Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

भाजपा ने पूर्वोत्तर राज्यों में जीत का जश्न मनाया, बूथ विस्तारक अभियान कार्यशाला संपन्न.. कांग्रेस के वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष का आगमन आज.. नलकूप खनन पर से रोक हटाने किसानों के साथ सिद्धार्थ मलैया के नेतृत्व में ज्ञापन..

भाजपा ने पूर्वोत्तर राज्यों में जीत का जश्न मनाया..

दमोह।  त्रिपुरा, नागालैंड विधानसभाओं के चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक सफलता पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला भाजपा कार्यालय से घंटाघर तक जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी ने विजय जुलूस निकाला और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही मिष्ठान वितरण किया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री रामेश्वर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष संजय सेन, अमित बजाज, जिला कार्यालय मंत्री रामलाल उपाध्याय, जिला मंत्री संजय यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार, सह प्रभारी महेंद्र जैन, शिव शंकर पटेल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भरत यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शिखा जैन, जुगल अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष पवन तिवारी, कृष्णा राज,  देवल कोरी, अनुपम सोनी, मोंटी रैकवार, श्याम विश्वकर्मा, श्याम दुबे, इंद्रकुमार चौराहा, कौशलेंद्र पांडे, लक्ष्मी तिवारी, रिंकू गोस्वामी, संदीप शर्मा, प्रिंस जैन, कार्तिक शेलार, महेंद्र राठौर, अनुराधा गोस्वामी, रश्मि चौबे  मनीष असाटी, ललित गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ने जश्न मनाया।

भाजपा बूथ विस्तारक अभियान की कार्यशाला संपन्न..  दमोह भारतीय जनता पार्टी बूथ विस्तारक द्वितीय अभियान की जिला पदाधिकारियों की कार्यशाला जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें बूथ विस्तारक अभियान 2.0 के जिला प्रभारी गोपाल पटेल के द्वारा शक्तिकेंद्र और बूथ को लेकर संगठनात्मक संरचना की जानकारी दी। 

जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह ने आगामी कार्यक्रम जो जिले के सभी मंडलों, शक्तिकेंद्र और  बूथ पर आयोजित किए जानें के सम्बन्ध में जानकारी दी साथ ही उन्होंने मण्डल पदाधिकारियों की कार्यशाला, शक्तिकेंद्र की समीक्षा बैठक, बूथ केंद्र की समीक्षा बैठक, 26 मार्च को मन की बात कार्यक्रम और 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस को गरिमापूर्ण रूप से मनाए जानें की जानकारी प्रदान की। इस कार्यशाला में जिला महामंत्री सतीश तिवारी, रामेश्वर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष बृज भूषण गर्ग, रूपेश सेन, चंदभान पटेल, अमित बजाज, जिला मंत्री वर्षा रैकवार, अर्चना जैन, संजय यादव, जिला कार्यालय मंत्री राम लाल उपाध्याय, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार, सह प्रभारी महेन्द्र जैन, शिव शंकर कुशवाहा, आई टी संयोजक रिंकू गोस्वामी, सोशल मीडिया संयोजक संदीप शर्मा की उपस्थिति रही। 

वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष का आगमन आज
दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने जिले के समस्त ब्लाक अध्यक्षो, वरिष्ठ पदाधिकारियों, मोर्चा संगठनां, प्रकोष्ठों, मंडलम सेक्टर के अध्यक्षो से अनुरोध किया है कि वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एसपीएस तिवारी का आज 3 मार्च को दमोह आगमन हो रहा है वह दोपहर 3 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक को विधायक अजय टंडन के मुख्य आतिथ्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेगें। बैठक में समस्त कांग्रेसजनों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है।

 नलकूप खनन पर से रोक हटाने किसानों साथ ज्ञापन

दमोह सिद्धार्थ मलैया के नेतृत्व में जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों के कृषकों द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें नलकूप खनन संबंधित रोक आदेश को निरस्त करने एवं नलकूप खनन की अनुमति प्रदान करने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने जिले के तेंदूखेड़ा, जबेरा, बटियागढ़, पथरिया, पटेरा, हटा, मडियादो, रजपुरा, नरसिंहगढ़, खड़ेरी, जेरठ एवं ग्रामीण अंचलों के किसान साथ रहे। सिद्धार्थ मलैया ने बताया कि इस वर्ष क्षेत्र में औसत वर्षा होने के कारण फसलों को सिंचाई की आवश्यकता है जिन कृषकों के खेतों में पूर्व से सिंचाई स्त्रोत नहीं है, उन्हें अपने खेतों में नवीन नलकूप खनन कराना अति आवश्यक है। किंतु जिला प्रशासन द्वारा नवीन नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगाया है। नवीन नलकूप खनन की अनुमति हेतु संबंधित क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अधिकृत अवश्य किया है किंतु किसी भी कृषक को उनके द्वारा अनुमति प्रदान नहीं की जा रही है।
 ऐसी स्थिति में जिन कृषकों को अपने खेतों में नवीन नलकूप उत्खनन कर फसलों की सिंचाई करना है, नहीं कर पा रहे है। सिंचाई न कर पाने से फसलें सूख रही है एवं उनको आर्थिक नुकसान हो रहा है। अतएव हम सभी कृषकों को नलकूप खनन की आवश्यकता को देखते हुए प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक निरस्त कर उन्हें नवीन नलकूप खनन की अनुमति प्रदान की जावें ताकि ऐसे सभी कृषकों को राहत मिल सके। क्योंकि सीमांत किसान जिनकी दो से 3 एकड़ तक कृषि भूमि है और यही समय है जब वह अपने खेतों में मशीनों के माध्यम से नलकूप खनन कर सकते हैं उनको यही समय मिलता है जब खेतों में फसलें नहीं लगी रहती साथ ही जिन किसानों के 100 मीटर के दायरे में कपिलधारा कूप है उन्हें भी अनुमति नहीं मिलती इसलिए उनके लिए नलकूप की अनुमति आवश्यक है क्योंकि उन्हें किसी भी प्रकार की सब्सिडी भी नहीं दी जा रही।
जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों के किसानों में जगदीश पटेल, बलराम यादव, साहब सिंह, जयपाल यादव सरपंच, इरफान खान, रमेश यादव, पवन साहू, छोटू पटेल, कमलेश, प्रशांत जैन, गोविंद मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, बस्सु विश्वकर्मा, नीरज चौबे, अभिषेक व्यास, पुन्नी जैन, संजू रावत, लक्ष्मण पटेल, भुजबल लंबरदार, संतु रावत, राजा बिदौल्या, मुरारी चौरसिया, रणवीर सहित अनेक किसानों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments