भगवान महावीर जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली
दमोह। जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर अहिंसा परमो धर्म के साथ जियो और जीने दो का संदेश देने वाले भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव देश दुनिया के साथ दमोह जिला मुख्यालय तथा जिले के ग्रामीण कस्बाई क्षेत्रों में धार्मिक उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया इस अवसर पर श्रीजी की शोभायात्रा, अभिषेक पूजन एवं सेवाभावी आयोजनों में बड़ी संख्या में समाज जन शामिल हुए।
जिला मुख्यालय पर श्री महावीर स्वामी जन्मोत्सव समिति के
तत्वाधान में इस बार विशेष तैयारियां तथा गणाचार्य श्री विराग सागर जी के
शिष्य उपाध्याय श्री विश्रुत सागर जी एवं आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी के
शिष्य मुनि श्री आस्तिक सागर जी के ससंघ सानिध्य में धार्मिक उल्लास और
उमंग के साथ महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया गया।
प्रातः बेला में सिटीजन से श्री जी को चांदी के विमान में विराजित करके मुनि संघ के सानिध्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रावकजन शामिल हुए। समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा सजाई गई झांकियां शोभा यात्रा के दौरान आकर्षण का केंद्र रही। वही विभिन्न बैंड तथा दिव्य घोष धार्मिक उमंग तथा उत्साह को बढ़ाते नजर आए। पुराना थाना टॉकीज तिराहा सराफा घंटाघर राय चौराहा होते हुए नसिया जी के समीप कार्यक्रम स्थल पहुंची शोभा यात्रा का जगह जगह रंगोली सजाकर आरती करके स्वागत किया गया।
नसिया जी प्रांगण में श्री जी के अभिषेक शांतिधारा के पूर्व पूज्य उपाध्याय श्रीविश्रुत सागर जी एवं मुनि श्री आस्तिक सागर जी के प्रवचन का लाभ सभी को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयंत मलैया विधायक अजय टंडन सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ, पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंघई, जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई के अलावा समाज के गणमान्य जनों श्रीफल अर्पित करके मुनि श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक आशीष शास्त्री एवं नवीन निराला ने किया। कार्यक्रम पश्चात शोभा यात्रा वापस घंटाघर होते हुए नया बाजार से धगट चौराहा जैन धर्मशाला मार्ग से सिटी नल पहुंचकर संपन्न हुई। आयोजन की सफलता एवं सहयोग के लिए जन्म उत्सव समिति संयोजक विवेक राम जैन, सहयोगी मंटू लहरी, जीतू मलैया, लालू जैन, लकी गांगरा, रानू जैन सहित पूरी टीम ने सभी का आभार व्यक्त किया। अभिजीत/ आयुष जैन
विधायक अजय टंडन ने गौशाला व्यवस्थाएं देखी
दमोह।
विधायक अजय टंडन जी आज महावीर भगवान जन्म कल्याणक महोत्सव के शुभ अवसरपर श्री बड़े बाबा आचार्य विद्यासागर गौशाला जटा शंकर पहुँचे। जहा पर नरेंद्र
जैन शक्ति, एड.विजय जैन, मनीष मलैया, संदीप मोदी सराफ, डॉ. पी.के.जैन,
अखलेश जैन, सोनू सिंघई, एड.विकल्प जैन, वायनल चौधरी पंकज जैन, जीतू जैन ,
कुलदीप जैन के साथ गायो को चारा, दलिया और मिष्ठान खिलाया । विधायक जी ने जैन समाज द्वारा संचालित गौशाला की बहुत तारीफ की पशुओं की
सुरक्षा, देखरेख, चारे और भुसा का स्टॉक की व्यवस्था, आदि विषय को लेकर ।
साथ ही गौशाला समिति को 1 लाख रुपए देने की घोषणा भी अजय टंडन द्वारा की
गई। गौशाला समिति की ओर से नरेंद्र जैन शक्ति के द्वारा विधायक अजय टंडन जी
