Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

स्थानांतरित कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य का.. महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया गया विदाई समारोह आयोजित, किया गया सम्मान.. इधर प्रचार रथ ने फिल्म प्रदर्शन के माध्यम से.. पटना रोंन और लखनी में योजनाओं की जानकारी प्रदान की..

 कलेक्टर श्री चैतन्य का विदाई समारोह आयोजित
दमोह। प्रशासनिक सेवाओं में स्थानांतरण एक अवश्यम्भावी प्रक्रिया है यहां कोई स्थायी नहीं होता परंतु कुछ लोग अपनी छाप लोगों के दिल मे छोड़ देते हैं कुछ इसी तरह का व्यक्तित्व कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्
एस कृष्ण य का लगभग 2 वर्ष के कार्यकाल दमोह में रहा सरल सहज  निष्पक्ष एवं बेदाग छवि से आपने सभी का दिल जीता यह बात जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा श्री एस कृष्ण चैतन्य की माता सुजाथा पिता एसएस रॉव पत्नी व्ही मेघना एवं इनकी बेटी वर्षिनी के सम्मान कार्यक्रम में सायं काल एक होटल में कही। कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा श्री चैतन्य एवं उनके परिवार को साल एव श्रीफल से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर श्री चैतन्य ने अपने 2 वर्ष के कार्यकाल में दमोह के अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि जिले में काम करते समय बहुत चुनौतियाँ एवं दबाब होते हैं और इस पद पर रहते हुए इसका सामना करना होता है दमोह में विभागों द्वारा मुझे बहुत सहयोग किया गया एवं कठिन परिस्थितियों में विभागों द्वारा अच्छा कार्य किया गया इस कार्य को आगे भी जारी रखें।
सम्मान समारोह के प्रथम चरण में श्री चैतन्य के माता.पिता एवं बेटी व पत्नी का स्वागत सहायक संचालक संजीव मिश्रा डीपीओ समस्त परियोजना अधिकारी प्रत्येक परियोजना से पर्यवेक्षकों श्रेयस रावत लोकेश मिश्रा पवन गर्ग सचिन गोस्वामी हजारी आदि द्वारा किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सीईओ का स्वागत जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया।
 

इस अवसर पर अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर के कार्यकाल पर अपने वक्तव्य रखे जिसमें पर्यवेक्षक नीति रजक जिला समन्वयक वीरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि बच्चों के क्षेत्र में काम करना मुश्किल था बड़ी चुनौती थीए खासकर  बाल विवाह पर लोगों की एवं अधिकारियों की स्वीकारोक्ति आपके कार्यकाल में अपार सफलता प्राप्त हुई ।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जिला जन संपर्क अधिकारी बाए ए कुरैशी सहायक संचालक संजीव मिश्रा डीपीओ प्रदीप राय अनिल जैन महिला बाल विकास विभाग द्वारा अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन विपिन चौबे एवं वीरेंद्र जैन द्वारा किया गया।

 फिल्म प्रदर्शन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दमोह। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रचार रथ जिले में अलग.अलग ग्राम पंचायतों में पहुंचकर फिल्म प्रदर्शन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रहा है।

इसी क्रम में आज यह प्रचार रथ ग्राम पंचायत पटना रोंन और लखनी ग्रामों में पहुंचकर गांव वालों को योजनाओं की जानकारी और विकास कार्यों का फिल्म प्रदर्शन के माध्यम से अवगत कराया गया दिखाया गया।

Post a Comment

0 Comments