Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

रीवा में प्रधनमंत्री की घोषणाओं में बीना कटनी रेलखंड की पुनः उपेक्षा.. रेल संघर्ष समिति ने प्रधानमंत्री के नाम पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपा.. इधर जबलपुर के रानीताल का नाम बदलकर परशुराम चौक किए जाने का विरोध.. गोंड समाज महासभा एवं जयस ने ज्ञापन सौंपा..

 रेल संघर्ष समिति ने पांच सूत्री मांगों को ज्ञापन सौपा..

 दमोह। रेल संघर्ष समिति द्वारा 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन स्टेशन मास्टर को माननीय प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री के नाम पर सौंपा गया। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा कल रीवा में सभा के दौरान मप्र में हुई घोषणाओं के संबंध में उपरोक्त ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से प्रांजल चौहान, सुरेंद्र छोटू दवे, राकेश जैन, संतोष रैकवार, अमृत चौरसिया किसान समिति के अनेक सदस्य शामिल रहे।
दमोह संसदीय क्षेत्र की रेल समस्याओं पर ध्यान आकर्षण करते हुए बताया गया कि रीवा में मान. प्रधानमंत्री महोदय ने बहुत सी बडी बडी घोषणाएं की एवम स्वीकृतियां दी है परन्तु बीना सागर कटनी रेलखंड एवं दमोह लोकसभा संसदीय क्षेत्र जो कि देश का अतिमहत्वपूर्ण रेलरूट है, उसके लिए आम बजट की तरह कोई भी घोषणा नही की गई।  जबकि 2014 में देश में हुए सत्ता परिवर्तन से बुंदेलखंड की आमजनता को काफी आशा थी, कि अब हमारे दिन भी फिरेंग, लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ। दमोह लोकसभा क्षेत्र की रेल समस्याओं से आमजनता लगातार हाल बेहाल परेशान है,पूरा देश आजादी के 75वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन दमोह क्षेत्र को पहले की रेल सेवाओ तक से लगातार बंचित कर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जो हमारे निर्वाचित जनप्रतिनिधि की अनदेखी व उपेक्षा की वजह से होना कहा जा सकता है।
                   
