Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

चांद नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, चांद केवल रोशनी नहीं, खुशियां भी देता है.. ईद उल फितर की खुशियां लेकर 21 अप्रैल को आएगा चांद.. सूर्यास्त के बाद आकाश में क्षितिज से कुछ उपर रहेगा चंद्रमा.. सारिका घारू विज्ञान प्रसारक..

आदिकाल से कालगणना के लिये चुना है सूरज-चांद को
भोपाल/दिल्ली। विभिन्न धर्मो में आमतौर पर त्यौहारों के आयोजन की तिथि चंद्रमा, नक्षत्र या सूर्य की आकाश में स्थिति से निश्चित की जाती है । मुस्लिम धर्म में खुशियां मनाने वाला त्यौहार ईद उल फितर भी अमावस्या के बाद पश्चिम में सूर्य डूबने के बाद दिखने वाले हंसियाकार चंद्रमा के दीदार से जुड़ा है। इस बारे में खगोल वैज्ञानिक जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि भारत में चंद्रमा सूर्यास्त के बाद 21 अप्रैल को आकाश में क्षितिज से कुछ उपर रहेगा। पृथ्वी से लगभग 3 लाख 80 हजार 700 किमी दूर रहते हुये यह 1.6 प्रतिशत चमक के साथ पतले आकार में दिख रहा होगा । अगर बादल बाधा न बनें तो इसे देखा जा सकेगा ।
सारिका घारू ने विद्या विज्ञान कार्यक्रम में बताया कि खगोलविज्ञान के अनुसार चंद्रमा केा पृथ्वी से किसी एक स्थिति में देखने के बाद अगली बार वही स्थिति 29.5 दिन बाद आती है, इसे एक माह माना जाता है । जैसे अमावस्या के बाद पहला चांद दिखने के 29.5 दिन बाद उस तरह का चांद दिखेगा। अगर 12 महीने से इसे गुणा करा जाये तो साल 354 दिन का होगा । लेकिन पृथ्वी के सूर्य के चारों ओर घूमने से बना साल 365 दिनों का होता है। इस तरह इन दोनो गणनाओं में लगभग 11 दिन का अंतर रह जाता है। अगर इसका समायोजन न किया जाये तो हर साल कोई खास त्यौहार 11 दिन पहले आता जाता है।
सारिका ने बताया कि केवल चंद्र कैलेंडर का पालन किये जाने की मान्यता के कारण से लगभग 33 साल बाद लगभग उस ही दिनांक के आसपास त्यौहार की पुनरावृत्ति होती है । इस ही प्रक्रिया के अनुसार लगभग 33 साल बाद ईद पुनः मध्य अप्रैल में 17 अप्रैल 2056 को रहेगी। इसके पहले 16 अप्रेल 1991 को ईद मनाई गई थी। बीते तीन सालों में ईद-25 मई 2020, 14 मई 2021, 3 मई 2022
21 को सूर्यास्त के बाद कब तक दिख सकेगा चांद- भौगोलिक स्थिति के अनुसार सूर्यास्त के बाद दिखकर यह विभिन्न नगरों में यह अलग-अलग समय तक चांद को देखा जा सकेगा- यह समय चांद के अस्त होने का समय है। चांद तो सूर्यास्त के बाद लालिमा कम होते ही दिखने लगेगा ।
नगर चंद्रास्त का समय शाम..पटना 7-32, अंबिकापुर7-36, सिंगरौली 7-40, रीवा 7-46, जबलपुर 7-49 छिंदवाड़ा 7-52, इटारसी 7-57,  
नर्मदापुरम 7-58, भोपाल 8:00, बुरहानपुर 8-02, खरगौन 8-05, इंदौर 8-06, झाबुआ 8-11, जयपुर 8-13, नागौर 8-22 तक सूर्यास्त के बाद क दिख सकेगा चांद.. सारिका घारू @GharuSarika

Post a Comment

0 Comments