ने अपने अमूल्य समय में से महावीर जयंती पर गौशाला शाला में जो समय और दान
दिया उसके लिए आभार व्यक्त किया। गौशला से नरेंद्र जैन शक्ति
भक्तांबर एवं मंत्र चिकित्सा शिविर का
आयोजन
दमोह। महावीर जयंती के उपलक्ष में श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे
मंदिर जी में भक्तांबर एक मंत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन जैन मिलन नगर शाखा
के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य वक्ता श्रीमती एकता बजाज के द्वारा
भक्तांबर के विभिन्न कार्यों को मंत्र आराधना किस तरह से करनी है किस समय
करनी हैं कैसे करनी है जीवन में उसके क्या प्रभाव होंगे इसका विस्तृत रूप
में सभी को बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर
सिंघाई महामंत्री पदम चंद जी नेमचंद जी सराफ सोनू नेता विनय चौधरी मीनू
चौधरी की उपस्थिति रही मुख अतिथियों का सम्मान कार्यक्रम के संयोजक राजेश
हिनौती अरुण जैन मंत्री मुकेश जैन कोषाध्यक्ष दिनेश चौधरी जिनेंद्र उस्ताद
जवाहर जैन महेंद्र करुणा ने किया उपस्थित सभी जनों ने कार्यक्रम की भूरी
भूरी प्रशंसा की एवं समिति से निवेदन किया कि यह कार्यक्रम व्रत रूप में
आगे किया जाना चाहिए जिससे समाज के लोगों को लाभ प्राप्त हो सके। इस
अवसर पर नन्हे मंदिर प्रबंध कारिणी समिति ने पूज्य साधु संघ की जंगल
व्यवस्था में अपनी सहभागिता दर्ज करने वाले युवा आनंद जैन राजेंद्र जैन
अमोल सुशील पर्व अनमोल अंकित आदि का सम्मान किया गया जब भी साधु संत नन्हे
मंदिर जी में पधार ते हैं तो यह युवा वर्ग जंगल व्यवस्था में पूज्य मुनि
श्री के साथ अपनी सहभागिता दर्ज करते हैं। जैन धर्मशाला से राजेश जैन हिनोतीकुंडलपुर में भगवान महावीर जयंती धूमधाम से मनाई
दमोह।
सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान
श्री महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े उत्साह एवं धूमधाम से
मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई। प्रातः भक्तांमर
महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन ,विधान संपन्न
हुआ । श्री जी का पालना झूलाया गया । दोपहर में वर्धमान सरोवर स्थित शिखर
मंदिर से श्री जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो कुंडलपुर ग्राम में
भ्रमण करती हुई स्थानीय विद्या भवन पहुंची जहां पर श्री जी का अभिषेक,
शांतिधारा ,पूजन संपन्न हुआ। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में ब्रह्मचारी
भैया, बहन, महिला, पुरुष, युवा वर्ग, कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी पदाधिकारी
सम्मिलित थे। जगह-जगह श्री जी की आरती उतारी गई एवं शोभा यात्रा का स्वागत
किया गया। इस अवसर पर सोधर्मेंद्र बनकर प्रथम कलश एवं शांति धारा करने का
सौभाग्य चंद्र कुमार सराफ अध्यक्ष कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी, द्वितीय कलश
एवं शांति धारा करने का सौभाग्य ब्रह्मचारिणी मधु दीदी नीलू दीदी परिवार
जन ,तृतीय कलश राजकुमार नन्ना दमोह, चतुर्थ कलश हेमचंद नन्ना कुंडलपुर
, फूलमाल डॉ संतोष जैन उदासीन आश्रम कुंडलपुर, ज्ञानमाल गोकल चंद जैन
कुंडलपुर, ब्रह्मचारिणी बबली दीदी साधना दीदी डालचंद बड़कुल आदि ।आरती करने
का सौभाग्य रमेश गोयल पथरिया उपाध्यक्ष कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी को प्राप्त
हुआ। कुंडलपुर से जयकुमार जलज
तेंदूखेड़ा में महावीर जयंती पर भव्य शोभा यात्रा..
दमोह।
तेंदूखेड़ा में महावीर स्वामी का जन्मोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। सुबह
से सकल जैन समाज के लोग नगर भगवान पाषर््वनाथ जिनालय एवं भगवान शांतिनाथ
जिनालय में एकत्रित होकर भगवान महावीर जी का शांतिधारा, अभिषेक, पूजन-अर्चन
किया गया। इसके बाद आर्यिकां पवित्रमति माता जी के सानिध्य में भगवान
श्रीजी की पालकी सजा कर एवं वाहनो में आकर्षक झांकियां सजा कर बड़ी धूम धाम
से बैंड बाजों, डीजें के साथ भगवान महावीर जी की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा
यात्रा में माताएं, बहिने, बच्चे, बूढ़े सभी भगवान महावीर के जयकारे लगाते
हुए चल रहे थें। साथ ही जगह जगह जैन परिवार द्वारा अपने अपने घरों के सामने
रंगोलिया सजा कर भगवान महावीर स्वामी की आरती उतार कर पूजन अर्चन किया।
शोभायात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए शांति नाथ जैन मंदिर पहुची जहां पर
विधिवत पूजन किया गया। इसके बाद पुनः शोभा यात्रा मंदिर जी पहुंची जहां पर
अभिषेक पूजन किया गया। इसके बाद मंदिर जी के सभा हाल में आर्यिका मा
पवित्र मति माता जी के प्रवचनो में धर्म की प्राभावना बडाते हुए युवाओ को
मिलकर भगवान का स्वाध्याय करने के लिए कहां गया। इसके बाद 108 कलषो से
भगवान महावीर जी का अभिषेक किया गया साथ ही शांतिधारा की गई।
संध्या काल में दीपो से भगवान महावीर जी की महा आरती की गई। भगवान का पालना भी झुलाया गया। साथ ही अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
आज महावीर जयंती पर तेंदूखेड़ा तारादेही में पूर्व सांसद चंद्रभान भैया जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह पूर्व राज्य मंत्री दशरथ सिंह सांसद प्रतिनिधि मूरत सिंह सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही। इस के बाद पूर्व सांसद चंद्रभान भैया पहुंचे ग्राम तारादेही खमरिया में चल रही भागवत महापुराण में सम्मिलित हो कर धर्म लाभ अर्जित किया।
तेंदूखेड़ा से विशाल रजक
जबेरा में भगवान महावीर जयंती धूमधाम से मनाई
दमोह।
विश्व में अहिंसा का संदेश देने वाले,जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर, भगवान
महावीर स्वामी का जन्म उत्सव जयंती जबेरा नगर में बड़ी ही धूमधाम व उत्साह
के साथ मनाई गई। महावीर जयंती के एक दिन पूर्व युवाओं द्वारा अहिंसा बाइक
रैली नगर भ्रमण हेतु निकाली।वहीं सोमवार को महावीर जयंती के सु अवसर पर
सुबह प्रभात फेरी गाजे बाजे के साथ निकालने उपरांत श्री पार्श्वनाथ दिगंबर
जैन मन्दिर में शांति धारा, श्री वर्धमान विधान का आयोजन किया गया। वहीं
दोपहर में नगर में भव्य श्री जी की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें पालकी में
श्री जी को विराजमान कर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा श्रीफल अर्पित कर घर
घर आरती की। यह शोभायात्रा जैन मंदिर जबेरा से पुराना बाजार, नया बाजार
,श्रीराम चौराहा, महावीर चौक होते हुए बस स्टैंड, कॉलेज परिसर तक पहुंची।
शोभायात्रा के नगर भ्रमण उपरांत पुन मन्दिर में अभिषेक,शांतिधारा का
धर्मलाभ श्रद्धालुओं ने लिया। महावीर जयंती पर सभी
घरों में रंगोली व मंदिर जी में आकर्षक साज-सज्जा देखने योग्य थी ।युवाओं ब
पाठशाला परिवार की दीदियों द्वारा उत्साह पूर्वक जमकर नृत्य किया। इसके
उपरांत शाम को महा आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
महावीर जयंती पर्व पर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा मांग की गई थी कि विश्व
को अहिंसा का संदेश देने वाले भगवान महावीर स्वामी के जन्म उत्सव पर ग्राम
में मीट मार्केट बंद रखा जावे। जिस को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी
इंद्रा सिंह,प्रधान आरक्षक सतीश नामदेव ब समस्त स्टाफ के द्वारा ग्राम में
मीट दुकानों को बंद करवाया गया व लोगो को अहिंसा का संदेश दिया। शोभायात्रा
में सकल दिगंबर जैन समाज सहित अनेकांत विधा पाठशाला परिवार ब बड़ी संख्या
में युवाओं की उपस्थिति रही। शोभायात्रा को व्यवस्थित बनाने पर्याप्त पुलिस
बल की उपस्थिति होने से यातायात व्यवस्था भी अच्छी रही। जबेरा से मयंक जैन
सिग्रामपुर में महावीर जयंती धूमधाम से मनाई गई
दमोह। सिंग्रामपुर में जैन समुदाय द्वारा सोमवार को भगवान महावीर जयंती
ग्राम में धूमधाम से मनाई गई। सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली गई 9 बजे शोभा
यात्रा श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर से गाजे बाजे भक्ति उत्साह के माहौल
में निकाली गई घर-घर में भगवान महावीर की भक्ति उत्साह माहौल के बीच घर
घर-घर रंगोली सजाई गई मंदिर प्रांगण में श्री जी का अभिषेक शांतिधारा पूजन
पाठ का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ पाठशाला की बहनों द्वारा बच्चों को
पुरस्कार वितरित किए गए वह शाम को मंदिर जी मैं आरती प्रवचन बच्चों द्वारा
अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों को लेकर अभी से तैयारियां शुरू
हो गई हैं समाज के लोगों ने भगवान महावीर की प्रतिमा को सजाकर शहर में
शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र
रही। शोभा यात्रा के चलते पुलिस प्रशासन के द्वारा चौकी प्रभारी आर एस
रिछारिया शोभायात्रा के आगे आगे चल रहे थे शोभायात्रा शांति पूर्ण
व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सेवाभावी पूर्ण
सहयोग प्रदान किया गया जैन समाज के लोगों के द्वारा पुलिस प्रशासन के इस
सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सिंग्रामपुर से निवेश जैन
पथरिया में 25 जिन प्रतिमाओं का अभिषेक व रथयात्रा
पथरिया। जैन धर्म के चौबीसवे तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मजयंती के पावन अवसर पर नगर गौरव गणाचार्य श्री108 विराग सागर जी के ससंघ सानिध्य में श्री1008 अतिशय क्षेत्र पारस नाथ जैन बड़ा मंदिर जी मे प्रातःकाल की मंगलबेला में पहली बार एक साथ 25 जिनबिम्बो का अभिषेक एवं शान्तिधारा का पावन सौभाग्य भक्तों को प्राप्त हुआ।
आचार्य श्री के मुखारबिंद से शांतिधारा का पाठ कराया गया। ततपश्चात विशाल वाहन रैली का आयोजन की नवयुवकों द्वारा किया गया।जिओ और जीने दो के उद्घोष के साथ सेंकडो युवा मोटरसाइकिल से चल रहे थे जिसमें सबसे आंगे डीजे की आवाज से भक्त थिरकते नजर आए।
सोमबार को दोपहर 1 बजे से श्रीजी की शोभायात्रा रथ एवं विमान में विराजमान भगवान को भक्त अत्यंत हर्ष भाव से कंधों पर विराजित करके सभी प्रमुख मार्गों से गल्ला बाजार झंडा चौक पहुँची जहाँ भगवान के अभिषेक, शांतिधारा, शास्त्र भेंट का सौभाग्य भक्तों को प्राप्त हुआ साथ ही गणनी आर्यिका विशिष्ट श्री माता का 25 वा रजत दीक्षा दिवस भी मनाया गया। बडे मंदिर से रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं महाआरती, पालना झुलाने का भी आयोजन है।
पथरिया से रोहित जैन
0 Comments