Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दिल्ली में पढाई कर रहे बिहार के छात्रों का भविष्य अधर में.. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले पढ़ाई करने वाले छात्रों में आक्रोष.. पांच सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर गए DRCC कर्मी.. अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर..

DRCC के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर..

दिल्ली/ रोहतास ( सासाराम)। बिहार में पांच सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर गए DRCC कर्मी अब अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। रोहतास जिलाध्यक्ष राधेकृष्ण ने बताया की सरकार और विभाग द्वारा कर्मियों की कोई सुध अभी तक नहीं लिए जाने के कारण अब राज्य भर के सभी कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को विवश हैं।
विगत चार दिनों से राज्यभर मे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना का कार्य ठप है। योजनाओं का लाभ लेने जिले भर से आये छात्र छात्राएं कार्यालय से परेशान होकर लौट रहें हैं । क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने आये छात्र राहुल ने बताया की वे दिल्ली में पढाई करते हैं होली की छुट्टी में घर आये थे, क्रेडिट कार्ड योजना से 4 लाख के लोन की आशा से एडमिशन कराया था, रविवार को उनकी दिल्ली की ट्रेन है, समय पर फीस नहीं दी तो पढ़ाई छुट जायेगी। संयोजक सोनी कुमारी ने कहा कि हमारी मांगे जायज हैं 3 महीने पूर्व भी वार्ता के लिए बुलाया गया था, हमारी मांगों के समर्थन में विभागीय पत्र और अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया जो हमने विभाग को उपलब्ध कराया, फिर भी विभाग उदासीन बना रहा और उनके तानाशाही रवैये को देखते हुए हम हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं।
मांगों के बारे में पूछे जाने पर श्री केशव कन्हैया ने बताया की उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा प्रभावी करने का आदेश 2018 मे सरकार ने दिया है लेकिन विभाग द्वारा टाल-मटोल किया जा रहा है  लागू करने के लिए एक अन्य आंतरिक समिति का गठन किया गया। हमारा चयन बेल्ट्रोंन से किया गया है हमारे साथ चयनित कर्मी अन्य विभागों मे दुगना वेतन प्राप्त कर रहे हैं। जबकि हम गृह जिले से 200-300 किलोमीटर दूर जाकर काम कर रहे हैं। साथ ही हमारे 1महीने का वेतन भी सुरक्षित राशि के रूप मे विभाग द्वारा रखा गया है ऐसा किसी अन्य विभाग मे नहीं है।  विभाग द्वारा हड़ताल खतम करवाने के लिए सभी जिलापधिकारियों को पत्र लिखा गया है लेकिन कर्मियों से  हड़ताल खत्म करने के लिए कोई पहल नहीं की गयी है। सिंगल विंडो ओपरेटर रंजीत कुमार शर्मा ने कहा की विभाग जबतक लिखित आश्वासन नहीं देती तब तक पीछे नहीं हटेगे।

Post a Comment

0 Comments