Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

खरगोन बस हादसे में अभी तक दो दर्जन यात्रियों की मौत की पुष्टि, 11 गंभीर इंदौर रेफर.. हेलीकॉप्टर से पहुंचे प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने RTO को सस्पेंड कर घायलों से मुलाकात की.. मृतकों के परिजनों को चार लाख घायलों को 50 हजार की घोषणा..

 खरगोन बस हादसे में दो दर्जन लोगो की जान चली गई..

इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर खरगोन मार्ग पर मंगलवार को यात्रियों से खचाखच भरी बस के ऊना थाना अंतर्गत रेलिंग को तोड़कर करीब 50 फुट ऊंचे दसंगा पुल से नदी में गिर जाने से हुए हादसे में अभी तक दो दर्जन यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसे में गंभीर 11 यात्रियों को खरगोन से इंदौर रेफर किया गया है जबकि करीब दो दर्जन घायल यात्रियों का खरगोन के जिला अस्पताल में उपचार जारी है। शादी विवाह का समय चलने की वजह से बस में 50 से 60 यात्रियों के ठसाठस भरे रहने की जानकारी सामने आई है।

खरगोन जिले में हुए भीषण हादसा हादसे में 15 यात्रियों की जहां घटनास्थल पर मौत गई थी वही सात लोगों की जिला अस्पताल में मौत खो जाने की खबर सामने आई है। हादसे के बाद कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा,एसपी धर्मवीर सिंह, विधायक रवि जोशी और सांसद प्रतिनिधि कल्याण अग्रवाल आदि ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के समुचित इलाज का प्रबंधन कराते हुए घटना की जानकारी ली थी वही दोपहर में प्रभारी मंत्री कमल पटेल हेलीकॉप्टर से खरगोन पहुंचे। 

जहां उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति को देखा और हादसे के लिए प्रथम दृष्टया आरटीओ बरखा गोंड की फिटनेस परमिट देने के मामले में लापरवाही सामने आने पर उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा घायलों को पचास पचास हजार की मदद की घोषणा की है।

अभी तक दो दर्जन मृतक यात्रियों के नाम सामने आए

1. विवेक पिता प्रेमचंद पाटीदार 23 साल नि. गंधावड़ थाना ऊन खरगोन

2. सोम पिता दिनेश 11 माह नि. घेगांवा थाना ऊन खरगोन

3. दुरगेश पिता साजन सिंह 20 साल नि मोटापूरा थाना ऊन खरगोन

4.मुस्कान पिता कालू 14 साल नि. देवगुराड़िया इंदौर

5.संजय पिता पंडरी 30 साल नि सुरपाल थाना ऊन खरगोन

6. देवकी पति रमेशचंद्र वर्मा नि धरमपुरी धार

7. धनालाल गुर्जर नि लोनारा थाना मेनगांव खरगोन

8. संतोष पिता गंगाधर बारचे 45 साल नि छालपा मेनगांव खरगोन

9.साविता बाई पति भगवान वर्मा  नि मद्राणीया थाना ठीकरी बड़वानी

10. रामकुंवर पति दुलीचंद मानकर60 साल नि लोनारा थाना ऊन खरगोन

11. प्रियांशु पिता लखन 1 साल नि अतरसम्भा थाना बेड़िया खरगोन

12. आँचल पिता सुंदरलाल वास्कले 18 साल  नि घटवा थाना ठीकरी बड़वानी

13. लष्मीबाई पति महेश वास्कले 32 साल नि. घटवा थाना ठीकरी बड़वानी

14. मांगती बाई पति मंशाराम वास्कले 75 साल नि घटवा थाना ठीकरी बड़वानी

15. विजय नि सुरपाला थाना ऊन खरगोन

16. सुखदेव पाटीदार नि पिपरी थाना ऊन खरगोन

17. मलु बाई पति भगवान नि लोनारा थाना ऊन खरगोन

18. कान्हा पिता संतोष पाटीदार पिपरी थाना ऊन खरगोन

19. कल्लू बाई पति जोगिलाल पाटीदार नि पिपरी थाना ऊन खरगोन

20. पिंकी पति कालू वास्कले नि जरवाहा थाना ठीकरी बड़वानी

21.सुमित पिता कमल नि बोरखड़ थाना मनावर धार

22. अर्जुन नि जोटपुर थाना मनावर

Post a Comment

0 Comments