तीन साल पूर्व अपहृत किशोरी हरियाणा से बरामद
दमोह। एसपी राकेश कुमार सिंह एवं एएसपी शिव कुमार के निर्देशन में एसडीओपी तेंदूखेड़ा के मार्ग दर्शन में चौकी इमलिया थाना तेजगढ़ पुलिस ने करीब तीन साल पहले अपह्रत किशोरी को हरियाणा से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त किशोरी अपने पति तथा बच्चें के साथ रह रही थी। जिसे कोर्ट में पेश किए जाने पर पति के साथ रहने सहमति पर मुक्त कर दिया गया।
फरियादी ने दिनांक 04 सितंबर 2020 को चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी मेरी लड़की जिसकी उम्र 17 साल 9 माह है घर से बिना बताए कहीं चली गई है। जिस पर चौकी इमलिया थाना तेजगढ़ में अपराध क्रमांक 308 20 धारा 363 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया। अपहर्ता की तलाश लगातार की गई दस्तयाब ना होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 3000 रूपए का इनाम घोषित किया गया था। जिस पर 24 अप्रैल 2023 को चौकी प्रभारी इमलिया आनंद कुमार के द्वारा महिला प्रधान आरक्षक समीम खान आरक्षक सुरेंद्र जोशी एवं साइबर सेल की मदद से अपहर्ता को गुड़गांव हरियाणा अपने पति एवं बच्ची 8 माह के साथ दस्तयाब कर आज दिनांक माननीय न्यायालय दमोह मैं धारा 164 जा फौ के कथन कराए गए। अपहर्ता 21 साल हो जाने से बाल कल्याण समिति दमोह के समक्ष पेश किया गया जो अपने पति के साथ रहना चाहती है बाद अपहर्ता को सुरक्षित अपने पति के साथ रवाना किया गया।
5 शाला प्रभारी, एक प्रधानाध्यापक, एक बीएसी निलंबित
दमोह। जांच समिति विकासखण्ड तेंदूखेड़ा द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर सामग्री क्रय प्रक्रिया में भण्डार क्रय एवं वित्तीय मैन्यूअल का पालन नहीं किए जाने का प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए कलेक्टर सह जिला मिशन संचालक मयंक अग्रवाल ने 05 शाला प्रभारी 01 प्रधाना ध्यापक एवं 01 बीएसी यथा शाला प्रभारी एकीकृत माध्यमिक शाला कुलुवा बैजनाथ अहिरवार शालाप्रभारी प्राथमिक शाला.सुनवाही विजय सिंह ठाकुर शालाप्रभारी प्राथमिक शाला.बुढै़ला लालसिंह यादव शाला प्रभारी प्राथमिक शाला.गुंहची अर्जुन सिंह ठाकुर प्रधानाध्यापक शास प्राथमिक शाला.तेजगढ़ देवीसिंह ठाकुर शाला प्रभारी शासकीय माध्यमिक शाला.दसोंदी माल प्रशांत निगम एवं बीएसी जनपद शिक्षा केंद्र.तेंदूखेड़ा वीरन लाल सोनी को निलम्बित कर दिया गया है।
ज्ञातव्य हैं समग्र शिक्षा योजना अंतर्गत राशि जारी करने की प्रक्रिया में राज्य शिक्षा केंद्र स्तर से परिवर्तन किया गया हैंए परिवर्तित वित्तीय व्यवस्था के अनुसार शासकीय शालाओं के बैंक खातों में शेष राशि को राज्य शिक्षा केंद्र के एसएनए अकाउंट में वापिस करने विभिन्न एजेंसियों के जीरो बैलेश के खाते खोले जाने तथा एजेंसियों के समस्त प्रकार के बैंक खातों को पीण्एफण्एमण्एसण् पोर्टल पर दर्ज करते हुए पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से ही व्यय किए जाने के निर्देश प्रसारित किए गए थे। इस हेतु शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं तथा बीआरसीसी कार्यालय के कार्यालयीन व्ययन हेतु जनपद शिक्षा केंद्रों में कार्यरत बीआरसीसी की व्यय सीमा 02 करोड़ रूपये निर्धारित की गयी थी।
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला स्तर से विभिन्न मदों; यथा.स्कूल कम्पोजिट ग्रांट स्पोर्ट्स ग्रांटए स्कूल सेफ्टी ग्रांट एसएमसीकी ट्रेनिंग मीडिया एक्टीविटी सेल्फ डिफेंस सीसीई एक्टीविटी प्रतिभा पर्व मूल्यांकन शाला निधि एक्सपेण्डीचर एडीशनल स्कूल रूम स्कूल बिल्डिंग मेजर रिपेयरिंग हेण्डवाश यूनिट टॉयलेट विद्युत अन्य सिविल वर्क एवं एसएमसी स्तर के अन्य व्यय में राशि व्यय करना थी।
विशाल मेगा मार्ट में फ़ूड प्रोडक्ट्स की जांच, सेंपलिंग
दमोह। कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एवं डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने दमोह शहर में पुराना थाना रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट का औचक निरीक्षण किया गया।
उक्त विशाल मेगा मार्ट शॉपिंग मॉल में संग्रहित फ़ूड प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता की परख हेतु फर्स्ट क्रॉप इमली ट्री एवं फुल ब्लूम कंपनी ब्रांड के सेवइयां शहद एवं सोया सॉस के नमूनें जांच हेतु लिए गए जिन्हें गुणवत्ता परीक्षण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान विशाल मेगा मार्ट में फ़ूड लाईसेंस की प्रति एवं फ़ूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगे हुए पाए गए। परिसर में पेस्ट कंट्रोल प्रबंधन सर्टिफिकेट पाया गया है। कार्यरत कर्मचारियों का वार्षिक मेडिकल परीक्षण सर्टिफिकेट मौके पर पाए गए हैं। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
0 Comments