Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

1200 का सिलेण्डर बिगाड़ रहा किचिन का बजट, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल का दमोह आगमन.. भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक 21मई को.. हिनौता हत्याकांड में निष्पक्ष जांच को लेकर ओबीसी एससी एसटी वर्ग ने सौपा ज्ञापन..

 1200 का सिलेण्डर बिगाड़ रहा किचिन का बजट-पटेल

 दमोह। पूर्व कमलनाथ की ऐतिहासिक नारी सम्मान योजना के प्रचार प्रसार को लेकर दौरा कर रही प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल का दमोह आगमन हुआ। जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन कि प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि शिवराज सरकार महिला मतदाताओ को एक तरफ लाढ़ली बहना के नाम पर 1000 रूपये दे रही है तो दूसरी तरफ 1200 रूपये का गैस सिलेण्डर देकर उनका किचन का बजट बिगाड़ रही है उन्होनें बताया कि मिशन 2023 विधानसभा का चुनावी शंखनाद करने राष्ट्रीय महासचिव 12 जून 2023 को जबलपुर आ रही है। विधायक अजय टंडन ने कहा कि मप्र की सम्मानीय जनता ने तो पिछली बार ही सरकार बना दी थी किंतु राजा महाराजाओ की कुंठित मानसिकता और अपने निजी स्वार्थो की खातिर चुनी हुई सरकार गिरवा दी थी अब यही जनता इन्हें इस बार सबक सिखायेगी। 

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि भाजपा राज में गरीबो को भारी भरकम बिल दिये जा रहे है जिसको लेकर कमलनाथ जी ने घोषणा की है कि 100 यूनिट बिजली बिल माफ दौ सौ यूनिट बिजली बिल हाफ किये जायेगे। प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री राजलक्ष्मी, जिला महिला कांग्रेस प्रभारी भावना रोहण, महिला उत्प्रीड़न की प्रदेश अध्यक्ष प्रभा सोहगौरा, आयोजक महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रजनी ठाकुर, जिला शहर अध्यक्ष मनु मिश्रा, संभागीय प्रवक्ता निधि श्रीवास्तव, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुषमा सिंह, सतीश जैन, लक्ष्मण सींग, मनीषा दुबे ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर नारी सम्मान योजना के तहत 60 वर्ष की महिला तक को 1500 रूपये प्रतिमाह दिये जायेगे जिसके फार्म आ चुके है प्रत्येक पंचायत वार्ड में घर घर जाकर फार्म भरवाये जायेगे। प्रभात मिश्रा, अमिता सिंह, संध्या नायक, गीता लोधी, कमला निषाद, किरण रैकवार, सविता पटेल, सरोज रैदास, अंजली राय, रूखसार, कुसुमरानी, कमलेश उपाध्याय ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह डीपी पटेल, अजय सरवरिया, अनिल जैन, विक्रम ठाकुर, भूपेन्द्र आजवानी, आशीष पटेल, मंजीत यादव, बसंत कुशवाहा, आयुष दुबे, अजय जाटव,  नौशाद खान सहित कांग्रेस पदाधिकारियो की उपस्थिति रहीं। 

 भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक 21मई को 

 दमोह। भारतीय जनता पार्टी की वृहद जिला कार्यसमिति की बैठक 21मई रविवार को दोपहर 1बजे जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई हैं। बैठक में वर्तमान में पार्टी द्वारा चल रहे अभियानों और कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की जाएगी। जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने बताया कि इस बैठक में वैश्विक नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर होने वाले कार्यक्रम की चर्चा होगी और इसके उपलक्ष्य में 30 मई से 30 जून तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष और संभागीय प्रभारी चौधरी मुकेश चतुर्वेदी, जिला प्रभारी डॉ अभिलाष पांडेय का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।  बैठक में सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, केबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री, जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्‍य, जिला विशेष आमंत्रित सदस्‍य, जिला स्‍थाई आमंत्रित सदस्‍य, प्रकोष्‍ठ और मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, प्रकोष्‍ठों के जिला संयोजक,  मोर्चा जिलाध्‍यक्ष महामंत्री,मंडल अध्‍यक्ष, जिला पंचायत सदस्‍य, नगर परिषद के अध्‍यक्ष, विशेष संपर्क अभियान की मंडल टोली के संयोजक एवं सह-संयोजक, विधानसभा के प्रभारी शामिल होंगे।

 हिनौता हत्याकांड में निष्पक्ष जांच को लेकर सौपा ज्ञापन
दमोह। ग्राम हिनौता में कुछ महीने पहले 2 बुजुर्ग लोगों की हत्या हुई थी। जिसमें लोधी समाज के 6 लोगों पर थ्प्त् दर्ज की गई थी। आज उसी हत्याकांड के सबंध में बड़ी संख्या में लोग ज्ञापन देने जिला मुख्यालय पहुंचे और कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर साब को ज्ञापन दिया। बड़ी संख्या में लोग तहसील ग्राउंड में एकत्रित हुए थे, जिसके बाद शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए ये लोग जिला मुख्यालय पहुंचे।

 रैली का नेतृत्व कर रहे जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह लोधी ने बताया कि हिनौता हत्याकांड में निष्पक्ष जांच को लेकर हम पहले भी ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, अगर इस बार भी निष्पक्ष जांच के आदेश नहीं होते तो दमोह का ऐलान करेगे, उन्होंने बताया कि हिनौता हत्याकांड में समाज के लोगों द्वारा ही लोगों की हत्या की गई है लेकिन फँसाया निर्दोष लोधीयों को जा रहा है। आज ज्ञापन पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक श्री बहादुर सिंह लोधी, उमराव सिंह लोधी, एड. नरेंद्र प्रताप सिंह, नवीन बौद्ध, संतोष अहिरवार, मिथिलेश कुर्मी एवं हिनौता हत्याकांड के झूठे आरोप में फंसाये गए लोधी परिवार के बच्चे, युवा एवं महिलाओं सहित जिले भर से आए ओबीसी एससी एसटी वर्ग के लोग सम्मिलित हुए।

Post a Comment

0 Comments