कुण्डलपुर की गौरव गाथा नाटक में अभिनय का जौहर
कांग्रेस सेवादल ने डॉ. हार्डीकर की जयंती मनाई..
दमोह।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ नारायणराव
सुब्बाराव हार्डीकर की 134वीं जयंती जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मनाई
गई जिसमें समस्त सेवादल के साथी तीनों विंगों के अध्यक्ष महिला एवं यंग
ब्रिगेड के साथियों की उपस्थिति रही इस अवसर पर सेवादल के साथियों द्वारा
वंदे मातरम, राष्ट्रगान एवं डॉ हार्डीकर के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत
सेवादल के अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ने डॉ हार्डीकर के जीवन परिचय पर प्रकाश
डालते हुए कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉक्टर हार्डीकर का जन्म 7
मई सन् 1889 को कर्नाटक के धनवाड़ जिले में हुआ था
1923 में इन्होंने सेवादल की स्थापना की तथा 1952 से 1962 तक हार्डीकर राज्यसभा के सदस्य रहे इनके द्वारा सेवादल को कांग्रेस के तीसरे नेत्र की संज्ञा मिली 1960 में उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया।। कार्यक्रम का संचालन सेवादल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष संदीप बरदिया ने किया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष पं. राजेश तिवारी, उपाध्यक्ष कमलेश उपाध्याय, डी पी पटेल, सेवादल महिला अध्यक्ष शशि चौधरी, रूबिया खान, जगन्नाथ सिंह, विजय मिश्रा, महादेव प्रसाद बडगैयां, पूरन सिंह, अजय जाटव, राजेंद्र दुबे, अमित बिदौलिया, राजकुमार श्रीवास्तव, बबलू भट्ट, अमित नामदेव, विक्की ठाकुर, कैलाश राय, अरविंद शुक्ला, ज्योति पटेल, ज्योति ठाकुर एवं समस्त कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही। अंत में महिलाओं को सेवादल के नियुक्ति पत्र कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश तिवारी द्वारा प्रदान किए गए।
विधायक ने किया सी.सी.रोड़ का लोकार्पण..
दमोह। विधानसभा क्षेत्र के
भ्रमण के दरम्यान मनका लकलका हिनौती ग्राम पंचायत का दौरा कर क्षेत्र की
समस्याओं से रूवरू होते हुए विधायक अजय टंडन ने कुछ समस्याओं का हक मौके पर
करते हुए कुछ प्रशासनिक स्तर पर हल करवाने का आश्वासन दिया। हिनौती रामगढ़
में सरपंच जनपद सदस्य एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में चबूतरा एवं सीसी
रोड़ का जो कि विधायक निधि से बनी थी का लोकार्पण किया गया वहीं मंदिर में
भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा की एवं भण्डारा कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति
दी।
उक्त अवसर पर विधायक अजय टंडन ने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहता है वह
क्षेत्र की जनता के सुख दुख में अधिक से अधिक भागीदारी करें और उनके
धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम में उनकी सहभागिता हो उसके बाद उनके द्वारा
लकलका ग्राम पंचायत का दौरा किया गया। उक्त अवसर पर उनके साथ कमलेश
उपाध्याय, अमर सिंह राजपूत, मुकेश जैन, देवी प्रसाद पांडे, जुगराज िंसंह,
अनिल जैन, अमर सिंह राजा पटना, वीरेन्द्र सिंह, लक्ष्मीचंद जैन सहित बड़ी
संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थिति रहीं।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक संपंन..
दमोह।
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा दमोह के जिला अध्यक्ष गणेश जाटव
के नेतृत्व में जबेरा मंडल, बनवार मंडल की कामकाजी बैठक संपन्न हुई जिसमें
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां एवं विधानसभा स्तर पर चुनाव संचालन
समिति गठित की गई साथ ही सभी मंडल के कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की गई एवं
बूथ विस्तार कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई।
कार्यक्रम में जिला
उपाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, गोपाल अहिरवार, सरपंच अजय चौधरी,
महामंत्री सुनील रोहित सोशल मीडिया प्रभारी महेंद्र अहीवाल, कोषाध्यक्ष
गुलशन जाटव, कार्यालय मंत्री देवेंद्र चौधरी साथ ही अनुसूचित जाति के
गणमान्य नागरिक और जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहीं।
0 Comments