(1)- हमारी समिति भारत सरकार एवं केंद्रीय रेल मंत्रालय से विनम्र अनुरोध करती है कि कृपया इस रेल रूट से नागपुर के लिए प्रतिदिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की कृपा करें हमारी समिति का आग्रह है की जो भी ट्रेन नागपुर के लिए चलाई जाए वह सुबह 5:00 बजे नागपुर पहुंचे और वापसी में रात्रि 10:00 नागपुर से चले, दमोह रेल संघर्ष समिति का सुझाव है,कि बुंदेलखंड के बीना- कटनी रेल रुट से पिछले 2साल 10महीनों से बंद चल रही 12 ट्रेनों में 2 ट्रेनों को वाया जबलपुर-गोंदिया होते हुए, नागपुर तक आसानी से चलाया जा सकता है,जोकि इस प्रकार है- 19809/19810 जबलपुर-कोटा एक्सप्रेस एवं  04189/04190 जबलपुर-खजुराहो एक्सप्रेस।
(2)- मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड की जनता की मांग पर 4साल11माह पूर्व 17अप्रैल 2018 को तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्यूष गोयल जी द्वारा भोपाल में भारतीय रेलवे के सरकारी कार्यक्रम में वाया बीना,सागर,दमोह,कटनी रेल सेक्शन से होकर चलने वाली 22911 / 22912 हावड़ा - इंदौर क्षिप्रा सु.फा.एक्सप्रेस को नियमित करने की घोषणा की थी, जोकि मांग अबतक अधूरी है,हमारी समिति की मांग है, कि भारत सरकार अपनी ही सरकार के केंद्रीय मंत्री की मांग को पूरा करने की कृपा करे।
(3) - दमोह “A” क्लास माडल रेलवे स्टेशन पर न रूकने वाली,दमोह जिले एवम दमोह लोकसभा क्षेत्र की आमजनता को टाटा बाय बाय कहने वाली इन दोनों गाडियों के स्तपेज जल्द से जल्द किए जाए,जिनका विवरण इस प्रकार है:-12823/12824 दुर्ग-हज.निजामुद्दीन छतीसगढ़ सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस एवम 12549/12550 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस इन दोनो महत्त्वपूर्ण ट्रेनों का स्तापेज मध्यप्रदेश के अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी (मुडवारा), होते हुए दमोह में बिना रुके फिर सीधे सागर,झांसी , ग्वालियर होते हुए अपने गन्तव्य पहुचती है, दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस एवं दुर्ग-हज.निजामुद्दीन छतीसगढ़ सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस इन दोनों यात्री गाडियों के स्टापेज मध्यप्रदेश के सभी छोटे बड़े शहरों में है,जबकि दमोह “A” क्लास माडल रेलवे स्टेशन पर नही,जबकि दमोह मध्यप्रदेश का सबसे पुराना जिला एवं लोकसभा मुख्यालय है,आखिर क्यों ये दोनों ट्रेने दमोह की आम जनता को मुह चिडाती हुई निकल जाती है,इन दोनों ट्रेनों के दमोह रेलवे स्टेशन पर स्टापेज न होना दमोह जिले की स्वाभिमानी टिकिट लेकर चलने वाली आम जनता के सम्मान का सवाल है,बात दमोह जिले के सम्मान व स्वाभिमान की है,साथ ही निवेदन है,कि इन 2 अतिमहत्वपूर्ण ट्रेनों के दमोह Aक्लास मॉडल रेलवे स्टेशन पर स्टापेज करवाने की कृपा करें।
(4) - मार्च 2020 कोरोना काल से कटनी, दमोह, सागर, बीना, रेलमार्ग से गुजरने वाली 9 ट्रेनें अब भी बंद चल रही है,जोकि इस प्रकार है - 19809-19810 जबलपुर- कोटा एक्सप्रेस , 11701-11702 जबलपुर इंदौर त्रि-साप्ताहिक इंटरसिटी, 04189-04190 जबलपुर-खजुराहो त्रि-साप्ताहिक स्पेशल , 02883-02884 दुर्ग - हज.निजामुद्दीन त्रि-साप्ताहिक स्पेशल, 01707-01708 जबलपुर अटारी द्वि-साप्ताहिक, 09305-09306 इंदौर- पटना द्वि-साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस है,साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की विचारधारा पर चलने वाली 2 अंत्योदय साप्ताहिक ट्रेनें (सप्ताह में एक बार) भी बंद है,14719-20 बिलासपुर बीकानेर साप्ताहिक अन्त्योदय , 22895-96 दुर्ग फिरोजपुर  साप्ताहिक अन्त्योदय, 08061-62 शालीमार जयपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्स्प्रेस है,हमारी समिति का विनम्रतापूर्वक निवेदन है, कि -भारतीय रेलवे इन सभी 9 ट्रेनों को फिर से चलवाने की कृपा करे,क्योंकि देश के सभी रेल रूटों की सभी रेल गाड़ियां वापस पटरियों पर जनता के बीच लौट चुकी है,  जबकि बुंदेलखंड के सबसे महत्त्वपूर्ण कटनी- दमोह- सागर - बीना रेल रूट की ट्रेनें वापस नहीं चल पाई है।
(5) - 22161 / 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को भोपाल से आगे रानी कमलापति स्टेशन तक बड़ाने की कृपा करे।
गोंड समाज महासभा एवं जयस ने संयुक्त ज्ञापन सौंपा
दमोह। तेंदूखेड़ा तहसील परिसर में गोंड समाज महासभा हुई एकत्रित वही जयस के पदाधिकारी साथ शामिल हुए जयस और गोंड महासभा के संयुक्त तत्वधान में  SDM महोदय द्वारा के  मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील शाह ऐडाली ठाकुर ने बताया कि ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि गोंडवाना साम्राज्य की धरोहर जबलपुर रानी दुर्गावती की वीर गाथाओं का बखान करती है जिनके सम्मान में रानीताल चौक एवं रानीताल स्टेडियम प्रचलित है जिसका अनुचित स्थानीय नेताओं के वोट बैंक बनाने के कारण महापौर के माध्यम से रानीताल का नाम बदलकर परशुराम चौक किया जा रहा है। जो कि गोंडवाना गोंड आदिवासी समाज के इतिहास को दबाया जा रहा है मिटाया जा रहा है जिसके विरोध में संपूर्ण गोंड समाज महासभा एवं संपूर्ण आदिवासी समाज में रोष व्याप्त है जिसे रोकने और आपत्ति दर्ज कराने के संबंध में आज ज्ञापन सौंपा गया
 ज्ञापन कार्यक्रम में गोंड समाज महासभा के प्रदेश सह सचिव कौशल से पोर्ते प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ऐड़ाली और संभागीय अध्यक्ष ठाकुर लखन सिंह मरकाम अरविंद सिंह ने डाली देव सिंह भलावी जयस के प्रदेश संगठन मंत्री श्रीकांत पोर्ते सचिन सिंह, मोहन सिंह, वीरेंद्र दुबे, दसरथ धुर्वे, सुनील शाह ठाकुर अप सरपंच ग्राम पंचायत समदई आदि के साथ अनेकों सैकड़ों गोंड समाज महासभा संगठन के लोगों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments