Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

माँ कर्मा देवी जयंती समारोह के लिए अवकाश मांगने वाले शिक्षक को BRC ने मूर्ख बताया..! अब शिक्षक के सम्मान में साहू समाज मैदान में.. शिक्षक को अपमानित करने वाले BRC के खिलाफ कार्यवाही को लेकर CM के नाम ज्ञापन..

 शिक्षक को अपमानित करने पर BRC के खिलाफ ज्ञापन

दमोह। साहू समाज एकता जिंदाबाद, हटा बीआरसी तेरी तानाशाही नही चलेगी, शिक्षक के सम्मान में साहू समाज मैदान में जैसे नारो के साथ हटा एसडीएम कार्यालय में साहू समाज के द्वारा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। साहू समाज हटा के लोगो ने  नायक तिगड्डा स्थित देव श्री कौशलाधीश सरकार साहू समाज मंदिर में एकत्रित होकर पैदल रैली निकाल कर हटा एसडीएम कार्यालय में बाबू प्रमोद श्रीवास्तव के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया।

 हुए बताया कि साहू समाज की आराध्य भक्त प्रवर माँ कर्मा देवी जयंती समारोह के दिन शासकीय शिक्षक राजेश साहू द्वारा सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के उद्देश्य से जनशिक्षा केंद्र के व्हाटसअप ग्रुप में पर अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र डाला था। जिसमे हटा बीआरसी ने दोपहर करीब 1 बजे अपने फोन से शिक्षक के फोन पर काल करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर कहा गया कि अरे मूर्ख परीक्षा चल रही है और तुम्हे छुट्टी चाहिए है, जबकि हकीकत है कि शिक्षक राजेश साहू की किसी भी परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी नही लगी थी। 

समाज की आराध्य माँ कर्मा देवी के प्रति धार्मिक भावनाएं रखने वाले एवं समाज मे प्रतिष्ठा रखने वाले शासकीय राजेश साहू स्वयं को अपमानित महसूस कर रहे है, वही समाज में एवं बच्चो को शिक्षा देने वाले होनहार शिक्षक के साथ बीआरसी हटा के द्वारा किये गए इस तरह के बर्ताव से सकल साहू समाज मे रोष व्याप्त है और ज्ञापन के माध्यम से हटा बीआरसी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने उपरांत दमोह जिला अध्यक्ष हरिशंकर साहू ने बताया कि अगर तीन दिन में आवश्यक कार्यवाही नही की जाती है तो सकल साहू समाज उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होगी। रनेह साहू समाज अध्यक्ष श्याम नायक ने बताया कि भक्त प्रवर माँ कर्मा देवी जयंती के अवसर पर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने की बात पर शिक्षक को मूर्ख कहने से संपूर्ण समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है, हम सभी बीआरसी हटा पर कार्यवाही की मांग करते है। 

जिला महामंत्री कमलेश नायक, हिनोता साहू समाज अध्यक्ष अन्नू अनिल साहू ने बताया कि बीआरसी की इस तरह की अभद्रता बर्दास्त नही की जाएगी एवं कार्यवाही न होने तक हम सभी शांत नही होंगे, यहाँ यह भी बताया गया कि बीआरसी हटा के द्वारा अन्य शिक्षकों के साथ भी इसी तरह अभद्रता की जाती है। सौंपे गए ज्ञापन के दौरान वरिष्ठ लक्ष्मण साहू गैरिज वाले, मुखिया हरिशंकर नायक, नर्मद साहू, उमेश साहू शिक्षक, हरि साहू शिक्षक, विनोद साहू हिनोता, महेंद्र साहू, गजेंद्र महाजन, गुड्डा भाटिया, पन्नालाल साहू, राजू साहू, पप्पू साहू, प्रेमलाल पप्पू साहू हिंडोरिया, पुष्पेंद्र साहू, कमलेश पंडा, राजेश साहू शिक्षक, चंद्रभान साहू, महेंद्र साहू, सुनील साहू, गोपाल साहू, अनिल साहू, बालमुकुंद साहू, पंकज साहू, केके साहू, अखिलेश साहू, मनोज साहू, बल्लू साहू, अशोक साहू, छोटू पंडा, सौरभ साहू, रोहित साहू, राहुल साहू, सचिन साहू, जगदीश साहू, मुकेश साहू, महेश साहू, बाबू साहू, रवि साहू, घनश्याम साहू, गोपाल साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जनों की मौजूदगी रही।

Post a Comment

0 Comments