Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

बुंदेली दमोह महोत्सव में स्वर श्री, वाद्य श्री, नृत्य श्री, कौन है दमदार के ऑडिशन 23 एवं 24 अप्रैल को.. श्री शिव हनुमान मंदिर को मिला सेफ भोग प्रमाण पत्र.. कचौरा फल सब्जी मार्केट को ईट राइट फ्रूट्स एंड वेजिटेबल मार्केट प्रमाण पत्र..

 बुंदेली दमोह महोत्सव में स्वर श्री, वाद्य श्री, नृत्य श्री, कौन है दमदार के ऑडिशन 23 एवं 24 अप्रैल को

दमोह। बुंदेली गौरव न्यास द्वारा 28 अप्रैल से 7 मई तक आयोजित होने जा रहे बुंदेली दमोह महोत्सव में होने जा रही नृत्यश्री प्रतियोगिता, कौन है दमदार का ऑडिशन 23 अप्रैल को एवं स्वर श्री वाद्य श्री प्रतियोगिता के ऑडिशन 24 अप्रैल को स्थानीय जे. एल. वर्मा लॉ कॉलेज में लिए जाएंगे। नृत्यश्री प्रतियोगिता के संयोजक दिनेश प्यासी ने बताया कि नृत्यश्री प्रतियोगिता, कौन है दमदार के ऑडिशन 23 अप्रैल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे। स्वर श्री प्रतियोगिता के संयोजक पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी ने बताया कि स्वर श्री एवं वाद्य श्री प्रतियोगिताओं के ऑडिशन 24 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक जे एल वर्मा लॉ कॉलेज में लिए जाएंगे। सभी प्रतियोगिताओं में तीन आयु वर्ग पहला 5 वर्ष से 10 वर्ष तक, दूसरा 11 वर्ष से 16 वर्ष तक एवं तीसरा 17 वर्ष से किसी भी आयु तक के प्रतिभागी ऑडिशन में भाग ले सकते हैं। 
जो भी इच्छुक प्रतिभागी हो वह समिति से संपर्क कर आवेदन कर सकता है। श्री तिवारी ने बतायाकि लॉ कॉलेज में प्रतिभागी को 24 अप्रैल की सुबह 10 बजे आना होगा। ऑडिशन दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इसका ध्यान रखना होगा कि प्रतिभागी पूर्ण अनुशासन में रहेंगे। ऑडिशन में निर्णायकों द्वारा प्रतिभागी का चयन कर, सूची जारी की जाएगी। जिसकी सूचना प्रतिभागी को मोबाइल पर मैसेज कर या फोन कर दी जाएगी।  कोतवाली के सामने तहसील ग्राउंड पर स्वर श्री का पहला राउंड 29 अप्रैल को होगा। 01 मई को दूसरा राउंड, 03 मई को तीसरा राउंड, 05 मई को सेमीफाइनल व 07 मई को फाइनल राउंड व सभी विजेताओं को पुरुस्कार वितरण होगा। सभी प्रतिभागियों को निर्धारित तिथि पर शाम 5.30 से 6 बजे के बीच मेला ग्राउंड पर स्टेज के पास उपस्थित होना अनिवार्य होगा। देर से आने पर उसे प्रतियोगिता में शामिल किया जाना संभव नहीं होगा। निर्णायकों का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा। अंतिम फैसला सिर्फ बुंदेली गौरव न्यास के पास रहेगा।
श्री शिव हनुमान मंदिर को सेफ भोग प्रमाण पत्र
दमोह। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ;एफएसएसएआई के प्रोजेक्ट सेफ भोग का मुख्य उद्देश्य भारत में विभिन्न धार्मिक तीर्थ स्थलों पूजा स्थलों पर शुद्ध एवं सुरक्षित प्रसाद एवं भोजन श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराना है। ;भोग ;ब्लिसफुल एंड ह्यजीनिक ऑफरिंग टू गॉड अर्थात ष्ईश्वर के लिए आनंदमय एवं स्वच्छ अर्पण है। इसके तहत सभी पूजा स्थलों में वितरित होने वाला प्रसाद एवं भोजन तथा उसके समीप खाद्य प्रतिष्ठानों को फ़ूड सेफ्टी के तहत फ़ूड लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होता है। इन स्थानों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न प्रावधानों का पालन करना आवश्यक है। दमोह जिले में स्थित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर शुद्ध एवं सुरक्षित प्रसाद एवं भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं नोडल अधिकारी ईट राइट चैलेंज फेज.2 राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में दमोह शहर के जेल रोड स्थित श्री शिव हनुमान मंदिर को सेफ भोग प्रमाणन हेतु चयनित किया गया था।
इसी तारतम्य में एफएसएसएआई ने केंद्रीय ऑडिटर की प्रस्तुत ऑडिट रिपोर्ट अनुसार श्री शिव हनुमान मंदिर को सेफ भोग प्रमाणपत्र जारी किया है। उक्त प्रमाण पत्र 27 मार्च 2025 की अवधि तक वैध रहेगा। इसके पूर्व वर्ष 2020 में कुंडलपुर स्थित श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र मंदिर की भोजनशाला को सेफ भोग प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है।
आम उपभोक्ताओं को स्वच्छ एवं फ्रेश सब्जी एवं फल सुव्यवस्थित बाज़ार के माध्यम से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एफएसएसएआई ने ईट राइट फ्रूट एंड वेजिटेबल मार्केट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। उक्त  फ्रूट्स एंड वेजिटेबल मार्केट प्रोजेक्ट हेतु कचौरा शॉपिंग सेंटर स्थित फ्रूटस एंड वेजिटेबल मार्केट को चयनित किया गया था। एफएसएसएआई ने केंद्रीय ऑडिटर की प्रस्तुत ऑडिट रिपोर्ट अनुसार कचौरा शॉपिंग सेंटर स्थित फ्रूट्स एंड वेजिटेबल मार्केट को ईट राइट फ्रूट्स एंड वेजिटेबल मार्केट प्रमाणपत्र जारी किया है। उक्त प्रमाण पत्र की सर्टिफिकेशन प्रक्रिया में ऑडिटिंग पार्टनर हलाल शरीयत इस्लामिक लॉ बोर्ड ट्रेनिंग पार्टनर एरोमा शिक्षा एवं सेवा समिति एवं इम्प्लीमेंटेशन पार्टनर फ़ूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन दमोह मध्यप्रदेश हैं। उक्त प्रमाण पत्र 15 फरवरी 2025 की अवधि तक वैध रहेगा।

Post a Comment

0 Comments