Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

माइसेम फैक्ट्री सयंत्र में लाखो का गांजा स्वाहा.. भारत सरकार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एवं नारकोटिक्स विंग पुलिस मुख्यालय के आदेश पर.. 227 किलो से अधिक मादक पदार्थ विनष्टीकरण की कार्यवाही तकनीकी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में..

227 किलो मादक पदार्थ विनष्टीकरण की कार्यवाही

दमोह। भारत सरकार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा जारी स्टेंडिंग आदेश एवं वित मंत्रालय राजस्व विभाग द्वारा रुल्स एवं नोटिफिकेशन 10 मई 2007 के अंतर्गत धारा 4.1 के अनुसार तथा नारकोटिक्स विंग पुलिस मुख्यालय के आदेश पर मादक पदार्थों के विनष्टीकरण हेतु सागर रेंज एवं छतरपुर रेंज की गठित ड्रग विनष्टिकरण समिति द्वारा पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, सागर श्री प्रमोद वर्मा के निर्देशानुसार मादक पदार्थ विनष्टीकरण की कार्यवाही की गई।
एन.डी.पी.एस. एक्ट अंतर्गत पंजीबद्ध प्रकरणों में जप्त अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 227 किलो 520 ग्राम का विनष्टीकरण तकनीकी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदूषण संबंधी सावधानियों के तहत दिनाँक 26.04.2023 को मायसेम सीमेंट फैक्ट्री नरसिंहगढ़ जिला दमोह में किया गया। 
 इस अवसर पर इस विनष्टीकरण समिति के अध्यक्ष पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर/ सागर रेंज श्री ललित शाक्यवार, ड्रग विनष्टीकरण समिति के सदस्य पुलिस अधीक्षक दमोह श्री राकेश कुमार सिंह, सदस्य पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी सदस्य पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना, सीनियर एफ.एस.एल. अधिकारी जिला टीकमगढ़ श्री प्रदीप यादव एवं श्रीमती सीमा सोनी, जूनियर साइंटिस्ट अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सागर उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments