव्यांगजनों की समस्याओं की सुनवाई यथासंभव तत्समय ही निराकण आदेश पारित किये जायेंगे।
 कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया आयोजन जनपद पंचायत जबेरा में 24 मई को प्रात 11 बजे से शाम 05 बजे तक दिव्यांगजनों द्वारा प्रस्तुत शिकायतों में सुनवाई निराकरण होगे। आयोजन स्थल कवर्ड बाधारहित हो के साथ ही लंच पैकिट स्वच्छ पानी साफ सफाई बैठने हेतु पर्याप्त कुर्सी मोबाईल कोर्ट का स्थान कवर्ड हो आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। बैनर फलेक्स का प्रारूप काउंटर व्यवस्था पंजीयन रजिस्टर प्रारूप आदि पत्र के साथ संलग्न कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जबेरा को सुनिश्चित करने कहा गया है।
मोबाईल कोर्ट के आयोजन के प्रचार.प्रसार हेतु संपूर्ण जिले की ग्रामीण एवं नगरीय निकायों को निर्देशित किया गया है। आयुक्त निशक्तजन से प्राप्त ब्रोशर पंपलेट आवेदन पत्र के प्रारूप प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिव नगरीय निकाय में वार्ड प्रभारी को आवश्यक पंपलेट ब्रोशर उपलब्ध कराये जाये। सचिव वार्ड प्रभारी द्वारा प्रत्येक दिव्यांग को मोबाईल कोर्ट आयोजन की जानकारी दी जाये ताकि दिव्यांगजन आपने पास उपलब्ध अभिलेखों को मोबाईल कोर्ट में प्रस्तुत कर अनावश्यक परेशानी से बच सके। मोबाईल कोर्ट आयोजन हेतु प्रमुख जानकारी जो कि पत्र के साथ संलग्न कर उपलब्ध कराई जा रही है का पालन सुनिश्चित किया जाये।   

Post a Comment

0 Comments