वेयरहाउस में धान की बोरियों में रेत मामले में FIR
दमोह।
मप्र वेयरहाउस कारपोरेशन के चैयरमैन के गृह जिले में लाखों का धान रेत मिक्सिंग घोटाला कलेक्टर के निर्देश पर कराई गर्द जांच के बाद उजागर हुआ है। जबेरा जनपद क्षेत्र के नवज्योति वेयर हाउस कजई मानगढ़ में धान में रेत मिलाने का वीडियो
सामने आने के बाद कलेक्टर द्वारा दिए गए जांच कार्रवाई के निर्देश पर
आखिरकार आज जबेरा थाने में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सेम्पल से प्रथम
दृष्टिया प्रतीत होता है कि गोदाम में स्टॉक में कम पाई गयी धान की मात्रा
की पूर्ति के लिये गोदाम पर धान के बोरो का वजन बढ़ाने के उद्देश्य से धान
के बोरो में रेत मिलाई गयी। उपरोक्त कृत्य भारतीय दण्ड
संहिता की धारा 120बी, 272, 273, 409, 420 के तहत दण्डनीय है । प्रकरण में प्रथम दृष्टया गंभीर अनियमिततायें परिलक्षित होने से प्रकरण
में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना जबेरा में एफआईआर
दर्ज की गई।
इस प्रकार एम पी डब्ल्यू एल सी के शाखा प्रबंधक
आरएम. श्रीवास्तव, चौकीदार कम हेल्पर एम पी डब्ल्यू एल सी कर्मचारी
रेवालाल पटेल, नव ज्योति वेयर हाउस कजई मानगढ़ की प्रोप्राईटर मीनारानी राय
गोदाम मालिक प्रतिनिधि मौसम राय द्वारा खुर्द बुर्द की गयी 557.32 क्विटल
धान एवं 834 क्विटल (धान+रेत) को बोरी मे भरकर गोदाम में रखा गया। जिसकी कुल
राशि 28 लाख 38 हजार 292 रूपये वसूली योग्य है।
प्राप्त
जानकारी अनुसार नवज्योति वेयर हाउस कजई मानगढ़ में धान की बोरियो में रेत
मिलने के मामले में कलेक्टर के निर्देश पर गठित जांच दल द्वारा जिसमें जिला
प्रबंधक छगनलाल मुंगड़, एलएन राय (वरिष्ठ सहायक) MPSCSC, जीसी यादव
(लेखापाल), कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजेश पटैल द्वारा मौके पर पहुंच कर
जांच की गई। एमपी डब्ल्यू एलसी के शाखा प्रबंधक आर.एम श्रीवास्तव, चौकीदार
कम हेल्पर एम कर्मचारी रेवालाल पटेल, नव ज्योति वेयर हाउस कंजई मानगढ़ की
प्रोप्राईटर मीनारानी राय, गोदाम मालिक प्रतिनिधि मौसम राय, हम्माल मुकददम
मिलन चौधरी, हम्माल पल्लेदार गोलू चौधरी, अज्जू चौधरी, सतीष यादव के कथन
अनुसार एवं जाँच समय मौके पर गोदाम में रेत खाली वारदाने सिलाई में
प्रयुक्त किये जाने वाले धागे की पाईप, सिलाई के उघडे गये धागे, एवं फावडा
एवं स्टेक से सेंपल लिये गये। जबेरा से मयंक जैन की रिपोर्ट
0 Comments