भाजपा 1164 बूथ समितियों को कर रही अपडेट..
दमोह। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में बूथ विस्तारक अभियान 2.0 चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में भाजपा दमोह द्वारा भी निरंतर अभियान के संदर्भ में बूथ स्तर तक बैठक की जा रही है आकांक्षी दमोह विधानसभा प्रभारी संजय नगाइच, जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, दमोह विधानसभा प्रभारी संजय सेन, बांदकपुर मंडल प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार ने बांदकपुर मंडल के बूथ क्रमांक 182 एवं ग्राम के बूथ क्रमांक 204 में बूथ विस्तारक अभियान 2.0 संबंधी बैठक में सम्मिलित हुए
पुरानी पेंशन की बहाली की जाये- अजय टंडन
भोपाल/दमोह। विधानसभा बजट
सत्र में दमोह विधायक अजय टंडन ने जिले से संबंधित समस्याओं सहित 1 अप्रैल
2004 से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से प्रश्न पूछा
कि तत्संबंध में प्रदेश सरकार नें क्या कार्यवाही की जिस संबंध में बताया
गया। इस प्रकार की कोई कार्ययोजना सरकार के पास नहीं है विधायक के साथ नेता
प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह लहार, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एवं साथी
विधायकों ने भी उक्त मॉंग को उठाते हुए कहा कि अन्य राज्यों की तरह
मध्यप्रदेश में पेंशन बहाली की जाये।
इसी तरह करीब 500 परिवारों को जोड़ने
वाली पानी की टंकी निर्माणाधीन होकर शोपीस बनकर खड़ी है किन्तु सिविल वार्ड
5,6,9 एवं उनसे सटे ग्रामीण अंचलों को पेयजल सुविधा का अब तक लाभ नहीं मिल
पाया है उसके तार्किक कारण क्या है वह शीध्रता से बताये जाये संबंधित
अधिकारियों से जबभी पूछा जाता है कि पानी कब सप्लाई होगा तब उनका यही कहना
होता है कि तकनीकी कमियों के चलते टंकी की टेस्टिंग होना है। पानी की टंकी
से पेयजल व्यवस्था शुरू नहीं हो पाई तो वह जल्द ही वहॉं के रहवासियों के
साथ आंदोलन को बाध्य होगें।
0 Comments