Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

होली के पहले जबलपुर से दमोह जिले में शराब तस्करी का पर्दाफाश.. सफेद कार में भरकर लाई गई लाल व सफेद शराब को तेंदूखेड़ा पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा.. जबलपुर निवासी दो आरोपियों से जब्त शराब की कीमत 82500 रुपए आंकी गई..

 जबलपुर से कार से दमोह हो रही थी अवैध शराब सप्लाई

 दमोह। आज तेंदूखेड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं पुलिस ने आज एक कार पकड़ी हैं जिसमे अबैध शराब भरी हुई थी पुलिस ने घेराबंदी करके कार पकड़ी जिसमे दो आरोपी मौके पर मिले बाद में पुलिस ने कार और अबैध शराब थाने लाकर जंप्त की  पूरी कार्यवाही दमोह पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सीग और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार के निर्देश और तेन्दूखेड़ा एस डी ओ पी डी एस ठाकुर के मार्गदर्शन में हुई हैं      

अबैध शराब जो तेन्दूखेड़ा पुलिस ने पकड़ी हैं वह जबलपुर जिले से तेन्दूखेड़ा थाने अंतर्गत खमरिया ग्राम आ रही थी जिसकी सूचना मुखबिर से तेन्दूखेड़ा एस डी ओ पी को मिली थी और उन्होंने तेन्दूखेड़ा पुलिस को जानकारी देते हुये घेराबंदी करके शराब जंप्त करने के निर्देश दिये थे पुलिस ने यहाँ अबैध शराब खमरिया ग्राम में एक सफेद कार से जंप्त की हैं जिसमे भरकर आरोपी जबलपुर से यह शराब तेन्दूखेड़ा लाये थे फिर खमरिया ले जा रहे थे।

जंप्त अबैध शराब के साथ मे आज तेंदुखेडॉ एस डी ओ पी डी एस ठाकुर ने जानकारी देते हुये बताया कि होली के चलते यह शराब जबलपुर से तेन्दूखेड़ा थाने के ग्राम खमरिया लगाई जा रही थी जिसकी सूचना मिलते ही दमोह पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जानकारी फि गई और उन्ही के निर्देश मिलने के बाद कार का पीछा किया गया तो कार तेन्दूखेड़ा नगर से दस किलोमीटर दूर खमरिया ग्राम में पुलिस ने पकड़ लिया मौके से दो आरोपी मिले जबकि तीसरा फरार हो गया हैं जिसकी तालाब जारी हैं  कार में तेरह पेटी लाल मसाला शराब और पाँच पेटी सफेद शराब भरी हुई थी जिसकी कीमत 82500 रुपया हैं ।कार्यवाही में उपनिरीक्षक सिलास कुमार उपनिरीक्षक महेश विश्कर्मा आरक्षक सुरेश कुशवाहा आरक्षक रजीत राणा  कमल लोधी सुरेश लोधी का विशेष योगदान रहा जंप्त अबैध शराब को लेकर तेन्दूखेड़ा टी आई बी एल चौधरी ने बताया कि अबैध शराब को सूचना चार बजे के लग्भग मिली थी कार को घेराबन्दी करके पकड़ा गया हैं जिसमे भरी अबैध शराब 157 लीटर नापी गई हैं जिसमें 112 लीटर लाल मसाला और 45 लीटर सफेद है मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया गया हैं जिनमे दो मौके से पकड़े गये हैं पकडे गये आरोपीयो में अंकित सोनकर उम्र 26 वर्ष पंकज शर्मा उम्र 28 वर्ष ये दोनों आरोपी जबलपुर बेलबाग थाने के निवासी हैं जो शराब की तस्करी करके हैं और आज जबलपुर से अबैध शराब लेकर तेंदूखेड़ा होकर खमरिया जा रहे थे जिनको खमरिया में घेराबंदी करके पकड़ा है यह पूरी कार्यवाही दमोह पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार के निर्देश तेन्दूखेड़ा एस डी ओ पी डी एस ठाकुर के मार्गदर्शन में की गई है।

विशाल रजक की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments