Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 3 मई को तेजगढ़ आगमन के पूर्व कांग्रेंसजनों ने की अहम बैठक.. बुंदेली महोत्सव अब 12 मई तक, चतुर्थ दिवस महिला मंडलियों ने गाए भजन.. संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने आलोक श्रीवास्तव..

 कमलनाथ के आगमन के पूर्व कांग्रेंस की अहम बैठक
दमोह।
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस पदाधिकारियों, प्रकोष्ठों, मोर्चा संगठनों, विभागो की बैठक दिनांक 3 मई 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के तेजगढ़ आगमन को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उनके कार्यक्रम के बारे में बताते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि वह हेलीकापटर के द्वारा सुबह 10.15 बजे तेजगढ़ आयेगे, 10.30 पत्रकार वार्ता, 11 बजे मंडलम प्रकोष्ठ की बैठक, 11-30 बजे आम जनता को संबोधन के उपरांत 1 बजें भोपाल रवाना होगे।

विधायक अजय टंडन ने कहा कि पिछली बार आम जनता ने कांग्रेस की सरकार बनायी थी किन्तु स्वार्थी जयचंदों ने सरकार गिरा दी उन्होंने जिले के समस्त कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि सभा को ऐतिहासिक बनाये जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा, सतीश जैन, तिलक सींग, कमलेश उपाध्याय, लालचंद राय, गोविन्द भायल, ललित नायक, वीरेन्द्र राजपूत, सोनू जैन, मंजीत यादव, दिनेश रैकवार ने कहा कि समस्त मंडलम सेक्टर जिनकी भी मुलाकात हमारे नेता से करानी है उनके कार्ड बनाकर पहुंचा दिये गये है इस अवसर पर मुरसलीन कुरैशी, विजय बहादुर, भूपेंन्द्र आजमानी, अमित नामदेव, आशीष पटैल, मदन सुमन, अनिल जैन सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही।

 बुंदेली दमोह महोत्सव.. महिला मंडलियों ने गाए भजन

दमोह। बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव के चौथे दिवस नगर की लगभग 30 महिला भजन मंडली, भजन प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता निभाई जिसमें प्रथम स्थान सिद्धिविनायक मंडल, द्वितीय जगदंबा मंडल, तृतीय विंध्यवासिनी मंडल और सांत्वना पुरस्कार बांके बिहारी मंडल को दिया गया। भगवान शिव एवं माता पार्वती जी का रूप धारण किये बच्चों की झांकी ने सभी का मन मोह लिया।
भजन मंडली प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्रीमती प्रेमलता नीलम एवं श्रीमती किरण सुरेखा रही। भजन मंडली प्रतियोगिता प्रभारी श्रीमती मीना पाठक एवं सहयोगी श्रेया पाठक, मधु जायसवाल, शशि रैकवार, लक्ष्मी रैकवार एवं उषा खरे ने विशेष योगदान दिया। साथ ही 2 मई को ग्रामीण महिला भजन मंडलियां अपनी प्रस्तुति देंगी। सभी भजन मंडलियों के उत्साहवर्धन के लिए श्रीमती पूजा सिद्धार्थ मलैया, प्रभात सेठ, मनीष तिवारी एवं अन्य महोत्सव समिति सदस्य उपस्थित होकर उत्साहवर्धन किया। महोत्सव समिति द्वारा भजन मंडली प्रतियोगिता प्रभारी श्रीमती मीना पाठक और उनकी टीम का आभार प्रकट किया गया।
12 मई तक आयोजित होगा बुंदेली दमोह महोत्सव.. सचिव प्रभात सेठ ने बताया कि इस वर्ष बुंदेली महोत्सव दिनांक 28 अप्रैल 2023 से 7 मई 2023 तक आयोजित किया जाना था परंतु मौसम अनुकूल न होने के कारण निर्धारित कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं संपन्न नहीं हो पाई है इस कारण महोत्सव आयोजन की अवधि बढ़ाना आवश्यक हो गया है अतः बुंदेली गौरव न्यास ने बुंदेली दमोह महोत्सव की अवधि दिनांक 7 मई से बढ़ाकर 12 मई 2023 तक आयोजन किए जाने का निर्णय लिया है। महोत्सव में संरक्षक श्री मति सुधा जयंत मलैया, अध्यक्ष अंबालाल पटेल, उपाध्यक्ष केप्टन वाधवा, विवेक शेंडेय, मोहित संगतानी, रवि गोस्वामी, संतोष रोहित, धर्मेंद्र रोहित, संजू यादव, जयपाल राजपूत, अमित वर्मा, संदीप रैकवार, संजय रोहितास, सत्यम चौबे, मोहनीश जड़िया, अमित जैन, मनीष जैन सहित समिति पदाधिकारी एवं सहयोगी सदस्यों ने दमोह के आमजन से दमोह महोत्सव में पधार विभिन्न सांस्कृतिक, खेल , संगीत, एवं विभिन्न झूलों, व्यंजनों आदि का आनंद लेने की अपील की।
आलोक श्रीवास्तव बने मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
दमोह।
अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रकुमार बलेजा ने प्रदेश महामंत्री एवं संस्थापक सदस्य तरुण पटेल एडवोकेट की अनुशंसा से आलोक श्रीवास्तव एडवोकेट मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर मनोनयन किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुधीर पांडे एडवोकेट, जिला प्रभारी एमपी चौरसिया एडवोकेट, जिला अध्यक्ष कपिल सिंह हजारी युवा प्रकोष्ठ एवं युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव मनोज नागदेव एडवोकेट की उपस्थिति में आलोक श्रीवास्तव एडवोकेट मनोनयन पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई,  इस अवसर पर आलोक श्रीवास्तव द्वारा मंच के हित में कार्य करने का संकल्प लिया गया एवं अधिवक्ता हेतु सम्मान सुरक्षा सर्वोपरि मानकर मंच के उद्देश्यों के प्रति समर्पित होकर अधिवक्ता हित में कार्य करने की बात कही..
इस अवसर पर बधाई देने वालों में श्री भगवती श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता, एडवोकेट अरविंद तिवारी, एडवोकेट प्रशांत सिंह हजारी, एडवोकेट सुरेश खत्री, एडवोकेट मनोज सोनी, एडवोकेट कोशैलेंद्र पांडे, एडवोकेट भगवती चरण बेलू खरे, एडवोकेट धीरज शुक्ला, एडवोकेट गजाधर पटेल, एडवोकेट जहीर कुरैशी, एडवोकेट मनोज सोनी खजांची, एडवोकेट कमल सिंह ठाकुर, एडवोकेट शिव शंकर राय, एडवोकेट चंद्रमोहन पटेल, एडवोकेट मुख्तार जाफरी, एडवोकेट नरोत्तम चौरसिया, एडवोकेट मुकेश पांडे अधिवक्ता संघ दमोह, एडवोकेट अतुल देव श्रीवास्तव, एडवोकेट रवि लाल एडवोकेट गिरवर सिंह ठाकुर आदि अधिवक्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

 

Post a Comment

0 Comments